scorecardresearch

PN Gadgil Jewellers IPO : ज्वैलरी कंपनी का स्टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह

PN Gadgil Jewellers : पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड (PN Gadgil IPO) का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 12 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. 17 सितंबर को शेयर की लिस्टिंग होनी है.

PN Gadgil Jewellers : पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड (PN Gadgil IPO) का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 12 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. 17 सितंबर को शेयर की लिस्टिंग होनी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Canara HSBC Life IPO, Canara HSBC Life IPO Price Band, Canara HSBC Life IPO GMP

IPO News : पीएन गाडगिल के आईपीओ को ग्रे मार्केट में क्रेज है. अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 240 रुपये के प्रीमियम (50%) पर है. (Freepik)

PN Gadgil Jewellers IPO Review : पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड (PN Gadgil Jewellers) का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 12 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 456 से 480 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने की है. आईपीओ में 13 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 17 सितंबर को शेयर की लिस्टिंग होनी है. 

ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम 

कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 240 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 480 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 50 फीसदी है. यानी कंपनी का स्टॉक 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. 

Advertisment

Vodafone Idea Alert : वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में 81% गिरावट का अनुमान, नया टागेट 2.5 रुपये, क्या आपने किया है निवेश

केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज : Subscribe

ब्रोकरेज हाउस केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज ने पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की महाराष्ट्र में 38 स्टोर्स के साथ मजबूत प्रेजेंस है. कंपनी 38,000 से अधिक एसकेयू के साथ एक बड़ी इन्वेंट्री का भी दावा करती है. कंपनी की अगले 2 साल में महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने की योजना है, इसके बाद पड़ोसी राज्यों में विस्तार किया जाएगा. 6 से साल  में 120 स्टोर तक पहुंचने का लक्ष्य है.

पीएन गाडगिल का पी/ई रेश्‍यो 22.23 गुना और पी/बी रेश्‍यो 10.60 गुना है, जो पियर्स की तुलना में बेहतर वैल्‍युएशन दिखाता है. Ebitda वित्त वर्ष 2022 में 141.98 करोड़ रुपये से लगभग डबल होकर वित्त वर्ष 2024 में 277.42 करोड़ रुपये हो गया है, जो कंपनी की क्षमता को दर्शाता है. कंपनी अपने ऑपरेशन को प्रॉफिटेबिलिटी के साथ बढ़ा रही है. 

Bajaj Housing Finance : लिस्टिंग पर 80% रिटर्न के संकेत, 70 रुपये का है शेयर, IPO पर ब्रोकरेज सब्सक्राइब रेटिंग

SBI सिक्‍योरिटीज : Subscribe

ब्रोकरेज हाउस SBI सिक्‍योरिटीज ने पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पीएन गाडगिल पोस्‍ट इश्‍यू कैपिटल पर अपर प्राइस बैंड के आधार पर वित्त वर्ष 2024 के पी/ई मल्‍टीपल 42.2 गुना पर वैल्‍यूड है. कंपनी महाराष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ते संगठित ज्वैलर्स में से एक है और 'पीएन गाडगिल' ब्रांड की विरासत के तहत काम करती है. कंपनी का रेवेन्‍यू, Ebitda और PAT में 54.6 फीसदी, 55.5 फीसदी और 49.0 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ है. कंपनी को आईपीओ से मिलने वाली रकम से कर्ज चुकाने के बाद फाइनेंस कास्‍ट से 31 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है और वह FY25 और FY26 में 12 नए स्टोर खोलने के लिए 393 करोड़ रुपये का उपयोग करने की योजना बना रही है. कंपनी ज्‍वैलरी मार्केट की ग्रोथ ट्रेंड को भी कैपिटलाइज करने के लिए तैयार है.

Mutual Fund Star : म्यूचुअल फंड का उभरता सितारा, Bajaj Finserv Flexi Cap Fund ने 1 साल में दिया 45% रिटर्न, सुपरहिट रहा NFO

IPO के बारे में 

आईपीओ का साइज 1100 करोड़ रुपये है. इसमें 850 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 250 करोड़ रुपये के ओएफएस के तहत 52 लाख शेयर बेचे जाएंगे. आईपीओ में 31 शेयरों का एक लॉट है. रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,880 रुपये निवेश करने होंगे. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. पीएम गाडगिल ज्वेलर्स कंपनी कई तरह की ज्वैलरी में डील करती है. इनमें गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम, डायमंड प्रमुख हैं. इसे पीएनजी (PNG) ब्रांड से जानते हैं. 

Mutual Fund SIP : हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, 10000 मंथली एसआईपी को बनाया 1 करोड़, 15 साल में 20 से 22% सालाना ग्रोथ

किसके लिए कितना रिजर्व

पीएम गाडगिल ज्वेलर्स के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी कोटा रिजर्व है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नए स्टोर शुरू करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 Ipo