/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/24/rZFWFt1tyS2zrfBKbFEo.jpg)
Best Stocks to Buy : Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stock Market Investment for Short Term : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 11 से 16 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 16 हजार रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. इन शेयरों की लिस्ट में Coal India, Mazagon Dock Shipbuilders और LIC Housing Finance शामिल हैं.
Coal India Ltd
CMP : 405 रुपये
Buy Range : 400-390 रुपये
Stop loss : 378 रुपये
Upside : 9%–14%
कोल इंडिया ने वीकली चार्ट पर 337 के लेवल के आस पास मजबूत बेस बनाया है. यह स्टॉक दिसंबर 2024 से एक्यूमुलेशन में है और हाल ही में 400 और 350 के बीच अपने कंसोलिडेशन जोन से बाहर निकल गया है, जो एक नए अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. 400 से ऊपर के सस्टेंड मूव से स्टॉक में मोमेंटम तेज हो सकता है, जिससे आगे की मूवमेंट का रास्ता बन सकता है. वीकली RSI अपवार्ड ट्रेंड कर रहा है और रिफरेंस लाइन के पार बना हुआ है, जो पॉजिटिव है. शेयर 1 महीने के अंदर मजबूत होकर 429-449 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Mazagon Dock Shipbuilders
CMP : 2587 रुपये
Buy Range : 2535-2485 रुपये
Stop loss : 2370 रुपये
Upside: 11% –15%
एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक इस बात की पुष्टि करती है कि मझगांव डॉक ने 2500 के लेवल पर डिसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न को तोड़ दिया है, जिससे इसकी मिड टर्म में तेजी का ट्रेंड जारी रहने के संकेत मिलते हैं. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे स्टॉक में पार्टिसिपेान बढ़ने की भी पुष्टि होती है. यह शेयर जुलाई 2024 के मिड से कंसोलिडेशन में था, और ब्रेकआउट इस फेज के खत्म होने की पुष्टि करता है. पैटर्न ब्रेकआउट ट्रेंड में बदलाव को दिखाता है, जो एक एक्सपेंडेड रैली के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करता है. स्टॉक अपने प्रमुख शॉर्ट और मिड टर्म के मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. वीकली RSI अपवार्ड ट्रेंड कर रहा है और रिफरेंस लाइन के पार बना हुआ है, जो पॉजिटिव है. शेयर 1 महीने के अंदर मजबूत होकर 2,790-2,885 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
LIC Housing Finance
CMP : 572 रुपये
Buy Range : 560-550 रुपये
Stop loss : 522 रुपये
Upside : 12%–16%
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 557 के लेवल पर फालिंग चैनल पैटर्न को तोड़ दिया है, जिसकी पुष्टि एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक द्वारा की गई है, जो एक अपट्रेंड की शुरुआत को दिखाता है. स्टॉक ने 313-827 की रैली के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल से ऊपर एक मजबूत सपोर्ट बेस स्थापित किया है, जो 514 के लेवल पर मजबूती से बना हुआ है. लोअर वीकली बोलिंगर बैंड से एक तेज उछाल अपर बोलिंगर बैंड की ओर बढ़ने का संकेत देता है, जो बुलिश आउटलुक को मजबूत करता है. वीकली आरएसआई अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर चला गया है, जो एक खरीददारी का सिग्नल देता है. और डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर टूट गया है, जो प्राइस एक्शन में पॉजिटिव बियास को और अधिक मान्य करता है. शेयर 1 महीने के अंदर मजबूत होकर 621-645 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)