/financial-express-hindi/media/media_files/GOheJM4NVXMwkB9r8xsu.jpg)
Bharti Airtel ने शानदार तिमाही नतीजों का एलान किया है. (File Photo : Reuters)
Bharti Airtel Q1FY25 Results: देश की दिग्गज टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने शानदार तिमाही नतीजों का एलान किया है. अप्रैल-जून 2024 के तीन महीनों के दौरान कंपनी का मुनाफा 2.5 गुना बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की समान अवधि यानी अप्रैल-जून 2023 के दौरान यह आंकड़ा 1,612.5 करोड़ रुपये रहा था. भारती एयरटेल के मुनाफे में इस बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में हुआ इजाफा है. इसके अलावा कंपनी को जून तिमाही के दौरान 735 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ (exceptional gain) भी हुआ है.
रेवेन्यू में इजाफा, पूंजीगत खर्च घटा
अप्रैल-जून 2024 की तिमाही के दौरान भारती एयरटेल को परिचालन से मिलने वाली कन्सॉलिडेटेड रेवन्यू (consolidated revenue from operations) पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 2.8 फीसदी बढ़कर 38,506.4 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह रकम 37,440 करोड़ रुपये रही थी. जून तिमाही के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड कैपिटल एक्सपेंडीचर यानी पूंजीगत खर्च 23.44 फीसदी की भारी कटौती के साथ 8,007 करोड़ रुपये रह गया. इसकी तुलना में अप्रैल-जून 2023 के तीन महीनों में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड कैपिटल एक्सपेंडीचर 10,459 करोड़ रुपये रहा था. इसी अवधि के दौरान भारती एयरटेल का भारत में हुआ कैपिटल एक्सपेंडीचर (कैपेक्स) सालाना आधार पर (YoY) 27 फीसदी गिरकर 6,781.2 करोड़ रुपये रह गया, जो अप्रैल-जून 2023 में 9,327 करोड़ रुपये था.
Also read : NFO : HDFC म्यूचुअल फंड का नया मल्टीकैप इंडेक्स फंड लॉन्च, क्या है इसकी खासियत
लागत में कटौती से सुधरा मार्जिन : विट्टल
कंपनी के मुताबिक जून वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान उसके रेवेन्यू में सीक्वेंशियल आधार पर 1.9 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, भारत में कंपनी की रेवन्यू सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गई. इसी दौरान कंपनी के एबिटा मार्जिन (EBITDA margins) बढ़कर 53.7 फीसदी हो गया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) गोपाल विट्टल ने कहा कि लागत के मामले में एफीशिएंसी पर फोकस करने की वजह से ऑपरेटिंग लीवरेज में काफी सुधार आया है. साथ ही उन्होंने अफ्रीका के बिजनेस में लगातार रेवेन्यू ग्रोथ होने की बात भी कही है. इसके अलावा जून तिमाही के दौरान कंपनी को 735 करोड़ रुपये का शुद्ध असाधारण लाभ (net exceptional gain) भी हुआ है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से टैक्स पर लगाए गए ब्याज में मिली राहत और एयरटेल लंका (Airtel Lanka) के विनिवेश से हुआ फायदा भी शामिल है. इसी दौरान कंपनी का नेट कर्ज (net debt) 14 फीसदी बढ़कर 31,098.3 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2023 में खत्म तिमाही के दौरान 27,245.5 करोड़ रुपये था.
ARPU में 5.4% की ग्रोथ
कैपेक्स में कटौती और एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (average revenue per user - ARPU) में इजाफा होना, जून तिमाही के दौरान कंपनी के प्रदर्शन की बड़ी वजह है. ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही साथ ARPU को भी टेलिकॉम कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार का महत्वपूर्ण पैमाना माना जाता है. जून तिमाही के दौरान भारत में कंपनी की मोबाइल सर्विस के ARPU में 5.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली और यह बढ़कर 211 रुपये प्रति यूजर हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 200 रुपये प्रति यूजर था. एयरटेल का दावा है कि जून तिमाही के दौरान उसके पोस्टपेड कनेक्शन की संख्या 8 लाख बढ़ी और वह इस सेगमेंट में मार्केट लीडर है.
एवरेज मंथली डेटा यूज बढ़कर 23.7 GB हुआ
जून तिमाही के दौरान एयरटेल का कस्टमर बेस सालाना आधार पर 7.3 फीसदी बढ़कर 56.75 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 52.89 करोड़ था. सिर्फ भारतीय बाजार की बात करें, तो कंपनी का कस्टर बेस जून तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 40.92 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 38.28 करोड़ था. जून तिमाही के दौरान कंपनी के 4G और 5G ग्राहकों की कुल संख्या 13 फीसदी बढ़कर 25.94 करोड़ हो गई, जो जून 2023 में खत्म तिमाही में 22.97 करोड़ थी. कंपनी के मुताबिक इसी अवधि के दौरान उसके एक कस्टमर का औसत मासिक डेटा यूज (data usage per customer per month) 12.4 फीसदी बढ़कर 23.7 GB हो गया है. जून तिमाही के दौरान भारत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 2,328 का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 19,801 हो गई है.