scorecardresearch

Stock Tips: अगले 3-4 हफ्ते में बाजार से करनी है कमाई, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं 16% तक रिटर्न

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Buy for Short Term

Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. आगे भी वोलेटिलिटी का अनुमान है और ऐसे में निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार में कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 12 से 16 फीसदी रिटर्न (Short Term Investment) दे सकते हैं.

IPO 2024: इस साल आईपीओ मार्केट से मिला है 193% तक रिटर्न, ये हैं सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाले 6 स्‍टॉक

Bharti Airtel 

Advertisment

CMP: 1204 रुपये 
Buy Range: 1195-1171 रुपये
Stop loss: 1132 रुपये
Upside: 9%–12% रुपये

भारती एयरटेल ने वीकली चार्ट पर 1150 के लेवल के आस पास स्‍मॉल फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में स्‍टॉक में तेजी आने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. यह 1098 पर 735 से 1200 तक रैली के 23% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल से ऊपर सपोर्ट बनाए रखे है, जो आगे पोटेंशियल अपवार्ड मूवमेंट के लिए एक मिड टर्म बेस बनाता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 1285-1330 का लेवल दिख सकता है.

Tata Motors पर अलर्ट! डीमर्जर के एलान से 8% चढ़ा शेयर, लेकिन बोकरेज ने घटाई रेटिंग, 1000 रु का टारगेट

Bank of India

CMP: 145 रुपये
Buy Range: 143-140 रुपये
Stop loss: 134 रुपये
Upside: 10%–16% रुपये

बैंक ऑफ इंडिया ने 140 के लेवल के पास वीकली चार्ट पर ‘डिसेंडिंग ट्राएंगुलर' पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह मिड टर्म में स्‍टॉक में तेजी आने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. यह 129 पर 86 से 156 तक रैली के 38 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर से ऊपर सपोर्ट बनाए हुए है, जिससे आगे पोटेंशियल अपवार्ड मूवमेंट के लिए एक मिड टर्म बेस बन रहा है. स्टॉक वीकली चार्ट पर हायर हाई-लो फॉर्मेशन का एक पैटर्न प्रदर्शित कर रहा है और अपवार्ड स्‍लोपिंग चैनल के पार बना हुआ है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 156-164 का लेवल दिख सकता है.

निवेश के लिए बेस्ट 15 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, दिसंबर 2024 तक निफ्टी छू सकता है 25000 का लेवल

Bharat Electronics

CMP: 215 रुपये
Buy Range: 213-208 रुपये
Stop loss: 199 रुपये
Upside: 11%–15% रुपये

भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने वीकली चार्ट पर 197-177 के बीच बुलिश कैंडल के साथ स्‍मॉल कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया  है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. ब्रेकआउट के बाद इस शेयर में तेजी बनी हुई है. स्टॉक एक मीडियम राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेंड कर रहा है, जिसे हाल ही में निचले बैंड पर सपोर्ट मिला है और अब यह चैनल के ऊपरी बैंड की ओर बढ़ने के लिए तैयार है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 233-242 का लेवल दिख सकता है.

Pidilite Industries

CMP: 2860 रुपये
Buy Range: 2850-2794 रुपये
Stop loss: 2685 रुपये
Upside: 10%–14% रुपये

वीकली चार्ट पर Pidilite Industries ने 2800 के लेवल के आस पास करीब 2.5 साल के कंसोलिडेशन फेज का ब्रेकआउट किया है. यह मिड टर्म में स्‍टॉक में तेजी आने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100, और 200 दिनों के SMA के पार है, जो बुलिश मोमेंटम दिखाता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 3096-3210 का लेवल दिख सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stocks to Buy Short Term Investment