scorecardresearch

Brokerage List : ब्रोकरेज Zomato और ITC के स्टॉक पर बुलिश, लेकिन Sun Pharma को लेकर अलर्ट

कंपनियों के ​फाइनेंशियल रिजल्ट उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक के संकेत दे रहे हैं. वहीं कंपनियों की अर्निंग देखकर ब्रोकरेज हाउस भी उनमें निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बना रहे हैं.

कंपनियों के ​फाइनेंशियल रिजल्ट उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक के संकेत दे रहे हैं. वहीं कंपनियों की अर्निंग देखकर ब्रोकरेज हाउस भी उनमें निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बना रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Buy, Stocks to Sell, Stocks to Reduce, Stocks to Hold

हाल फिलहाल में जारी हुए नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने ऐसे ही कुछ पॉपुलर शेयर में निवेश करने या उनको बेचने की सलाह दी है. (Pixabay)

Stocks to Buy, Sell or Hold : फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है. कंपनियों के ​फाइनेंशियल रिजल्ट उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक के संकेत दे रहे हैं. वहीं कंपनियों की अर्निंग देखकर ब्रोकरेज हाउस भी उनमें निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. हाल फिलहाल में जारी हुए नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने ऐसे ही कुछ पॉपुलर शेयर में निवेश करने या उनको बेचने की सलाह दी है. अगर आप भी बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. इस लिस्ट के अनुसार बाजार में रिटेल निवेशकों की पंसद के कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें आने वाले दिनों में तेजी और कुछ में गिरावट आने के आसार हैं. 

Tata Motors में 825 रुपये तक आएगी गिरावट या 1350 रुपये के निकलेगा पार, टाटा ग्रुप स्‍टॉक पर बंट गए ब्रोकरेज

ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट

Advertisment

अभी के मूड और महौल में किन शेयरों को बेचना चाहिए या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. या उन शेयरों को बेचने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल कमजोर हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं.

FirstCry IPO : फर्स्‍टक्राई के आईपीओ में 465 रुपये का है शेयर, लेकिन इन्हें मिलेगा 44 रुपये का डिस्काउंट

Zomato 

  • ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Zomato में Buy रेटिंग बनाए रखी है और शेयर के लिए 350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस UBS ने Zomato में Buy रेटिंग मेनटेन की है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 260 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Zomato में  Buy रेटिंग मेनटेन की है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 280 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने Zomato के शेयर के लिए  Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 280 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने Zomato के शेयर के लिए Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 287 रपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने Zomato के शेयर के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 275 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने Zomato के शेयर के लिए ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 278 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने Zomato के शेयर के लिए अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 100 रुपये कर दिया है.

Ceigall India IPO : ये आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, 10 प्वॉइंट में समझें कि आपको क्यों लगाना चाहिए दांव

Adani Ports

  • ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Zomato में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1910 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Zomato में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Zomato में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने Zomato में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1630 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

Dabur

  • ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने Dabur में Neutral रेटिंग बनाए रखी है और शेयर के लिए 625 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Emkay ने Dabur में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने Dabur में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 760 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

Ola Electric IPO : क्या ब्लॉकबस्टर आईपीओ की लिस्ट में शामिल होगा ओला इलेक्ट्रिक, फेवर में है रेटिंग और रिव्यू

ITC

  • ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने ITC में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 580 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने ITC में ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए 535 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने ITC में ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए 546 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Citi ने ITC में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 515 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Emkay ने ITC में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 520 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ITC में Outperform रेटिंग दी है और शेयर के लिए 524 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

Sun Pharma

  • ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Sun Pharma में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 2000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने Sun Pharma में Sell रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Citi ने Sun Pharma में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1640 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Sun Pharma में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1444 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

Escorts

  • ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने Escorts में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 2390 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Escorts में Underperform रेटिंग दी है और शेयर के लिए 2439 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Adani Ports ITC Brokerage Latest Recommendations Zomato Sun Pharma