/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/18/RoAVYmYIHhbdGrgv0SNX.jpg)
Stocks to Buy : ब्रोकरेज ने ऐसे 3 शेयर बताए हैं, जो शॉर्ट टर्म में रैली को तैयार हैं. इनमें 30 दिनों के अंदर 18 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. (Pixabay)
Stock Tips, Stocks to Buy : इस साल तमाम उतार चढ़ाव के बाद भी सेंसेक्स 82,000 और निफ्टी 25,000 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. खासतौर से भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम होने से बाजार स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच कुछ शेयर, जो लंबे समय से एक रेंज में फंसे हुए थे, उनमें ब्रेकआउट देखने को मिला है. ब्रेकआउट के बाद इनके फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट दी है, जो शॉर्ट टर्म मे रैली दिखाने को तैयार हैं और इनमें 3 से 4 हफ्ते के अंदर 13 से 18 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है. इन स्टॉक में Exide Industries, HUDCO और Tata Technologies शामिल (Stocks to Buy for Short Term) हैं.
Also Read : ये डिफेंस स्टॉक दे सकता है 20% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस को क्यों पसंद आया HAL
Exide Industries
CMP : 393 रुपये
Buy Range : 389-383 रुपये
Stop loss : 369 रुपये
Upside : 9%–13%
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने 380 के स्तर पर फालिंग चैनल के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट दिया है. इसे एक मजबूत बुलिश कैंडल का समर्थन मिला है. यह मिड टर्म के अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. स्टॉक को 130-620 की रैली की 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट (318 स्तर) के पास मजबूत सपोर्ट मिला, जिसने एक सॉलिड बेस बनाया है. स्टॉक ने 20-वीक SMA (370 के स्तर) को दोबारा हासिल किया है, जो मिड टर्म में पॉजिटिव आउटलुक को मजबूत करता है.
वीकली RSI ने सिग्नल लाइन के ऊपर क्रॉस किया है, जो नए खरीद संकेत को ट्रिगर करता है और बुलिश मोमेंटम की पुष्टि करता है. इन संकेतों के आधार पर, स्टॉक में 1 महीने के अंदर 420-435 के स्तर तक ऊपर जाने की संभावना दिख रही है.
HUDCO
CMP : 234 रुपये
Buy Range : 232-228 रुपये
Stop loss : 215 रुपये
Upside : 13% –17%
HUDCO ने वीकली चार्ट पर मिड टर्म की डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन (जो जुलाई 2024 के मिड से बनी हुई थी) को तोड़ते हुए, 230 के स्तर पर ब्रेकआउट किया है. स्टॉक अपने मुख्य मूविंग एवरेज (20, 50, 100, और 200-दिन) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो पॉजिटिव ट्रेंड को मजबूत करता है. वीकली RSI सिग्नल लाइन के ऊपर चला गया है, जो नए खरीद संकेत देता है और बुलिश मोमेंटम को बढ़ाता है.
RSI ने डबल बॉटम पैटर्न से भी ब्रेकआउट किया है, जिससे कीमत में बुलिश बायस की पुष्टि होती है. इन संकेतों से पता चलता है कि 1 महीने के अंदर स्टॉक 260-270 के स्तर तक ऊपर जा सकता है.
Tata Technologies
CMP :751 रुपये
Buy Range : 740-726 रुपये
Stop loss : 685 रुपये
Upside: 13%–18%
TATA TECH ने डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ 725 के स्तर पर 'Inverted Head and Shoulders' पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म के अपट्रेंड की फिर से शुरुआत का संकेत देता है. यह ब्रेकआउट ऑल-टाइम हाई से बने मिड टर्म के फॉलिंग चैनल से बाहर निकलने को भी दर्शाता है, जो ट्रेंड में बदलाव की पुष्टि करता है.
स्टॉक ने डेली चार्ट पर अपर बोलिंजर बैंड के ऊपर क्लोज किया है, जिससे खरीद संकेत मिला है और मोमेंटम मजबूत होने का संकेत मिलता है. डेली और वीकली RSI अपने-अपने रेफरेंस लाइन से ऊपर हैं, जो पॉजिटिव संकेत है. इन संकेतों के आधार पर, 1 महीने के अंदर स्टॉक में 829-865 के लेवल तक तेजी की संभावना है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)