scorecardresearch

NFO : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया रिटायरमेंट फंड, 500 रु से SIP शुरू, लम्प सम और SWP की भी सुविधा

Retirement Planning : रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को टेंशन फ्री बनाने के लिए एक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी है. रिटायरमेंट को ध्‍यान में रखकर कुछ म्‍यूचुअल फंड योजनाएं बाजार में मौजूद हैं.

Retirement Planning : रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को टेंशन फ्री बनाने के लिए एक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी है. रिटायरमेंट को ध्‍यान में रखकर कुछ म्‍यूचुअल फंड योजनाएं बाजार में मौजूद हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bandhan Nifty Bank Index Fund

NFO : यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 8 मई, 2024 को खुल गया है और 22 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. (Pixabay)

Retirement Mutual Fund : आज की तेजी से बढ़ रही दुनिया में, रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गई है. महंगाई और अनचाहे भारी भरकम खर्चों के रेगुलर खतरे के साथ, रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को टेंशन फ्री बनाने के लिए एक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी है. रिटायरमेंट को ध्‍यान में रखकर कुछ म्‍यूचुअल फंड योजनाएं बाजार में मौजूद हैं. ये रिटायरमेंट ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्‍कीम (Retirement Oriented Mutual Funds) निवेशकों को उनके वर्किंग ईयर्स में फंड जुटाने और रिटायरमेंट पर उनके मनचाहे फाइनेंशियल लक्ष्यों तक पहुंचने के साथ ही रिटायरमेंट के बाद जीवन का आनंद लेने में मदद करने के लिए बेहतर विकल्प हैं.

जनरल इलेक्शन 2024 : शेयर बाजार पर इन फैक्‍टर्स का होगा अच्‍छा या बुरा असर, 10 प्‍वॉइंट में समझें पूरी डिटेल

लंबी अवधि में बड़ा फंड जुटाने का लक्ष्य 

Advertisment

बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने इसी क्रम में अपनी लेटेस्ट पेशकश, बड़ौदा बीएनपी परिबा रिटायरमेंट फंड (Baroda BNP Paribas Retirement Fund) की घोषणा की है. एक ओपन-एंडेड रिटायरमेंट सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है, जिसमें 5 साल या 58 साल में रिटायरमेंट की उम्र तक (जो भी पहले हो) लॉक-इन है. ये स्‍कीम लंबी अवधि में निवेश के जरिए बड़ा फंड तैयार करने का इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए रिटायरमेंट योजना में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है. लॉक-इन अवधि होने से ये स्‍कीम निवेशकों को लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने और अपने रिटायरमेंट लक्ष्य को हासिल करने में मदद करती है.

TBO TEK : ये स्टॉक इश्यू प्राइस 920 रु की तुलना में 1440 रु पर कर सकता है डेब्यू, जीएमपी से 57% लिस्टिंग गेंस के संकेत

लम्प सम, SIP, SWP सभी सुविधा

इस योजना में निवेश एकमुश्त और एसआईपी दोनों तरीकों से किया जा सकता है. इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये के साथ लम्प सम निवेश की शुरूआत की जा सकती है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. वहीं इसमें 500 रुपये से SIP की सुविधा है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. ये फंड निवेशकों का 65-80% फंड इक्विटी में या इक्विटी से जुड़े विकल्पों में निवेश करेगा. 20-35% फंड डेट व मनी मार्केट विकल्पों में, जबकि 0-10% फंड REITs और InvITs में निवेश करेगा.

निवेशक रिटायरमेंट के बाद नियमित कैश फ्लो पाने के लिए सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) का विकल्प भी चुन सकते हैं. यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 8 मई, 2024 को खुल गया है और 22 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. यह फंड क्रिसिल (CRISIL) हाइब्रिड 35+65 - एग्रेसिव इंडेक्‍स के विरुद्ध बेंचमार्क है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा रिटायरमेंट फंड के इक्विटी हिस्से का प्रबंधन प्रतीश कृष्णन द्वारा किया जाएगा और डेट हिस्से का प्रबंधन मयंक प्रकाश द्वारा किया जाएगा.

आधार हाउसिंग फाइनेंस : रिस्क ले सकते हैं तो लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसा, कंपनी के साथ क्या हैं पॉजिटिव और निगेटिव

रिटायरमेंट के स्थायी समाधानों की जरूरत

इस फंड के लॉन्च पर बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के सीईओ, सुरेश सोनी ने कहा कि बड़ौदा बीएनपी पारिबा रिटायरमेंट फंड सभी के लिए वित्तीय भविष्य सुरक्षित करने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हालिया इंडिया रिटायरमेंट इंडेक्स स्‍टडी इस तरह के निवेश विकल्पों के महत्व पर जोर देता है, जिसमें कहा गया है कि 53 फीसदी भारतीय अभी भी अपने रिटायरमेंट के लिए परिवार की संपत्ति और बच्चों पर निर्भर हैं. इसके अलावा, 50 साल से अधिक आयु के 90 फीसदी भारतीय अपनी रिटायरमेंट योजना पहले शुरू नहीं करने पर गहरा अफसोस जाते हैं. ये बातें रिटायरमेंट के स्थायी समाधानों की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर देती हैं.

Stocks Tips : चुनावी महीने में फटाफट कमाई का मौका, हर 1 लाख निवेश पर 18 हजार तक हो सकता है फायदा

जैसे-जैसे देश में औसत उम्र बढ़ रही है, यह सुनिश्चित करना जरूरी हो जाता है कि रिटायरमेंट के बाद की लाइफ वित्तीय रूप से मानसिक शांति वाली यानी टेंशन फ्री हो. बड़ौदा बीएनपी पारिबा रिटायरमेंट फंड का लक्ष्य इस जरूरत को पूरा करना है. अधिकांश निवेशक रिटायरमेंट के लिए बचत बहुत देर से शुरू करते हैं और वह भी पारंपरिक विकल्पों में. हमारा मानना है कि निवेश की लॉन्ग टर्म ट्रेंड को देखते हुए, यह जरूरी है कि निवेशक म्यूचुअल फंड जैसे कैपिटल मार्केट विकल्पों में निवेश करने पर विचार करें, जिनमें उनकी बचत पर बेहतर दरों पर कंपाउंड करने यानी बेहतर रिटर्न देने की क्षमता है.

(नोट: इस बात का कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता कि योजना का निवेश का उद्देश्य पूरा होगा. यह योजना किसी रिटर्न की गारंटी/संकेत नहीं देती है.)

Retirement Oriented Mutual Funds Baroda BNP Paribas Retirement Fund Retirement Planning