scorecardresearch

Realty Stock : मोतीलाल ओसवाल का क्‍यों पसंद है ये रियल्‍टी स्‍टॉक, DLF में 37% रिटर्न की जताई उम्‍मीद

Buy DLF : हेल्‍दी कलेक्‍शन विजिबिलिटी, लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ का समर्थन करने के लिए एक बड़ा लैंड बैंक, एक कैश-पॉजिटिव बैलेंस शीट, लगातार बढ़ती रेंटल इनकम और कम होते कर्ज के साथ, DLF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज का भरोसा मजबूत बना हुआ है.

Buy DLF : हेल्‍दी कलेक्‍शन विजिबिलिटी, लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ का समर्थन करने के लिए एक बड़ा लैंड बैंक, एक कैश-पॉजिटिव बैलेंस शीट, लगातार बढ़ती रेंटल इनकम और कम होते कर्ज के साथ, DLF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज का भरोसा मजबूत बना हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
DLF, Buy DLF, why should you buy DLF, realty stock, real estate sector, DLF stock Price, motial oswal, target price of DLF

DLF Stock : अभी आप किसी मजबूत रियल्‍टी स्‍टॉक‍ की तलाश में हैं तो डीएलएफ (DLF) पर नजर रख सकते हैं. Photograph: (Pixabay)

Buy or Sell DLF : अभी आप किसी मजबूत रियल्‍टी स्‍टॉक‍ की तलाश में हैं तो डीएलएफ (DLF) पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने DLF के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 954 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो करंट प्राइस 696 रुपये (Dlf Share Price) से 37 फीसदी ज्‍यादा है. हेल्‍दी कलेक्‍शन विजिबिलिटी, लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ का समर्थन करने के लिए एक बड़ा लैंड बैंक, एक कैश-पॉजिटिव बैलेंस शीट, लगातार बढ़ती रेंटल इनकम और कम होते कर्ज के साथ, DLF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज का भरोसा मजबूत बना हुआ है. शेयर में इस साल 14 फीसदी और 6 महीने में 23 फीसदी गिरावट आई है. ऐसे में डिस्‍काउंट पर ये शेयर खरीदने का मौका है.  

Also Read : Multibagger : बजाज फाइनेंस का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, इस मल्टीबैगर पर कई दिग्गज ब्रोकरेज ने लगाया दांव, कितना है टारगेट?

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि मैनेजमेंट का फोकस सस्‍टेनेबल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है, जो एक मजबूत लॉन्च पाइपलाइन और अंडर-डेवलपमेंट एन्युटी एसेट्स के साथ-साथ रणनीतिक रूप से स्थित लैंड बैंक द्वारा गाइडेड है. DLF के पास लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्‍ट्स का एक मजबूत पोर्टफोलियो है, जिन्हें लॉन्च के समय मजबूत रिस्‍पांस मिला है. गुरुग्राम उबेर-लग्‍जरी रेजिडेंस के लिए एक डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है, जहां DLF की मोनोपॉली है. फाइनेंशियल ईयर 24-27 के दौरान 20 फीसदी CAGR पर प्री-सेल्स की उम्मीद के साथ, हेल्‍दी कलेक्‍शन विजिबिलिटी, लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ का समर्थन करने के लिए एक बड़ा लैंड बैंक, एक कैश-पॉजिटिव बैलेंस शीट, लगातार बढ़ती रेंटल इनकम और कम होते कर्ज के साथ, DLF में ब्रोकरेज का भरोसा मजबूत बना हुआ है.

Also Read : Multibagger Stock : बाजार की गिरावट के बीच मल्टीबैगर बना मझगांव डॉक, 1 साल में 185% रिटर्न देकर खींचा निवेशकों का ध्यान

ये फैक्‍टर स्‍टॉक में ग्रोथ को कर रहे सपोर्ट  

- मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ और शेयरहोल्डिंग कमिटमेंट
- कर्ज में कमी लाने और वित्तीय अनुशासन पर फोकस
- कोर बिजनेस स्‍ट्रक्‍चर और रणनीति
- लैंड बैंक की ताकत और बिजने फिलोसोफी
- कन्‍जर्वेटिव अकाउंटिंग अप्रोच 

- वित्त वर्ष 24 में असाधारण सेल्‍स परफॉर्मेंस 
- मार्जिन और रेवेन्‍यू रिकॉग्निशन आउटलुक 
- ऑपरेटिंग कैश फ्लो और रणनीतिक निवेश
- मजबूत लिक्विडिटी पोजीशन 
- कस्‍टमर रिटर्न और इन्‍वेस्‍टमेंट परफॉर्मेंस

Also Read : IT शेयरों में जोरदार रिकवरी, Accenture के नतीजे इंडियन आईटी सेक्‍टर के लिए क्‍या दे रहे संकेत

- मिड टर्म लॉन्‍च पाइपलाइन और एग्‍जीक्‍यूशन 
- इन्वेंट्री और ग्रॉस मार्जिन पोटेंशियल 
- भविष्य के मार्जिन योगदान
- अनुमानित नकद प्राप्ति

- नेट कैश सरप्‍लस फोरकास्‍ट 
- लैंड बैंक रीएसेसमेंट और लॉन्‍ग टर्म पोटेंशियल 
- रिस्‍पॉन्सिबल ग्रोथ के लिए कमिटमेंट
- लैंड मोनेटाइजेशन स्‍ट्रैटेजी और अपग्रेड पोटेंशियल 
- जियोग्राफिक‍ एंड सेग्‍मेंट फोकस

Also Read : Bank Stocks : पीएसयू बैंक या प्राइवेट बैंक? मोतीलाल ओसवाल को कहां दिख रहा ज्‍यादा फायदा, निवेश के लिए चुनें ये स्‍टॉक

- अफोर्डेबिलिट और मिड इनकम सेग्‍मेंट के प्रति अप्रोच
- लॉन्च क्षमता और एग्‍जीक्‍यूशन प्‍लानिंग 
- एन्‍यूटी बिजनेस पोर्टफोलियो
- डेवलपमेंट और एन्‍यूटी बिजनेस के बीच तालमेल

(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Motilal Oswal Dlf Share Price Dlf