/financial-express-hindi/media/media_files/zgKqM4FqLKesqxwuSnBO.jpg)
DLF Stock : अभी आप किसी मजबूत रियल्टी स्टॉक की तलाश में हैं तो डीएलएफ (DLF) पर नजर रख सकते हैं. Photograph: (Pixabay)
Buy or Sell DLF : अभी आप किसी मजबूत रियल्टी स्टॉक की तलाश में हैं तो डीएलएफ (DLF) पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने DLF के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 954 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो करंट प्राइस 696 रुपये (Dlf Share Price) से 37 फीसदी ज्यादा है. हेल्दी कलेक्शन विजिबिलिटी, लॉन्ग टर्म ग्रोथ का समर्थन करने के लिए एक बड़ा लैंड बैंक, एक कैश-पॉजिटिव बैलेंस शीट, लगातार बढ़ती रेंटल इनकम और कम होते कर्ज के साथ, DLF के स्टॉक पर ब्रोकरेज का भरोसा मजबूत बना हुआ है. शेयर में इस साल 14 फीसदी और 6 महीने में 23 फीसदी गिरावट आई है. ऐसे में डिस्काउंट पर ये शेयर खरीदने का मौका है.
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि मैनेजमेंट का फोकस सस्टेनेबल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है, जो एक मजबूत लॉन्च पाइपलाइन और अंडर-डेवलपमेंट एन्युटी एसेट्स के साथ-साथ रणनीतिक रूप से स्थित लैंड बैंक द्वारा गाइडेड है. DLF के पास लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स का एक मजबूत पोर्टफोलियो है, जिन्हें लॉन्च के समय मजबूत रिस्पांस मिला है. गुरुग्राम उबेर-लग्जरी रेजिडेंस के लिए एक डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है, जहां DLF की मोनोपॉली है. फाइनेंशियल ईयर 24-27 के दौरान 20 फीसदी CAGR पर प्री-सेल्स की उम्मीद के साथ, हेल्दी कलेक्शन विजिबिलिटी, लॉन्ग टर्म ग्रोथ का समर्थन करने के लिए एक बड़ा लैंड बैंक, एक कैश-पॉजिटिव बैलेंस शीट, लगातार बढ़ती रेंटल इनकम और कम होते कर्ज के साथ, DLF में ब्रोकरेज का भरोसा मजबूत बना हुआ है.
ये फैक्टर स्टॉक में ग्रोथ को कर रहे सपोर्ट
- मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ और शेयरहोल्डिंग कमिटमेंट
- कर्ज में कमी लाने और वित्तीय अनुशासन पर फोकस
- कोर बिजनेस स्ट्रक्चर और रणनीति
- लैंड बैंक की ताकत और बिजने फिलोसोफी
- कन्जर्वेटिव अकाउंटिंग अप्रोच
- वित्त वर्ष 24 में असाधारण सेल्स परफॉर्मेंस
- मार्जिन और रेवेन्यू रिकॉग्निशन आउटलुक
- ऑपरेटिंग कैश फ्लो और रणनीतिक निवेश
- मजबूत लिक्विडिटी पोजीशन
- कस्टमर रिटर्न और इन्वेस्टमेंट परफॉर्मेंस
- मिड टर्म लॉन्च पाइपलाइन और एग्जीक्यूशन
- इन्वेंट्री और ग्रॉस मार्जिन पोटेंशियल
- भविष्य के मार्जिन योगदान
- अनुमानित नकद प्राप्ति
- नेट कैश सरप्लस फोरकास्ट
- लैंड बैंक रीएसेसमेंट और लॉन्ग टर्म पोटेंशियल
- रिस्पॉन्सिबल ग्रोथ के लिए कमिटमेंट
- लैंड मोनेटाइजेशन स्ट्रैटेजी और अपग्रेड पोटेंशियल
- जियोग्राफिक एंड सेग्मेंट फोकस
- अफोर्डेबिलिट और मिड इनकम सेग्मेंट के प्रति अप्रोच
- लॉन्च क्षमता और एग्जीक्यूशन प्लानिंग
- एन्यूटी बिजनेस पोर्टफोलियो
- डेवलपमेंट और एन्यूटी बिजनेस के बीच तालमेल
(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)