/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6sAkf36po6WCscQ2JEcL.jpg)
Bharti Hexacom Price Band: कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 542 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Bharti Hexacom IPO Subscription/GMP : नए फाइनेंशियल ईयर में पहला आईपीओ (First IPO in FY25) आज अपने दूसरे दिन आखिरकार 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रावाइडर कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) 3 से 5 अप्रैल 2024 तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 542 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का स्टॉक शेयर बाजार में 12 अप्रैल 2024 को लिस्ट होगा. ब्रोकरेज इस इश्यू को लेकर पॉजिटिव है.
100% सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
भारती हेक्साकॉम का आईपीओ अपने दूसरे दिन तक 100 फीसदी सब्सक्राइब (Bharti Hexacom IPO Subscription) हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह 1.10 गुना भरा है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 71 फीसदी या 0.71 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 1.52 गुना भरा है.
Ace Investors : झुनझुनवाला vs दमानी, FY24 में किस पोर्टफोलियो के शेयर साबित हुए वेल्थ क्रिएटर
आईपीओ साइज और लॉट साइज
आईपीओ का साइज 4275 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. ओएफएस के जरिए 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 75,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इस आईपीओ में 1 लॉट में 26 शेयर होंगे, यानी कम से कम 14,820 रुपये निवेश करना जरूरी है. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए 192,660 रुपये लगा सकते हैं.
ग्रे मार्केट में 11% प्रीमियम पर स्टॉक
भारती हेक्साकॉम को लेकर ग्रे मार्केट में भी ठीक ठाक क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम (Bharti Hexacom IPO GMP) पर है. अपर प्राइस बैंड 570 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 11 फीसदी है. यही ट्रेंड रहा तो स्टॉक 570 रुपये की तुलना में 630 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
आईपीओ में क्यों करना चाहिए निवेश
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने भारती हेक्साकॉम के आईपीओ पर सब्सक्राइब की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू दूरसंचार बाजार प्रभावी रूप से एकाधिकार संरचना के साथ काम कर रहा है. भारती हेक्साकॉम, जिसे बीएएल द्वारा प्रमोट किया जा रहा है, यह बीएएल और उसके सहयोगियों के साथ अरेंजमेंट से होने वाले तालमेल से सकारात्मक रूप से प्रभावित हो रहा है. भारती हेक्साकॉम राजस्थान और उत्तर-पूर्व दूरसंचार सर्किलों में मौजूद है, जिसमें वर्तमान टेलीडेंसिटीज को देखते हुए ग्रोथ की भारी संभावनाएं हैं.
नवंबर 2021 से, भारती हेक्साकॉम ने टैरिफ बढ़ोतरी (एकाधिकार संरचना का लाभ उठाते हुए) की सीरीज लागू की, जिससे इसके ऑपरेटिंग और फाइनेंशियल प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ. नए प्लेयर्स के लिए इस सेक्टर में हाई एंट्री बैरियर, लगातार कैपेक्स की आवश्यकता और हाई स्पेक्ट्रम लागत को ध्यान में रखते हुए, ब्रोकरेज का मानना है कि मिड टर्म में कंपनी के ऑपरेटिंग और फाइनेंशियल प्रदर्शन में लगातार सुधार होगा. हायर प्राइस बैंड पर, कंपनी 5.4x के ईवी/टीटीएम सेल्स मल्टीपल की डिमांड कर रही है, जो कि 6.5x के पियर एवरेज से डिस्काउंट पर है. यह 3.9x के पियर्स एवरेज के अनुरूप है.
कंपनी के साथ क्या हैं पॉजिटिव
ऑपरेशन के क्षेत्र में स्थापित लीडरशिप और बड़ा कस्टमर बेस
हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाले बाजारों में उपस्थिति
मजबूत पैरेंटेज और स्थापित ब्रांड
भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क का निर्माण
व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क
अनुभवी प्रबंधन टीम
कंपनी को लेकर रिस्क और चिंताएं
वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज के प्रति प्रतिकूल परिणाम
जियोग्राफिकल रेवेन्यू कंसन्ट्रेशन रिस्क
कैपिटल इंटेसिव ऑपरेशन
मुनाफा बनाए रखने में कठिनाई
कड़ी प्रतियोगिता
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
भारती हेक्साकॉम के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT करीब 4704 करोड़, 3550 करोड़ और (-) 1033.9 (Loss) करोड़ रहा था. हालांकि उसके बाद से कंपनी मुनाफे में है, लेकिन इसमें कमी आई है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT करीब 5494 करोड़, 3591 करोड़ और 1675 करोड़ रहा था. जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT करीब 6719 करोड़, 3793 करोड़ और 549 करोड़ रहा था. वहीं वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में ये आंकड़ा 5420.8 करोड़, 2737.4 करोड़ और 281.8 करोड़ रुपये रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)