/financial-express-hindi/media/media_files/XQwmta9l4Y7VQ99tAuR6.jpg)
IPO News : इंट्राडे में शेयर मजबूत होकर 98 रुपये पर पहुंच गया जो आईपीओ प्राइस से 18 फीसदी ज्यादा है. (Pixabay)
Shree Tirupati Balajee Agro Trading Listing : श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी (Shree Tirupati Balajee Agro Trading) की आज शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. श्री तिरुपति बालाजी का शेयर बीएसई पर 93 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ प्राइस 83 रुपये था. यानी लिस्टिंग 12 फीसदी मजबूती के साथ हुई. वहीं इंट्राडे में शेयर मजबूत होकर 98 रुपये पर पहुंच गया जो आईपीओ प्राइस से 18 फीसदी ज्यादा है. यह आईपीओ ओवरआल करीब 125 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
निवेशकों से मिला था बंपर रिस्पांस
यह आईपीओ ओवरआल 124.74 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इश्यू साइज 169.65 करोड़ रुपये था, जबकि इसे 14,814 करोड़ रुपये की बोली मिली थी. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIB के लिए रिजर्व हिस्से को 150.87 गुना बोली मिली. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व हिस्सा 210.12 गुना भरा था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 73.22 गुना भरा था.
क्या करती है कंपनी
कंपनी 2001 में शुरू हुई थी. यह भारतीय डोमेस्टिक मार्केट और विदेशों में फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर (एफआईबीसी), यानी बड़े लचीले बैग और बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े, नैरो फैब्रिक और टेप जैसे अन्य इंडस्ट्रियल पैकेजिंग प्रोडक्ट का निर्माण और बिक्री करती है. कंपनी कस्टमाइज प्रोडक्ट पेश करती है और केमिकल, एग्रो केमिकल, फूड, माइनिंग, वेस्ट डिस्पोजल, एग्रीकल्चर, ल्यूब्रिकेंट और एडिबल आयल सहित अलग अलग इंडस्ट्री के ग्राहकों की थोक पैकेजिंग जरूरतों को पूरा करती है.
IPO के बारे में
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का आईपीओ 5 सितंबर से 9 सितंबर के बीच खुला था. आईपीओ का साइज 169.65 करोड़ रुपये था. इसमें 122.43 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू, जबकि 5,690,000 शेयरों का ओएफएस था. आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपये से 83 रुपये रखा गया था. इसमें 180 शेयरों का एक लॉट था, यानी रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 14,940 रुपये निवेश करना जरूरी था.
कंपनी के फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और मुनाफा 453.79 करोड़ रुपये, 436.45 करोड़ रुपये और 13.66 करोड़ रुपये था. यह वित्त वर्ष 2023 में 478.14 करोड़ रुपये, 451.03 करोड़ रुपये और 20.72 करोड़ रुपये था. जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 552.82 करोड़ रुपये, 505.38 करोड़ रुपये और 36.07 करोड़ रुपये हो गया.