/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/21/ZgL6cY7PabCOjS06nxMD.jpg)
Bajaj Finance : बजाज फाइनेंस में राजीव जैन की निरंतरता से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, साथ ही लॅन्ग टर्म अनिश्चितता खत्म होगी. (Pixabay)
Buy or Sell Bajaj Finance : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज बजाज फाइनेंस का स्टॉक 4.5 फीसदी मजबूत होकर अपने आल टाइम हाई 9070 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि गुरूवार को यह 8680 रुपये पर बंद हुआ था. बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने 20 मार्च को जानकारी दी कि राजीव जैन को 1 अप्रैल, 2025 से 3 साल के लिए वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है. मैनेजमेंट में बदलाव के बाद स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस भी इस पर पॉजिटिव दिख रहे हैं.
मैनेजमेंट में बदलाव
बजाज फाइनेंस ने राजीव जैन को प्रमोट कर 1 अप्रैल, 2025 से 3 साल के लिए वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है. राजीव जैन 2007 से बजाज फाइनेंस के साथ हैं और उन्होंने 2015 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पदभार संभाला था. वहीं, कंपनी ने अनूप कुमार साहा को 3 साल के लिए एमडी नियुक्त किया है, जो वर्तमान में डिप्टी एमडी के पद पर हैं. इन नए बदलाव को कंपनी के बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया था और यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं.
ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और टारगेट प्राइस
Citi
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 10,200 रुपये
BofA
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 10,500 रुपये
CLSA
रेटिंग : Outperform
टारगेट प्राइस : 11,000 रुपये
Jefferies
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 9,270 रुपये
Morgan Stanley
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 10,500 रुपये
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा था कि बजाज फाइनेंस में राजीव जैन की नई भूमिका से निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट बनेगा और शेयर में रैली दिखेगी. ब्रोकरेज का मानना है कि इस डेवलपमेंट के बाद सेंटीमेंट बेहतर होंगे और इसे शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म निवेशकों द्वारा पॉजिटिव लिया जाएगा, और वैल्युएशन का रीरेट किया जा सकता है. बजाज फाइनेंस में राजीव जैन की निरंतरता से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, साथ ही लॅन्ग टर्म अनिश्चितता खत्म होगी.
ब्रोकरेज हाउस सिटी ने एक नोट में कहा कि लीडरशिप की निरंतरता और स्ट्रैटेजिक क्लेरिटी बिना किसी रुकावट एग्जीक्यूशन को विश्वसनीयता प्रदान करती है और मैनेजमेंट ट्रांजिशन रिस्क के बारे में चिंताओं को कम करती है.
मल्टीबैगर रहा है ये स्टॉक
बजाज फाइनेंस का स्टॉक लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) रहा है. 5 साल में इस स्टॉक ने 24% सीएजीआर यानी 200 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. जबकि 10 साल में इसका रिटर्न 36% सीएजीआर रही है. 1 साल में यह 30 फीसदी के आस पास मजबूत हुआ है.
(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)