scorecardresearch

NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लॉन्च, 1000 रुपये से कर सकेंगे निवेश, पोर्टफोलियो में होंगे टॉप स्टॉक

Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजर, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपना NFO निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है.

Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजर, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपना NFO निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
idfc first bank, idfc first bank stock price, buy idfc first bank stock, idfc first bank share price, stocks below rs 100, best stock to buy under rs 100

New Fund Offer : इस NFO में कम से कम 1000 रुपये की राशि के साथ और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. (Pixabay)

Nippon India Mutual Fund NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजर, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (NAM इंडिया) ने अपना न्यू ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. इस नई स्कीम का नाम निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund) है. यह एनएफओ 11 सितंबर से 25 सितंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा.

टॉप प्रदर्शन वाले स्टॉक में निवेश

यह फंड एक ओपेन एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स की ट्रैकिंग करेगा. निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड का लक्ष्य भारत की ग्रोथ क्षमता को अनलॉक करना है. साथ ही इस इनोवेटिव फंड का लक्ष्य निफ्टी 500 इंडेक्स से टॉप प्रदर्शन करने वाले 50 शेयरों में निवेश कर निवेशकों के लिए हाई रिटर्न जेनरेट करना है.

Advertisment

Mutual Fund Return : स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर देने वाले 5 बैंकिंग फंड, 10 साल में 5 गुना बढ़ा पैसा, SIP में 15 से 18% सालाना ग्रोथ

Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund की खासियत  

· पैसिव मैनेजमेंट : फंड का इन्वेस्टमेंट अप्रोच निफ्टी 500 मोमेंटम 50 टीआरआई के प्रदर्शन को दोहराने के लिए डिजाइन किया गया है.

· डाइवर्सिफिकेशन : यह फंड डाइवर्सिफिकेशन बेनेफिट प्रदान करते हुए, निफ्टी 500 इंडेक्स से मार्केट कैप के शेयरों की एक बड़ी रेंज में एक्सपोजर प्रदान करता है.

· मोमेंटम फोकस : फंड का फोकस मोमेंटम-ड्राइवेन शेयरों पर है, जो संभावित रूप से रिटर्न बढ़ा सकते हैं.

· लो कास्ट स्ट्रक्चर : एक इंडेक्स फंड में, सक्रिय रूप से मैनेज फंडों की तुलना में एक्सपेंस रेश्यो कम होता है.

SIP for Home Loan : घर के लिए 50 लाख रुपये लिया लोन, स्मार्ट इन्वेस्टर हैं तो किस्त शुरू होते ही कितनी करें एसआईपी

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

यह फंड एक पैसिवली मैनेज्ड इंडेक्स फंड है, जो निफ्टी 500 मोमेंटम 50 टीआरआई के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किए गए इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को लागू करेगा. यह फंड निवेशकों को निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स की सिक्योरिटीज में समान अनुपात में निवेश कर भारतीय इक्विटी बाजार में भाग लेने के लिए एक डाइवर्सिफाइड और बेहतर तरीका प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह फंड उन शेयरों के प्रदर्शन का लाभ उठाना चाहता है, जिन्होंने हाल के दिनों में अपेक्षाकृत मजबूत मोमेंटम दिखाया है.

SIP winners : ये 5 लार्जकैप फंड रिटर्न चार्ट पर सबसे ऊपर, 11 साल में 18 से 22% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न, 5000 रुपये एसआईपी की 32 लाख हुई वैल्यू

कम से कम 1000 रुपये निवेश

इस NFO में कम से कम 1000 रुपये की राशि के साथ और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. वहीं एग्जिट लोड भी नहीं है. Nifty 500 Momentum 50 TRI इसके लिए बेंचमार्क है. 

इस एनएफओ के लॉन्च पर निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के ईडी और सीईओ संदीप सिक्का ने कहा कि हम निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड पेश करते हुए रोमांचित हैं. यह फंड निवेशकों को टॉप कंपनियों पर फोकस करते हुए भारत की ग्रोथ स्टोरी के लिए एक डाइवर्सिफाइड एक्सपोजर प्रदान करता है.

(नोट : यहां एनएफओ के बारे में जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एडवाइजर की सलाह लें.)

Sip New Fund Offer Nfo Mutual Fund