scorecardresearch

IPO : Bajaj Housing vs PN Gadgil vs Kross, एक के बाद एक 5 स्टॉक होंगे लिस्ट, 93% तक मिल सकता है रिटर्न

IPO to List : 12 सितंबर से 17 सितंबर तक 4 कारोबारी दिनों में 5 शेयरों की लिस्टिंग बीहएसई और एनएसई पर होने जा रही है. इनमें 1 आईपीओ बंद हो चुका है और 3 आईपीओ आज बंद हो रहे हैं, जबकि एक कल यानी 12 सितंबर को बंद होगा.

IPO to List : 12 सितंबर से 17 सितंबर तक 4 कारोबारी दिनों में 5 शेयरों की लिस्टिंग बीहएसई और एनएसई पर होने जा रही है. इनमें 1 आईपीओ बंद हो चुका है और 3 आईपीओ आज बंद हो रहे हैं, जबकि एक कल यानी 12 सितंबर को बंद होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Listing, IPO to List, Stocks to List, IPO Market, GMP

IPO Market : आईपीओ मार्केट में इन दिनों एक्शन जोरदार है. एक के बाद एक नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और लिस्टिंग पर बेहतर रिटर्न भी दे रहे हैं. (Pixabay)

Stocks to List : आईपीओ मार्केट में इन दिनों एक्शन जोरदार है. एक के बाद एक नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और लिस्टिंग पर बेहतर रिटर्न भी दे रहे हैं. 12 सितंबर से 17 सितंबर तक 4 कारोबारी दिनों में 5 शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होने जा रही है. इनमें 1 आईपीओ बंद हो चुका है और 3 आईपीओ आज बंद हो रहे हैं, जबकि एक कल यानी 12 सितंबर को बंद होगा. इन सभी कंपनियों के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मा​र्केट में हलचल बनी हुई है. ग्रे मार्केट से संकेत हाई लिस्टिंग गेंस के हैं. सबसे ज्यादा जीएमपी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 93 फीसदी है.

NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लॉन्च, 1000 रुपये से कर सकेंगे निवेश, पोर्टफोलियो में होंगे टॉप स्टॉक

Bajaj Housing Finance    

GMP : 93%

Advertisment

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 65 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के लिहाज से 93% प्रीमियम है. यह स्टॉक 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. 

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अपने तीसरे दिन शाम 4 बजे तक यह आईपीओ ओवरआल 66.78 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 220.17 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 43.73 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.14 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.04 गुना और अन्य के लिए रिजर्व हिस्सा 18.26 गुना भरा है.

Mutual Fund Return : स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर देने वाले 5 बैंकिंग फंड, 10 साल में 5 गुना बढ़ा पैसा, SIP में 15 से 18% सालाना ग्रोथ

PN Gadgil Jewellers    

GMP : 53%

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 255 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 480 रुपये के लिहाज से 53% प्रीमियम है. यह स्टॉक 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. 

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अपने दूसरे दिन शाम 4 बजे तक यह आईपीओ ओवरआल 5.78 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 0.08 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 12.40 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 6.20 गुना भरा है. 

Tata Motors : इस मल्टीबैगर शेयर पर अब रहें अलर्ट, आ सकती है बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने क्यों दी Sell रेटिंग

Kross    

GMP : 19%

क्रॉस के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 45 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 240 रुपये के लिहाज से 19% प्रीमियम है. यह स्टॉक 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अपने तीसरे दिन शाम 4 बजे तक यह आईपीओ ओवरआल 17.08 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 24.55 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 23.13 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 10.22 गुना भरा है. 

Tolins Tyres

GMP : 18%

टॉलिंस टायर्स के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 40 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 226 रुपये के लिहाज से 18% प्रीमियम है. यह स्टॉक 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अपने तीसरे दिन शाम 4 बजे तक यह आईपीओ ओवरआल 24.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 26.72 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 28.56 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 20.75 गुना भरा है. 

SBI Alert! एसबीआई के स्टॉक पर ब्रोकरेज का क्यों बदला मूड, Sell कर दी रेटिंग, 742 रुपये तक टूट सकता है भाव

Shree Tirupati Balajee

GMP : 48%

श्री तिरुपति बालाजी के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 40 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 83 रुपये के लिहाज से 48% प्रीमियम है. यह स्टॉक 12 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

यह आईपीओ ओवरआल 124.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 150.87 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 210.12 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 73.22 गुना भरा है.

IPO Market Return 2024 stock market listing Ipo