scorecardresearch

SBI, HDFC, Nippon समेत 5 म्‍यूचुअल फंड के सबसे फेवरेट 3 स्‍टॉक, हर एएमसी इन पर लगा रही दांव

Mutual Fund Investment : आप इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में जो पैसा लगाते हैं, उसे फंड हाउस द्वारा अलग अलग शेयरों में निवेश किया जाता है. म्‍यूचुअल फंड उन शेयरों का चुनाव करते हैं, जिनमें हाई रिटर्न मिलने के चांस ज्‍यादा रहते हैं.

Mutual Fund Investment : आप इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में जो पैसा लगाते हैं, उसे फंड हाउस द्वारा अलग अलग शेयरों में निवेश किया जाता है. म्‍यूचुअल फंड उन शेयरों का चुनाव करते हैं, जिनमें हाई रिटर्न मिलने के चांस ज्‍यादा रहते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Consumption fund category India, Best consumption funds 5 years, Mutual fund double money 5 years, Triple money mutual funds India, GST reform impact on mutual funds, Consumption theme mutual funds

Mutual Funds Return : म्‍यूचुअल फंड द्वारा स्‍टॉक का सेलेक्‍शन कितना सटीक होता है, इसी बात पर उस स्‍कीम में मिलने वाला रिटर्न निर्भर होता है. Photograph: (Pixabay)

Mutual Funds Top Holdings : आप इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में जो पैसा लगाते हैं, उसे फंड हाउस द्वारा अलग अलग शेयरों में निवेश किया जाता है. म्‍यूचुअल फंड उन शेयरों का चुनाव करते हैं, जिनमें हाई रिटर्न मिलने के चांस ज्‍यादा रहते हैं और साथ में स्‍टेबिलिटी भी मिलती है. किसी म्‍यूचुअल फंड द्वारा अपने पोर्टफोलियो के लिए स्‍टॉक का सेलेक्‍शन कितना सटीक होता है, इसी बात पर उस स्‍कीम में मिलने वाला रिटर्न निर्भर होता है. आप भी जानना चाहेंगे कि अभी म्‍यूचुअल फंड किन शेयरों पर ज्‍यादा भरोसा कर रहे हैं. 

Also Read : HDFC Mutual Fund की नंबर 1 स्कीम, 3,000 रुपये की SIP से मिले 6 करोड़, वन टाइम निवेश पर 360 गुना रिटर्न

Advertisment

हमने यहां 3 ऐसे स्‍टॉक की जानकारी दी है, जो एसबीआई एएमसी, एचडीएफसी एएमसी, निप्पॉन इंडिया एएमसी, आईसीआईसीआई प्रू एएमसी और यूटीआई एएमसी जैसे टॉप फंड हाउस के टॉप फेवरेट हैं. इन सभी फंड हाउस की टॉप 3 होल्डिंग में ये स्‍टॉक शामिल हैं. इन स्‍टॉक में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के स्‍टॉक शामिल हैं. 

SBI Mutual Fund की टॉप होल्डिंग 

HDFC Bank : 10.4%
ICICI Bank : 6.4%
RIL: 5.7%
Bharti Airtel : 3.1%
Infosys : 3.1%
Kotak M Bk : 2.8%
SBI : 2.8%
L&T : 2.7%
ITC : 2.2%
Axis Bank : 2.1%

एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की टॉप होल्डिंग में पहले 3 नंबर पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के स्‍टॉक शामिल हैं.

Also Read : SIP में कैसे तेजी से जमा होगा 5 करोड़ रुपये, बहुत काम की है ये 5 ट्रिक

Nippon India Mutual Fund की टॉप होल्डिंग

HDFC Bank : 6.2%
ICICI Bank : 4.5%
RIL : 3.4%
NTPC : 3.0%
SBI : 2.3%
Axis Bank : 2.3%
Infosys : 2.1%
BEL : 1.8%
Power Grid : 1.7%
L&T : 1.7%

निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड की टॉप होल्डिंग में पहले 3 नंबर पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के स्‍टॉक शामिल हैं.

HDFC म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्‍ट स्‍कीम, 10 साल में 400 से 600% एबसॉल्‍यूट रिटर्न, 6 गुना तक बढ़ा दी दौलत

ICICI Prudential Mutual Fund की टॉप होल्डिंग

HDFC Bank : 6.6%
ICICI Bank : 6.4%
RIL : 5.1%
L&T : 3.9%
Infosys : 3.7%
Axis Bank : 3.5%
Maruti Suzuki : 2.9%
Bharti Airtel : 2.9%
NTPC : 2.8%
Sun Pharma : 2.6%

आईसीआईसीआई प्रू म्‍यूचुअल फंड की टॉप होल्डिंग में पहले 3 नंबर पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के स्‍टॉक शामिल हैं.

Also Read : जियो ब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड के 2 NFO साबित हुए सुपरहिट, निवेशकों को क्‍यों पसंद आ रही हैं ये स्‍कीम

UTI Mutual Fund की टॉप होल्डिंग

HDFC Bank : 10.5%
ICICI Bank : 7.9%
RIL : 5.1%
Infosys : 3.8%
Bharti Airtel : 3.8%
Kotak Mahindra Bank : 2.6%
L&T : 2.4%
ITC : 2.3%
Bajaj Finance : 2.3%
Axis Bank : 2.1%

यूटीआई म्‍यूचुअल फंड की टॉप होल्डिंग में पहले 3 नंबर पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के स्‍टॉक शामिल हैं.

आल टाइम बेस्ट में है ये म्यूचुअल फंड स्कीम, अबतक 411 गुना रिटर्न, 1 लाख का निवेश बन गया 4 करोड़

HDFC Mutual Fund की टॉप होल्डिंग

HDFC Bank : 7.0%
ICICI Bank : 6.3%
Axis Bank : 3.2%
Bharti Airtel : 2.9%
SBI : 2.4%
RIL : 2.4%
Kotak Mahindra Bank : 2.1%
Infosys : 2.0%
Maruti Suzuki : 1.6%
L&T : 1.6%

एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की टॉप होल्डिंग में पहले 2 नंबर पर एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक है, जबकि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज छठें नंबर पर है.

म्‍यूचुअल फंड : ओवरआल टॉप 10 होल्डिंग 

ICICI Bank 
SBI
Eternal
Dixon Tech
HUL
M&M
HDFC Bank
GE Vernova T&D
Maruti Suzuki
Glenmark Pharma

AUM के लिहाज से टॉप 10 इक्विटी फंड

Parag Parikh Flexi Cap Fund : 1,13,300 करोड़ रुपये  
HDFC Mid Cap Fund : 83,800 करोड़ रुपये
HDFC Flexi Cap Fund : 80,600 करोड़ रुपये 
ICICI Pru Large Cap Fund : 71,800 करोड़ रुपये 
Nippon India Small Cap Fund : 65,900 करोड़ रुपये 
Kotak Midcap Fund : 57,400 करोड़ रुपये 
ICICI Pru Value Fund : 53,700 करोड़ रुपये 
Kotak Flexi Cap Fund : 53,300 करोड़ रुपये 
SBI Large Cap Fund : 53,000 करोड़ रुपये 
SBI Contra Fund : 46,900 करोड़ रुपये 
Nippon India Multi Cap Fund : 45,900 करोड़ रुपये

(source : motilal oswal)

ICICI Prudential Mutual Fund Nippon India Mutual Fund SBI Mutual Fund HDFC Mutual Fund