/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/21/mHgRrqbXrIaGztkvjCwi.jpg)
Defence Stock : डेटा पैटर्न ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए महत्वपूर्ण कंपोनेंट सीकर बनाती है, जिसका काम लक्ष्य का पता लगाता है और उसे ट्रैक करना है. Photograph: (PTI)
Data Pattern Stock Price : ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही डिफेंस सेक्टर के शेयरों (Defence Stocks) में लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है. इसी में डेटा पैटर्न (Data Patterns) का भी स्टॉक शामिल है, जिसमें 1 महीने में 40 फीसदी मजबूत आ चुकी है. डेटा पैटर्न का सीधा लिंक ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के लिए कहर बने ब्रह्मोस मिसाइलों से है. कंपनी ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट सीकर बनाती है, जिसका काम लक्ष्य का पता लगाता है और उसे ट्रैक करना है.
Also Read : ये डिफेंस स्टॉक दे सकता है 20% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस को क्यों पसंद आया HAL
डेटा पैटर्न ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं और 40 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान लगा रहे हैं. असल में डेटा पैटर्न जैसी मेक इन इंडिया पहल के तहत डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को आगे अपना ऑर्डरबुक मजबूत होने की उम्मीद है.
नुवामा : 3,700 रुपये का हाई टारगेट प्राइस 40%
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने डाटा पैटर्न के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है औरअगले 1 साल के लिए 3,700 रुपये का हाई टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस 2,639 रुपये के लिहाज से यह 40 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि डेटा पैटर्न्स ने FY25 में मजबूत एग्जीक्यूशन के आधार पर अर्निंग में ग्रोथ दर्ज की. Q4FY25E में रेवेन्यू और PAT मे ग्रोथ 18% और 12% रहा, जो अनुमान से बेहतर है. नियर टर्म में 20 से 30 बिलियन रुपये के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. FY26 की गाइडलाइन्स की बात करें तो ऑर्डर इनफ्लो (OI) 10 बिलियन रुपये से अधिक है. रेवेन्यू में 20–25%ग्रोथ का अनुमान है. वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 35 से 40% रह सकता है.
वहीं अगले 2 से 3 साल में 1.5 बिलियन रुपये के ऑर्गैनिक कैपेक्स का अनुमान है. कैश कन्वर्जन डेज में सुधार की उम्मीद है. FY25–27 के दौरान 30% रेवेन्यू ग्रोथ (CAGR) और औसतन 38–39% OPM से 25% EPS ग्रोथ (CAGR) की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने FY26E और 27E के लिए EPS अनुमानों में 23% और 21% की बढ़ोतरी की है. जबकि पीई मल्टीपल को बेहतर प्रदर्शन और स्पष्टता के चलते 45x से बढ़ाकर 60x किया गया है.
जेएम फाइनेंशियल : 3,210 रुपये टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने भी डेटा पैटर्न के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 3,210 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास मजबूत इन-हाउस डिजाइन क्षमताएं है. हेल्दी ऑर्डर बैकलॉग है और ऑर्डर बुकिंग में मजबूती जारी है. कंपनी का फोकस उत्पादों का विस्तार कर बाजार के कुल आकार (TAM) को बढ़ाने पर है. EBITDA मार्जिन प्रोफाइल हेल्दी है. वहीं डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया पर सरकार के फोकस का भी फायदा कंपनी को मिलेगा.
ब्रोकरेज ने FY25 का मजबूत प्रदर्शन, मैनेजमेंट की गाइडलाइंस और हेल्दी ऑर्डर पाइपलाइन को ध्यान में रखते हुए, FY26 और 27E के लिए EPS अनुमान को 10.5% और 7.9% बढ़ाया है. FY27E के लिए PE को 42x से बढ़ाकर 50x किया है, जो लिस्टिंग (दिसंबर 2021) के बाद औसत 1-ईयर फॉरवर्ड PE 49x के अनुरूप है. यह डिफेंस सेक्टर में मजबूत कैपेक्स दृष्टिकोण को दर्शाता है. हालांकि नए उत्पादों के अपनाने में देरी रिस्क फैक्टर हो सकता है. फिलहाल कंपनी की मजबूत क्षमताएं और बढ़ती संभावनाएं इसे एक अच्छा लॉन्ग टर्म निवेश बनाती हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)