scorecardresearch

Bajaj Housing Finance का स्टॉक लिस्टिंग पर डबल करेगा पैसा! रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के बाद 107% हुआ GMP, चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Bajaj Housing Finance IPO : देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO ट्रेंडिंग है. इस आईपीओ को अमाउंट के मामले में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है.

Bajaj Housing Finance IPO : देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO ट्रेंडिंग है. इस आईपीओ को अमाउंट के मामले में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market

IPO : बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का साइज 6560 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशकों ने 3,23,790.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई. (Pixabay)

Bajaj Housing Finance Share Allotment Today : देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का IPO ट्रेंडिंग है. इस आईपीओ को अमाउंट के मामले में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ प्राइस को भी पार कर गया है. अब यह शेयर 16 सितंबर को स्टॉक मार्केट में बंपर लिस्टिंग करने को तैयार है. फिलहाल आज आईपीओ में पैसा लगाने वालों को शेयर अलॉट होंगे. आप बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से आसानी से शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक​ कर सकते हैं. 

Shree Tirupati Balajee : श्री तिरुपति बालाजी का स्टॉक आईपीओ प्राइस से 18% मजबूत, डेब्यू पर निवेशकों को किया खुश

GMP : 107%

Advertisment

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 75 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के लिहाज से 107% प्रीमियम है. यह स्टॉक 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. 

रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन अमाउंट 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का साइज 6560 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशकों ने 3,23,790.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई. यानी इसे 686,000,009 शेयरों के बदले 46,25,57,71,082 शेयरों के लिएउ बोलियां मिली थीं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 11 सितंबर तक खुला रहेगा.

यह आईपीओ ओवरआल 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 222.05 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 43.98 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.14 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.13 गुना और अन्य के लिए रिजर्व हिस्सा 18.54 गुना भरा है.

IPO : Bajaj Housing vs PN Gadgil vs Kross, एक के बाद एक 5 स्टॉक होंगे लिस्ट, 93% तक मिल सकता है रिटर्न

Share Allotment चेक: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Bajaj Housing Finance डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लॉन्च, 1000 रुपये से कर सकेंगे निवेश, पोर्टफोलियो में होंगे टॉप स्टॉक

Share Allotment चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से

KFin Technologies इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.

इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://kosmic.kfintech.com/ipostatus
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Bajaj Housing Finance टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

Ipo Bajaj Housing Finance IPO