/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/06/qGo6fWD4dLnN8Pb7nKnZ.jpg)
Bank of Baroda Q4 Results : बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने FY25 के लिए प्रति शेयर 8.35 रुपये डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है. (File Photo : Reuters)
Bank of Baroda Financial Results : बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) और पूरे वर्ष के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3.3% की मामूली बढ़त के साथ 4,886 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Interest Income - NII) में 6.6% की गिरावट देखने को मिली. हालांकि पूरे वर्ष के आधार पर FY25 में बैंक का नेट प्रॉफिट 10.1% बढ़कर 19,581 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने FY25 के लिए 8.35 रुपये डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है और डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. आइए देखते हैं इन नतीजों की 5 बड़ी बातें.
1. Q4 में मुनाफा बढ़ा, लेकिन NII में गिरावट
चौथी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 4,886 करोड़ रुपये रहा जो साल-दर-साल 3.3% की बढ़ोतरी को दर्शाता है. हालांकि इसी दौरान Net Interest Income (NII) में 6.6% की गिरावट हुई और यह घटकर 11,015 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछली साल की समान तिमाही में यह 11,793 करोड़ रुपये थी. इसकी मुख्य वजह ब्याज खर्चों में 10.3% की बढ़ोतरी रही.
2. FY25 में मुनाफा 10.1% की बढ़त के साथ नई ऊंचाई पर
FY25 में बैंक ने 10.1% की ग्रोथ के साथ अब तक का सबसे ज्यादा स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट बढ़कर 19,581 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 17,789 करोड़ रुपये था. वहीं, कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20,716 करोड़ रुपये रहा.
3. NPA में कमी, एसेट क्वॉलिटी में सुधार
BOB की एसेट क्वालिटी में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है. FY25 में बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 2.26% रह गया, जो पिछले साल 2.92% था. यह पिछले 13 वर्षों में सबसे कम है. नेट NPA भी घटकर 0.58% रह गया, जो FY24 में 0.68% था. बैंक का क्रेडिट कॉस्ट भी काफी कम होकर 0.47% रहा, जो बेहतर प्रबंधन को दर्शाता है.
4. रिटेल लोन से मिला मजबूत सपोर्ट
BOB के रिटेल एडवांस में 19.4% की सालाना ग्रोथ रही. इसमें ऑटो लोन में 20.3%, होम लोन में 17.3%, एजुकेशन लोन में 15.9% और मॉर्गेज लोन में 18.9% की बढ़ोतरी शामिल है. इसके चलते बैंक की कुल घरेलू एडवांस में 13.7% की वृद्धि हुई और यह 10.21 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई. RAM (Retail, Agri, MSME) पोर्टफोलियो का हिस्सा बढ़कर 59.6% हो गया.
5. FY25 के लिए 418% डिविडेंड की सिफारिश
बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने FY25 के लिए प्रति शेयर 8.35 रुपये डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है, जो बैंक के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के हिसाब से 418% बैठता है. डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून तय की गई है. FY25 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.7% की ग्रोथ के साथ 32,435 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान बैंक के रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 1.16% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 16.96% रहे.