scorecardresearch

दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इन 10 शेयरों पर लगाया दांव, Buy और आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ नए टारगेट प्राइस

Brokerage Houses Favourite Stocks : अगर निवेश के लिए किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं.

Brokerage Houses Favourite Stocks : अगर निवेश के लिए किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Buy for High Return

Stock Market Strategy : बाजार में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है और कई ऐसे शेयर हैं जो अब महंगे दिख रहे हैं. (Pixabay)

Stocks to Buy, Sell or Hold : शेयर बाजार के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025 बेहद शानदार बीत रहा है. जुलाई में सेंसेक्स ने पहली बार 80000 का लेवल पार कर लिया. जबकि निफ्टी भी अभी 24000 के पार बना हुआ है. बाजार की करीब 2 साल से जारी लगातार रैली के बीच अब बाजार का वैल्युएशन और साथ ही कई शेयर महंगे दिख रहे हैं. ऐसे में बेहतर तरीका है कि फ्रेश पॉजिटिव ट्रिगर मिलने तक फंडामेंटली मजबूत स्टॉक पर नजर रखी जाए. अगर आप भी निवेश के लिए किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. 

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक

Advertisment

ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने कुछ ऐसे ही शेयरों की फ्रेश लिस्ट जारी की है. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय मिलने का फायदा यह होता है कि शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर होता है. 

Sensex@ 80000 : सेंसेक्स के 70 हजार से 80 हजार पहुंचने में चमके ये 10 लार्जकैप स्टॉक, कैसी रही इंडेक्स की पूरी जर्नी

ITC

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ITC पर Buy रेटिंग दी है. वहीं शेयर के लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 428 रुपये है. 

HDFC Bank

ब्रोकरेज हाउस UBS ने HDFC Bank के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. जबकि ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने बैंक शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए 1880 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है. 

PFC

ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने पीएफसी पर रेटिंग अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया है. वहीं शेयर के लिए 620 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है. 

REC

ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने पीएफसी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. वहीं शेयर के लिए 653 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है. 

Bansal Wire IPO : 745 करोड़ के आईपीओ में करें निवेश? पहले कंपनी की ताकत और कमजोरी करें चेक

Patanjali Foods

ब्रोकरेज हाउस एंटीक ने पतंजलि फूड्स पर Buy रेटिंग दी है. वहीं शेयर के लिए 2144 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है. 

Emami

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Emami पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 850 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है.

DMart

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने DMart पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5123 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है. 

ये स्टॉक 5 साल में एफडी के रिटर्न को भी नहीं दे पाए मात, 1 से 4.50% ही मिला रिटर्न, आपने किसी में किया है निवेश

M&M Financial

ब्रोकरेज हाउस Citi ने M&M Fin पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 310 रुपये रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 294 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है. 

Yes Bank

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने येस बैंक पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 17 रुपये का दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है. 

Federal Bank

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने फेडरल बैंक पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 195 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है.

ICICI Lombard

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Lombard पर रेटिंग अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया है. वहीं शेयर के लिए 2000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस रुपये है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Brokerage Houses Favourite Stocks Brokerage Latest Recommendations