/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/gh5ua7MxI0B6mI1sosNN.jpg)
Buy RBA : ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने रेस्टोरेंट ब्रॉन्ड्स एशिया के स्टॉक में 65 फीसदी अपसाइड की संभावना के साथ Buy रेटिंग दी है. (Reuters)
Restaurant Brands Asia : बर्गर किंग (Burger King) ऑपरेटर रेस्टोरेंट ब्रॉन्ड्स एशिया के शेयर में आगे मजबूत रैली की उम्मीद दिख रही है. यह स्टॉक अभी 82 रुपये के आस पास है, आने वाले दिनों में इसका भाव 135 रुपये तक पहुंच सकता है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने रेस्टोरेंट ब्रॉन्ड्स एशिया के स्टॉक में 65 फीसदी अपसाइड की संभावना के साथ Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि बर्गर किंग कैफे और लागत दक्षता मिड टर्म में ग्रोथ और मार्जिन रिकवरी के प्रमुख फैक्टर होंगे.
रेस्टोरेंट ब्रॉन्ड्स एशिया : वैल्युएशन
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार FY26 और FY27 के लिए EBITDA अनुमानों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. FY25 में भारत के कारोबार में सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 1% रही है. यह ग्रोथ 9% अधिक डाइन-इन ट्रैफिक और किफायती ऑफर्स की मजबूत मांग के कारण हुई. अधिकतर क्यूएसआर (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स) पियर्स के विपरीत, RBA ने इस साल पॉजिटिव सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ दिया है.
रेस्टोरेंट ब्रॉन्ड्स एशिया : स्टोर एक्सपेंशन
इस तिमाही में रेस्टोरेंट ब्रॉन्ड्स एशिया का स्टोर एक्सपेंशन सुस्त रहा, लेकिन कंपनी हर साल भारत में 60-80 नए रेस्तरां खोलने की योजना बना रही है. FY29 तक 800 रेस्तरां (FY25 तक 513 स्टोर) तक पहुंचने का लक्ष्य है. यह स्टोर-आधारित मजबूत ग्रोथ प्रदान करेगा. बर्गर किंग कैफे और लागत दक्षता मिड टर्म में ग्रोथ और मार्जिन रिकवरी के प्रमुख फैक्टर होंगे. डाइन-इन ट्रैफिक में सुधार, बर्गर किंग कैफे की बेहतर पहुंच, और अन्य लागत बचत उपायों के साथ EBITDA मार्जिन भी बेहतर होने की संभावना है.
Also Read : ये डिफेंस स्टॉक दे सकता है 20% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस को क्यों पसंद आया HAL
नए स्टोर्स से मार्जिन रिकवरी में मदद
जैसे-जैसे अधिक स्टोर मैच्योर होंगे, नेटवर्क में नए स्टोर्स का योगदान मार्जिन रिकवरी में मदद करेगा. इंडोनेशियाई कारोबार में भी मिड टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन एक्सपेंशन देखने को मिलेगा, क्योंकि कंपनी ने खराब प्रदर्शन वाले स्टोर्स को बंद कर अपने पोर्टफोलियो को सुधार लिया है.
भारत का SSSG 5% बढ़ा
भारत के कारोबार का रेवेन्यू 12% बढ़कर 4.9 बिलियन रुपये (अनुमान 5.0 बिलियन) हो गया है.
सेम स्टोर सेल्स में 5.1% (अनुमान 3.4%) ग्रोथ हुई.
डाइन-इन ट्रैफिक और किफायती ऑफर्स ने ग्रोथ में मदद की.
भारत का एवरेज डेली सेल्स (ADS) 3% बढ़कर 108 हजार हो गया.
4QFY25 में भारत में 3 नए स्टोर जोड़े गए, जिससे कुल स्टोर की संख्या 513 हो गई.
बर्गर किंग कैफे स्टोर की संख्या 464 (कुल बर्गर किंग स्टोर्स का 90%) हो गई.
RBA : मार्जिन विस्तार
भारत का ग्रॉस प्रॉफिट (GP) 12% बढ़कर 3.3 बिलियन रुपये (अनुमान 3.4 बिलियन रुपय) हो गया.
मार्जिन 67.8% पर स्थिर रहा.
भारत का ROM (प्री-इंड-एएस) 51% बढ़कर 516 मिलियन रुपये हो गया.
EBITDA (प्री-इंड-एएस) 151% बढ़कर 266 मिलियन रुपये हो गया, मार्जिन 5.4% पर पहुंच गया.
EBITDA (पोस्ट-इंड-एएस) 41% बढ़कर 777 मिलियन रुपये हो गया, मार्जिन 15.9% पर पहुंच गया.
(Disclaimer: आईपीओ में सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)