/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/23/v6wNiNQLPEk5aOXaxHmN.jpg)
Zomato News : ब्रोकरेज का कहना है कि हालांकि फूड डिलीवरी में मंदी ने चौंकाया, लेकिन मार्जिन में बढ़ोतरी पॉजिटिव रही. (Reuters)
Zomato Stock Price : कमजोर नतीजों का असर आज न्यू एज स्टॉक जोमैटो (Zomato) के शेयरों पर दिख रहा है. आज जोमैटो का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा टूटकर 220 रुपये पर आ गया है और यह सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. ब्लिंकिट के स्वामित्व वाली फूड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जोमैटो का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 57.2 फीसदी घटकर 59 करोड़ रुपये रह गया है. जिसके बाद से निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस की शेयर में निवेश को लेकर राय मिली जुली है.
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने जोमैटो के स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है और 1 साल के लिए टारगेट प्राइस 320 रुपये दिया है. यह करंट प्राइस से करीब 45 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि हालांकि फूड डिलीवरी में मंदी ने चौंकाया, लेकिन मार्जिन में बढ़ोतरी पॉजिटिव रही. ब्लिंकिट की ग्रोथ ने हायर साइड पर सरप्राइज किया है. ब्रोकरेज के अनुसार इस क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण मार्जिन में मामूली गिरावट की भी उम्मीद थी. कुल मिलाकर, जोमैटो के नतीजे बेहतर रहे हैं. ब्रोकरेज के अनुसार जोमैटो पर हमारा अर्निंग अनुमान, प्राइस टारगेट और रेटिंग आंशिक रूप से कंज्यूमर स्पेंडिंग, फूड प्राइस इनफ्लेशन, कंज्यूमर अपटेक, सरकारी कानून, प्रतिस्पर्धी और मैनेजमेंट एक्शन के स्तर पर निर्भर हैं.
Laxmi Dental की शेयर बाजार में मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर निवेशकों को मिल गया 23% रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी
ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने जोमैटो के शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 130 रुपये कर दिया है, जो करंट प्राइस से 40 फीसदी कम है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम जोमैटो को एक एफिशिएंट क्यू-कॉम और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म मानते हैं, लेकिन शेयरों के लिए हमें मार्जिन आफ सेफ्टी सीमित दिखाई देता है.
विजिबल अल्फा कंसेसस से ब्लिंकिट GOV के FY25-28e में 3.5 गुना बढ़ने (लगभग US$11bn तक) का अनुमान है, साथ ही एडजस्टेड EBITDA मार्जिन (% GOV) में -1.3% (अभी) से 3.5% तक विस्तार होने का अनुमान है. बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर, हम विशेष रूप से इस मार्जिन एक्सपेंशन एजम्पशन के लिए महत्वपूर्ण डाउनसाइड रिस्क को चिह्नित करना जारी रखते हैं, जबकि निगेटिव मार्जिन के लंबी अवधि तक बने रहने की गुंजाइश भी दिख रही है.
ब्रोकरेज हाउस BofA
ब्रोकरेज हाउस BofA ने जोमैटो पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 375 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस से करीब 70 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हायर नियर टर्म लॉस की कीमत पर फ्रंट लोडिंग ग्रोथ है. ब्लिंकिट के ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करने से EBITDA/प्रॉफिटेबिलिटी में कमी आई है. ब्लिंकिट में डिमांड और एग्जीक्यूशन मजबूत बना हुआ है. जबकि क्विक-कॉमर्स बिजनेस में पहले कदम उठाने वाले लाभ के रूप में फेवरेबल रिस्क-रिवार्ड पर स्टॉक खरीदा जा सकता है.
ब्रोकरेज हाउस Nomura
ब्रोकरेज हाउस Nomura ने जोमैटो के स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को घटाकर 290 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्विक कॉमर्स में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, लेकिन जोमैटो टॉप 2 प्लेयर्स में शामिल होने की स्थिति में है. फूड डिलीवरी बिजनेस सुस्त है, लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार ने सरप्राइज किया है. मजबूत एग्जीक्यूशन और बैलेंस शीट ब्लिंकिट के पक्ष में महत्वपूर्ण पॉजिटिव फैक्टर हैं. इसके अलावा Bernstein ने जोमैटो पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 310 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि Jefferies ने जोमैटो पर Hold रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 255 रुपये कर दिया है.
जोमैटो के कैसे रहे नतीजे
ब्लिंकिट के स्वामित्व वाली फूड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जोमैटो का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 57.2 फीसदी घटकर 59 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5,405 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 3,288 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल खर्च 2023-24 की इसी अवधि के 3,383 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,533 करोड़ रुपये हो गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)