scorecardresearch

IT शेयरों में जोरदार रिकवरी, Accenture के नतीजे इंडियन आईटी सेक्‍टर के लिए क्‍या दे रहे संकेत

IT Stock Today : आईटी शेयरों में सुबह की गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 2 फीसदी टूटने के बाद अब हरे निशान में आ गया है और इंडेक्‍स के ज्‍यादातर शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

IT Stock Today : आईटी शेयरों में सुबह की गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 2 फीसदी टूटने के बाद अब हरे निशान में आ गया है और इंडेक्‍स के ज्‍यादातर शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Accenture, IT Sector, Brokerage Houses on indian IT sector, TCS, Infosys, HCL Tech, Wipro

Accenture Revenue Guidance : एक्सेंचर ने अनुमान लगाया कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए इसका एनुअल रेवेन्‍यू 5 फीसदी से 7 फीसदी के बीच बढ़ेगा. (Reuters)

Indian IT Sector Outlook : आईटी शेयरों (IT Stocks) में सुबह की गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 2 फीसदी टूटने के बाद अब हरे निशान में आ गया है और इंडेक्‍स के ज्‍यादातर शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं और उनमें 3 फीसदी तक तेजी दिख रही है. असल में ग्‍लोबल आईटी‍ कंपनी Accenture ने दूसरी तिमाही के रेवेन्‍यू गाइडेंस (Accenture Growth Guidance) जारी किया है, जो बाजार और निवेशकों की उम्‍मीदों से कमजोर है. 

बता दें कि एक्सेंचर को भारतीय आईटी कंपनियों के लिए एक बेंचमार्क माना जाता है. इसके नतीजों या रेवेन्‍यू गाइडेंस से यह अनुमान लगाया जाता है कि भारतीय आईटी कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रह सकता है. एक्सेंचर की अर्निंग रिपोर्ट ग्‍लोबल लेवल पर आईटी इंडस्‍ट्री के लिए एक प्रमुख इंडीकेटर है. जिसमें भारतीय तकनीकी फर्म भी शामिल हैं,  जो रेवेन्‍यू के लिए सर्विसेज के एक्‍सपोर्ट पर बहुत अधिक निर्भर हैं.

Advertisment

Also Read : Multibagger Stock : बाजार की गिरावट के बीच मल्टीबैगर बना मझगांव डॉक, 1 साल में 185% रिटर्न देकर खींचा निवेशकों का ध्यान

आज किन IT शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 0.12 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. इंडेक्‍स में शामिल सिर्फ 2 स्‍टॉक ही लाल निशान में हैं. 

MPHASIS : 2.84%        
COFORGE : 1.37%        
LTTS : 1.10    %
TECHM : 0.52%        
PERSISTENT : 0.50%        
LTIM : 0.33%        
TCS     : 0.30%        
HCLTECH : 0.25%    
WIPRO : -0.54%        
INFY : -1.50%

Also Read : Bank Stocks : पीएसयू बैंक या प्राइवेट बैंक? मोतीलाल ओसवाल को कहां दिख रहा ज्‍यादा फायदा, निवेश के लिए चुनें ये स्‍टॉक

Accenture ने क्‍या दिया गाइडेंस 

एक्सेंचर ने अनुमान लगाया कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए इसका एनुअल रेवेन्‍यू 5 फीसदी से 7 फीसदी के बीच बढ़ेगा, जबकि इसके पहले के गाइडेंस की लिमिट 4 फीसदी से 7 फीसदी थी. कंपनी मैनेजमेंट ने पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ी हुई अनिश्चितता के भी संकेत दिए हैं, खासतौर से पब्लिक सर्विसेज में. रेवेन्‍यू गाइडेंस जारी करने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई. यह न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 7 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 300.91 डॉलर पर बंद हुआ. बाजार को इससे बेहतर रेवेन्‍यू गाइडेंस की उम्‍मीद थी. जिसके चलते आज सुबह इंडियन आईटी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला. 

Also Read : IndusInd Bank का येस बैंक जैसा होगा हाल या कुछ पॉजिटिव भी दिख रहा है? ब्रोकरेज ने बताया शेयर का भविष्‍य

इंडियन आईटी सेक्‍टर पर ब्रोकरेज हाउस

‍ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी का आईटी सेक्‍टर पर कहना है कि एक्सेंचर का 2H गाइडेंस अनचेंज्‍ड डिमांड एन्‍वायरमेंट को दर्शाता है, जिसमें आईटी सर्विसेज, कंसल्टिंग से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. ब्रोकरेज के अनुसार भारतीय आईटी सेक्‍टर के लिए कुल मिलाकर रीड-अक्रॉस न्‍यूट्रल से थोड़ा पॉजिटिव (न्‍यूट्रल) है.

नोमुरा ने आईटी सेक्टर पर कहा कि एक्सेंचर के 2QFY25 परिणाम यूएस फेडरल कांट्रैक्‍ट्स और बढ़ती मैक्रोइकॉनोमिक अनिश्चितता पर सावधान करता है. ब्रोकरेज ने इंडियन आईटी सेक्‍टर में इंफोसिस और कोफोर्ज को प्राथमिकता दी है. 

Also Read : TCS : भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है टीसीएस का स्‍टॉक, 2 दिग्‍गज ब्रोकरेज ने खरीदने की दी सलाह, कितना लगाया रिटर्न अनुमान?

जेफरीज का कहना है कि एक्सेंचर की 2Q रेवेन्‍यू ग्रोथ हेल्‍दी रही है. उत्तरी अमेरिका/बीएफएसआई में मजबूत ग्रोथ पॉजिटिव रही. ब्रोकरेज ने इंफोसिस, टीसीएस और कोफोर्ज को प्राथमिकता दी है. 

CLSA का कहना है कि एक्सेंचर के कुल रेवेन्‍यू का 8 फीसदी अमेरिकी पब्लिक सर्विसेज से आता है, जिसमें महत्वपूर्ण कटौती देखी जा रही है. हालांकि, भारतीय कंपनियों के लिए बहुत ज्‍यादा चिंता नहीं है. ब्रोकरेज ने एक्सेंचर में बीएफएसआई और सीएमटी वर्टिकल में निरंतर सुधार के आधार पर टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने की बात दोहराई है. ब्रोकरेज इंडियन आईटी को लेकर पॉजिटिव है. 

(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IT Stocks Accenture Accenture Growth Guidance