scorecardresearch

Multibagger : बजाज फाइनेंस का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, इस मल्टीबैगर पर कई दिग्गज ब्रोकरेज ने लगाया दांव, कितना है टारगेट?

Bajaj Finance Stock Price : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज बजाज फाइनेंस का स्टॉक 4.5 फीसदी मजबूत होकर अपने आल टाइम हाई 9070 रुपये पर पहुंच गया है.

Bajaj Finance Stock Price : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज बजाज फाइनेंस का स्टॉक 4.5 फीसदी मजबूत होकर अपने आल टाइम हाई 9070 रुपये पर पहुंच गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Waaree Energies Stock Price, Waaree Energies Profit, Waaree Energies Revenue

Bajaj Finance : बजाज फाइनेंस में राजीव जैन की निरंतरता से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, साथ ही लॅन्‍ग टर्म अनिश्चितता खत्‍म होगी. (Pixabay)

Buy or Sell Bajaj Finance : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज बजाज फाइनेंस का स्टॉक 4.5 फीसदी मजबूत होकर अपने आल टाइम हाई 9070 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि गुरूवार को यह 8680 रुपये पर बंद हुआ था. बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने 20 मार्च को जानकारी दी कि राजीव जैन को 1 अप्रैल, 2025 से 3 साल के लिए वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है. मैनेजमेंट में बदलाव के बाद स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस भी इस पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. 

Also Read : Multibagger Stock : बाजार की गिरावट के बीच मल्टीबैगर बना मझगांव डॉक, 1 साल में 185% रिटर्न देकर खींचा निवेशकों का ध्यान

मैनेजमेंट में बदलाव

Advertisment

बजाज फाइनेंस ने राजीव जैन को प्रमोट कर 1 अप्रैल, 2025 से 3 साल के लिए वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है. राजीव जैन 2007 से बजाज फाइनेंस के साथ हैं और उन्होंने 2015 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पदभार संभाला था. वहीं, कंपनी ने अनूप कुमार साहा को 3 साल के लिए एमडी नियुक्त किया है, जो वर्तमान में डिप्टी एमडी के पद पर हैं. इन नए बदलाव को कंपनी के बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया था और यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं.

Also Read : IT शेयरों में जोरदार रिकवरी, Accenture के नतीजे इंडियन आईटी सेक्‍टर के लिए क्‍या दे रहे संकेत

ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और टारगेट प्राइस 

Citi 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 10,200 रुपये 

BofA

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 10,500 रुपये 

CLSA

रेटिंग : Outperform
टारगेट प्राइस : 11,000 रुपये 

Jefferies

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 9,270 रुपये 

Morgan Stanley 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 10,500 रुपये 

Also Read : Bank Stocks : पीएसयू बैंक या प्राइवेट बैंक? मोतीलाल ओसवाल को कहां दिख रहा ज्‍यादा फायदा, निवेश के लिए चुनें ये स्‍टॉक

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा था कि बजाज फाइनेंस में राजीव जैन की नई भूमिका से निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट बनेगा और शेयर में रैली दिखेगी. ब्रोकरेज का मानना है कि इस डेवलपमेंट के बाद सेंटीमेंट बेहतर होंगे और इसे शॉर्ट टर्म और लॉन्‍ग टर्म निवेशकों द्वारा पॉजिटिव लिया जाएगा, और वैल्‍युएशन का रीरेट किया जा सकता है. बजाज फाइनेंस में राजीव जैन की निरंतरता से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, साथ ही लॅन्‍ग टर्म अनिश्चितता खत्‍म होगी.

ब्रोकरेज हाउस सिटी ने एक नोट में कहा कि लीडरशिप की निरंतरता और स्‍ट्रैटेजिक क्‍लेरिटी बिना किसी रुकावट एग्‍जीक्‍यूशन को विश्वसनीयता प्रदान करती है और मैनेजमेंट ट्रांजिशन रिस्‍क के बारे में चिंताओं को कम करती है. 

Also Read : IndusInd Bank का येस बैंक जैसा होगा हाल या कुछ पॉजिटिव भी दिख रहा है? ब्रोकरेज ने बताया शेयर का भविष्‍य

मल्टीबैगर रहा है ये स्टॉक

बजाज फाइनेंस का स्टॉक लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) रहा है. 5 साल में इस स्टॉक ने 24% सीएजीआर यानी 200 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. जबकि 10 साल में इसका रिटर्न 36% सीएजीआर रही है. 1 साल में यह 30 फीसदी के आस पास मजबूत हुआ है.

(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Multibagger Stock Bajaj Finance