/financial-express-hindi/media/media_files/gZ56EY8upyGwi1gOKrOR.jpg)
IPO Market : आईपीओ मार्केट में इन दिनों एक्शन जोरदार है. एक के बाद एक नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और लिस्टिंग पर बेहतर रिटर्न भी दे रहे हैं. (Pixabay)
Stocks to List : आईपीओ मार्केट में इन दिनों एक्शन जोरदार है. एक के बाद एक नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और लिस्टिंग पर बेहतर रिटर्न भी दे रहे हैं. 12 सितंबर से 17 सितंबर तक 4 कारोबारी दिनों में 5 शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होने जा रही है. इनमें 1 आईपीओ बंद हो चुका है और 3 आईपीओ आज बंद हो रहे हैं, जबकि एक कल यानी 12 सितंबर को बंद होगा. इन सभी कंपनियों के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल बनी हुई है. ग्रे मार्केट से संकेत हाई लिस्टिंग गेंस के हैं. सबसे ज्यादा जीएमपी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 93 फीसदी है.
Bajaj Housing Finance
GMP : 93%
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 65 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के लिहाज से 93% प्रीमियम है. यह स्टॉक 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अपने तीसरे दिन शाम 4 बजे तक यह आईपीओ ओवरआल 66.78 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 220.17 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 43.73 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.14 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.04 गुना और अन्य के लिए रिजर्व हिस्सा 18.26 गुना भरा है.
PN Gadgil Jewellers
GMP : 53%
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 255 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 480 रुपये के लिहाज से 53% प्रीमियम है. यह स्टॉक 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अपने दूसरे दिन शाम 4 बजे तक यह आईपीओ ओवरआल 5.78 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 0.08 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 12.40 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 6.20 गुना भरा है.
Kross
GMP : 19%
क्रॉस के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 45 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 240 रुपये के लिहाज से 19% प्रीमियम है. यह स्टॉक 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अपने तीसरे दिन शाम 4 बजे तक यह आईपीओ ओवरआल 17.08 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 24.55 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 23.13 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 10.22 गुना भरा है.
Tolins Tyres
GMP : 18%
टॉलिंस टायर्स के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 40 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 226 रुपये के लिहाज से 18% प्रीमियम है. यह स्टॉक 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अपने तीसरे दिन शाम 4 बजे तक यह आईपीओ ओवरआल 24.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 26.72 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 28.56 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 20.75 गुना भरा है.
Shree Tirupati Balajee
GMP : 48%
श्री तिरुपति बालाजी के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 40 रुपये पर पहुंच गया है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 83 रुपये के लिहाज से 48% प्रीमियम है. यह स्टॉक 12 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
यह आईपीओ ओवरआल 124.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 150.87 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 210.12 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 73.22 गुना भरा है.