scorecardresearch

डिफेंस शेयरों की तेजी में आपभी कमाना चाहते हैं मुनाफा, लॉन्‍च हुआ BSE इंडिया डिफेंस इंडेक्स

Defence Index : अगर डिफेंस शेयरों में बने मोमेंटम का फायदा उठाना चाहते हैं तो अच्‍छी खबर है. बीएसई की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीएसई इंडेक्‍स सर्विसेज ने एक नया इंडेक्स बीएसई इंडिया डिफेंस शुरू किया है.

Defence Index : अगर डिफेंस शेयरों में बने मोमेंटम का फायदा उठाना चाहते हैं तो अच्‍छी खबर है. बीएसई की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीएसई इंडेक्‍स सर्विसेज ने एक नया इंडेक्स बीएसई इंडिया डिफेंस शुरू किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
indian defence sector, BSE India Defence Index, defence stocks, बीएसई इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स, Nifty India Defence Index, डिफेंस शेयर, डिफेंस स्‍टॉक

Defence Sector : भारत का डिफेंस सेक्टर इस समय एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जो नीतिगत सुधारों, बजट में बढ़ोतरी और देश में ही निर्माण पर बढ़ते फोकस से प्रेरित है. (AI Image)

BSE India Defence Index : अगर आप डिफेंस शेयरों में बने मोमेंटम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. बीएसई की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीएसई इंडेक्‍स सर्विसेज ने एक नया इंडेक्स बीएसई इंडिया डिफेंस (BSE India Defence) शुरू किया है. इस इंडेक्स का उद्देश्य डिफेंस (रक्षा) थीम से जुड़े शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है. इसमें वे शेयर (Defence Stocks) शामिल होंगे जो कुछ खास बेसिक इंडस्ट्रीज का हिस्सा हैं और जिनका डिफेंस सेक्टर से जुड़ाव है.

Muthoot Finance का शेयर 12% बढ़कर आल टाइम हाई पर, Buy or Sell? गोल्ड फाइनेंसर स्टॉक में क्या करें निवेशक

Advertisment

बीएसई इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स, BSE 1000 Index के शेयरों से तैयार किया गया है. इसमें वेटिंग (वेटेज तय करने) का तरीका कैप्‍ड फ्री फ्लोट एडजस्‍टेड मार्केट कैप है और इसकी बेस वैल्यू 1000 रखी गई है. इसका पहला वैल्यू डेट 19 जून 2017 है, और इसे हर साल जून और दिसंबर में दो बार अपडेट किया जाएगा. बता दें कि निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स पहले से मजबूत हैं, जिसमें डिफेंस सेक्‍टर की मजबूत कंपनियां शामिल हैं.

JSW Cement का सुस्त डेब्यू, आईपीओ प्राइस 147 रुपये की तुलना में 153 रुपये पर हुआ लिस्ट, क्‍या करें निवेशक

डिफेंस शेयरों का प्रदर्शन

अगर डिफेंस शेयरों का प्रदशर्न देखना हो तो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स (Nifty India Defence Index) का प्रदर्शन ट्रैक कर सकते हैं. इंडेक्‍स में शमिल शेयरों का इस साल अबतक औसत रिटर्न 20.19 फीसदी, 5 साल में 61.53 फीसदी सालाना और इंसेप्‍शन के बाद से 34.01 फीसदी सालाना रहा है.

इंडेक्‍स में ये शेयर शामिल हैं साथ में उनका वेटेज : 

Hindustan Aeronautics : 21.12%

Bharat Electronics : 21.06%

Solar Industries India : 14.61%

Mazagoan Dock Shipbuilders : 8.88%

Cochin Shipyard : 6.32%

Bharat Dynamics : 6.29%

Astra Microwave Products : 3.43%

Data Patterns (India) : 3.30%

Garden Reach Shipbuilders & Engineers : 3.23%

BEML : 3.19%

ICICI Bank ने मिनिमम बैलेंस पर फिर बदला नियम, अब खाते में 50 हजार नहीं बल्कि 15,000 रुपये रखने जरूरी

डिफेंस सेक्टर का भविष्‍य मजबूत

बीएसई इंडेक्‍स सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्‍टर एंड सीईओ, आशुतोष सिंह का कहना है कि भारत का डिफेंस सेक्टर इस समय एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जो नीतिगत सुधारों, बजट में बढ़ोतरी और देश में ही निर्माण (इंडिजिनस मैन्युफैक्चरिंग) पर बढ़ते फोकस से प्रेरित है. बीएसई इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स निवेशकों को एक पारदर्शी, नियम-आधारित और निवेश योग्य बेंचमार्क देता है, जिससे वे इस ग्रोथ स्टोरी को पकड़ सकते हैं. यह इंडेक्स न सिर्फ सेक्टर के प्रदर्शन का पैमाना होगा, बल्कि नए निवेश उत्पाद और पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन के मौके भी देगा.

SBI, HDFC, Nippon समेत 5 म्‍यूचुअल फंड के सबसे फेवरेट 3 स्‍टॉक, हर एएमसी इन पर लगा रही दांव

यह नया इंडेक्स पैसिव स्ट्रैटेजी जैसे ETF और इंडेक्स फंड चलाने के लिए, और भारत के डिफेंस सेक्टर के प्रदर्शन को मापने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे PMS स्ट्रैटेजी, म्यूचुअल फंड योजनाओं और फंड पोर्टफोलियो के बेंचमार्किंग के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है. अब निवेशक बाजार के और व्यापक अवसरों तक पहुच सकते हैं और BSE के इस नए इंडेक्स के जरिए अपनी निवेश रणनीतियों को और मजबूत बना सकते हैं.

Defence Defence Stocks