/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/cpdr2FWHjWDVXzxYoCTZ.jpg)
Multibagger Stocks : स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के एलान के बाद अब जिन निवेशकों के पास शेयर हैं, उन्हें 1 के बदले 10 शेयर मिलेंगे. (Freepik)
Bajaj Finance Triple Surprise : बजाज फाइनेंस ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए बड़ा एलान करते हुए ट्रिपल सरपा्रइज दिया है. देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने अपने तिमाही नतीजों के साथ ही स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का डबल तोहफा दिया है. वहीं हर शेयर पर 56 रुपये डिविडेंड का भी फायदा निवेशकों को मिलेगा. स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के एलान के बाद अब जिन निवेशकों के पास शेयर हैं, उन्हें 1 के बदले 10 शेयर मिलेंगे.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है. तो यह संभव होगा 1:2 स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस इश्यू के कॉम्बिनेशन से. यानी एक तरह से इस मल्टीबैगर स्टॉक को पोर्टफोलियों में रखने वालों के लिए बिग सरप्राइज है. स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट अलग से घोषित की जाएगी.
बजाज फाइनेंस का ने क्या किया एलान?
स्टॉक स्प्लिट : बजाज फाइनेंस का एक शेयर, जिसका मौजूदा फेस वैल्यू 2 रुपये है, उसे 1:2 के रेश्यो में विभाजित किया जाएगा. यानी यह 1 रुपये के दो शेयरों में बदल जाएगा.
बोनस इश्यू : स्टॉक स्प्लिट के बाद हर एक शेयर पर चार बोनस शेयर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि आज के 1 शेयर के बदले निवेशकों को कुल 10 शेयर मिलेंगे (2 पोस्ट-स्प्लिट शेयर और 8 बोनस शेयर).
1 शेयर के बदले कैसे मिलेंगे 10
यह शेयर का गणित होगा स्टॉक स्प्लिट + बोनस. स्टॉक स्प्लिट (शेयरों का विभाजन) के बाद, जिसके पास एक शेयर है उसे एक और शेयर मिलेगा, जिससे उसके पास कुल 2 शेयर हो जाएंगे.
बोनस शेयर जारी होने के बाद, जिसके पास एक शेयर है उसे 4 और शेयर मिलेंगे. इसलिए, जिसके पास स्टॉक स्प्लिट के बाद 2 शेयर हैं, उसे 8 और शेयर मिलेंगे.
कुल मिलाकर, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर मिलने के बाद, जिसके पास पहले एक शेयर था, उसे कंपनी में 10 शेयर मिलेंगे.
56 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी फायदा
बजाज फाइनेंस ने 12 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल इंटरिम डिविडेंड का भी एलान किया है, जिसका भुगतान 26 मई 2025 के आसपास किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने 44 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है, जिसका भुगतान 28 जुलाई 2025 तक किए जाने का प्रस्ता है. इस तरह से निवेशकों को 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए, हर शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड दिया जाए. इस तरह से, कंपनी कुल मिलाकर 3,480 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटेगी.
Also Read : EPS : हर महीने आपका भी कटता है PF, तुरंत कैलकुलेट करें अपनी पेंशन
मल्टीबैगर रहा है ये स्टॉक
बजाज फाइनेंस का स्टॉक लंबे समय से निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसने 10 साल में 35 फीसदी CAGR रिटर्न और 5 साल में 30 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. 5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 272 फीसदी है.
कंपनी का मार्केट कैप 5,36,573 करोड़ रुपये है. स्टॉक का करंट प्राइस 8,634 रुपये (Bajaj Finance Stock Price) है. जबकि 1 साल का हाई और लो 9,710 रुपये और 6,376 रुपये है. स्टॉक का P/E 32.2, बुक वैल्यू 1,556 रुपये, डिविडेंड यील्ड 0.51%, ROCE 11.3%, ROE 19.2% और फेस वैल्यू 2 रुपये है. (सोर्स : स्क्रीनर डॉट कॉम)