/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/06/tata-capital-ipo-2025-2025-10-06-09-54-35.jpg)
AAA Rating IPO : टाटा कैपिटल में रिटेल और SME लोन सेगमेंट में मजबूत संभावनाएं है, जिसे डिजिटल इनोवेशन का सहारा मिल रहा है. (AI Image)
Tata Capital Biggest IPO 2025 : टाटा कैपिटल साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है, जो पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 6 अक्टूबर 2025 को खुल गया है. इसे 8 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ (IPO) का साइज 15,512 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 1 लॉट साइज 46 शेयरों का है. यानी न्यूनतम निवेश राशि 14,996 रुपये है. कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं.
ब्रोकरेज कंपनियां टाटा कैपिटल (Tata Capital) के लंबे समय की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव हैं. उन्होंने निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है, क्योंकि IPO की कीमत फेयरली वैल्यूड मानी जा रही है.
Tata Capital का IPO दो हिस्सों में है : इसमें 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिनकी वैल्यू 6,846 करोड़ रुपये है. वहीं इसमें 8,665.87 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत प्रमोटर Tata Sons और शेयरधारक International Finance Corporation (IFC) अपनी हिस्सेदारी से 26.58 करोड़ शेयर बेचेंगे.
Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
टाटा कैपिटल IPO में बड़े विदेशी निवेशक
वैश्विक निवेश कंपनियां : मॉर्गन स्टैनले, गोल्डमैन सैक्स और Nomura ने इस बहुप्रतीक्षित IPO में मुख्य (Anchor) निवेशकों के रूप में निवेश किया है. पब्लिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने 4,642 करोड़ रुपये की रकम एंकर निवेशकों से जुटाई है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा, जिसने 15.08% हिस्सेदारी ली और करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके अलावा, कई बड़े संस्थागत निवेशक भी शामिल हुए, जिनमें शामिल हैं:
ICICI Prudential Mutual Fund
Nippon India Mutual Fund
Motilal Oswal Mutual Fund
Amansa Holdings
Government Pension Fund Global
ग्रे मार्केट में स्थिति
आज जब टाटा कैपिटल IPO निवेश के लिए खुला है, तो ग्रे मार्केट (अनऑफिशियल मार्केट) में अच्छा ट्रेंड दिख रहा है. टाटा कैपिटल के अनलिस्टेड शेयर लगभग 333.50 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं. यह कीमत 326 के ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 7.50 रुपये (करीब 2.3% प्रीमियम) अधिक है.
आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
आनंद राठी के अनुसार IPO की कीमत उचित (फेयरली प्राइस्ड) दिख रही है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन P/E 32.3x और P/B 3.5x है (FY25 की अर्निंग के आधार पर). IPO के बाद कंपनी का मार्केट कैप 13,83,827 मिलियन (1.38 लाख करोड़ रुपये) होगा. ब्रोकरेज का मानना है कि IPO पूरी तरह से उचित कीमत पर है, इसलिए लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें.
केनरा बैंक सिक्योरिटीज : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
केनरा बैंक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट ने भी निवेशकों को टाटा कैपिटल के आईपीओ (Tata Capital IPO) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि IPO की कीमत FY25 P/B 4x पर तय की गई है, जो इसके पियर्स के अनुरूप है. कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते NBFCसेक्टर में अच्छी स्थिति में है.
इसमें रिटेल और SME लोन सेगमेंट में मजबूत संभावना है, जिसे डिजिटल इनोवेशन का सहारा मिल रहा है. इसका डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो, टाटा ब्रांड पर भरोसा, संतुलित फंड मैनेजमेंट, बेहतरीन एसेट क्वालिटी, और AI आधारित “फिजिटल” मॉडल (फिजिकल + डिजिटल) इसकी लंबी अवधि की ग्रोथ को मजबूत बनाते हैं.
Tata Motors Alert : टाटा मोटर्स के स्टॉक पर नुवामा ने दी रिड्यूस रेटिंग, 1 साल का टारगेट 680 रुपये
ब्रोकरेज का कहना है कि Tata Motors Finance के मर्जर के प्रभाव धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे. कंपनी के पास AAA रेटिंग और मजबूत फंडिंग प्रोफाइल है. भारत की आर्थिक ग्रोथ और डिजिटल अपनाने की लहर कंपनी के बिजनेस को सपोर्ट करती है. हालांकि जोखिम में शामिल हैं, जैसे नियमों में बदलाव, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव, और प्रतिस्पर्धा.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)