/financial-express-hindi/media/media_files/oIvKnweFG1xaAxVzTEEx.jpg)
Bajaj Housing Finance GMP : ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है, जिससे लिस्टिंग पर ही पैसा तकरीबन डबल होने के संकेत हैं. (Pixabay)
Bajaj Housing Finance IPO Day Subscription : देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के IPO को आज दूसरे दिन 10 सितंबर को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक 5.70 गुना या 570 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है, जिससे लिस्टिंग पर ही पैसा तकरीबन डबल होने के संकेत मिल रहे हैं. इस आईपीओ को ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट से भी अच्छी रेटिंग मिली है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 11 सितंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 6560 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये/शेयर तय किया है. आईपीओ में 3560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और 3000 करोड़ रुपये का ओएफएस (OFS) है. कंपनी का शेयर 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
Bajaj Housing Finance : सब्सक्रिप्शन स्टेटस
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ दूसरे दिन 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक 5.60 गुना भर चुका है. आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है औरी यह अबतक 2.77 गुना भरा है. जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 83 फीसदी भरा है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 13.79 गुना भरा है. कर्मचारियों के कोटे को 'पोस्ट ऑफर पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल' का 5% (अधिकतम) रखा गया है. यह हिस्सा अबतक 8.12 गुना भरा है.
GMP 86% पहुंचा
Bajaj Housing Finance को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के लिहाज से 86 फीसदी प्रीमियम है. यह संकेत देता है कि शेयर की लिस्टिंग 86 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.
देवेन चोकसी रिसर्च : Subscribe
ब्रोकरेज हाउस देवेन चोकसी रिसर्च ने आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार अपर प्राइस बैंड पर बजाज हाउसिंग फाइनेंसका प्राइस-टू-बुक वैल्यू मल्टीपल 30 जून, 2024 तक आईपीओ के बाद बुक वैल्यू 21.9 रुपये प्रति शेयर के लिए 3.2x है, जो पियर्स की तुलना में उचित है. इंडस्ट्री के लिए एवरेज प्राइस -टु-बुक वैल्यू 3.0x है. कंपनी के पर्याप्त ब्रांड इक्विटी, रणनीतिक बिजनेस एक्सपेंशन प्लान, व्यापक जियोग्राफिक कवरेज और एडवांस टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण ब्रोकरेज हाउस कंपनी के आउटलुक पर पॉजिटिव है. ब्रोकरेज के अनुसार इन फैक्टर से परिचालन दक्षता में सुधार और बेहतर एसेट क्वालिटी द्वारा समर्थित अनुकूल क्रेडिट लागत बनाए रखने की उम्मीद है.
बीपी इक्विटीज : Subscribe
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार कंपनी ने डायरेक्ट होम लोन ओरिजिनेशन को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट समूह में एवरेज टिकट साइज बढ़ाने पर रणनीतिक जोर देकर मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. इन प्रोडक्ट ने हाल के कुछ साल में ओपेक्स/एसेट रेश्यो में सुधार में योगदान दिया है. इसके अलावा, एयूएम और प्रोडक्ट मिक्स में रणनीतिक बदलाव ने पोर्टफोलियो प्रसार पर बढ़ती फंडिंग कास्ट के प्रतिकूल प्रभावों को कम कर दिया है. वित्त वर्ष 2024 के बुक वैल्यू के आधार पर अपर प्राइस बैंड पर इश्यू 3.8x के पी/बीवी पर वैल्यूड है, जो फेयर दिख रहा है. इसलिए एक मजबूत क्रेडिट अंडरराइटिंग प्रक्रिया और रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के आधार पर आईपीओ सब्सक्राइब कर सकते हैं.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)