/financial-express-hindi/media/media_files/yLmxFItkznNofchEody1.jpg)
Return Machine Stocks : हम ऐसे 5 स्टॉक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें निवेशकों को 10 साल में 19 गुना से 59 गुना रिटर्न मिला है. (Pixabay)
Multibagger Shares : अगर आप रिस्क लेकर इक्विटी में निवेश करने जाते हैं तो आपके मन में पहले क्या आता है. ज्यादातर लोग यही कहेंगे कि वे अपने पैसे में कम समय में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं. वैसे इक्विटी मार्केट है भी ऐसी जगह, जहां सही शेयर की पहचान हो जाए तो बेहद कम समय में कई गुना रिटर्न मिल सकता है. रिटर्न चार्ट देखें तो बीते 10 साल के दौरान ऐसे कई बीएसई टॉप 100 में शामिल स्टॉक रहे हैं, जो निवेशकों के लिए करोड़पति शेयर (Crorepati Stocks) साबित हुए हैं. हमने उनमें से 5 के बारे में यहां जानकारी दी है. इन शेयरों में निवेशकों को 10 साल में 19 गुना से 59 गुना रिटर्न (Return Machine Stocks) मिला है. सीधा है कि यहां सिर्फ 25 हजार निवेश करने वालों का पैसा 10 साल में बढ़कर 15 लाख रुपये तक पहुंच गया. लिस्ट देखकर चेक कीजिए कि ये शेयर (Multibagger Stocks) आपके पास हैं या नहीं.
एपीएल अपोलो ट्यूब्स
10 साल का रिटर्न: 5896%
एपीएल अपोलो ट्यूब्स (Apl Apollo Tubes) बीएसई 100 में शामिल स्टॉक है, जिसने 10 साल में 5896 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 26 रुपये से बढ़कर 1542 रुपये हो गया है. यानी निवेशकों की दौलत इस शेयर ने करीब 59 गुना बढ़ा दी है. इस लिहाज से अगर इसमें किसी ने 25 हजार रुपये का निवेश 10 साल पहले किया होगा तो उसका पैसा अब बढ़कर 14.83 लाख यानी करीब 15 लाख रुपये हो गया.
Trent
10 साल का रिटर्न: 4500%
ट्रेंट (Trent) बीएसई 100 में शामिल एक और स्टॉक है, जिसने 10 साल में करीब 4500 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 100 रुपये से बढ़कर 4670 रुपये हो गया है. यानी निवेशकों की दौलत इस शेयर ने करीब 46.7 गुना बढ़ा दी है. इस लिहाज से अगर इसमें किसी ने 25 हजार रुपये का निवेश 10 साल पहले किया होगा तो उसका पैसा अब बढ़कर 11.68 लाख रुपये हो गया.
बजाज फाइनेंस
10 साल का रिटर्न: 3182%
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) लार्जकैप कैटेगरी का मल्टीबैगर शेयर है, जिसने बीते 10 साल में करीब 3182 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 202 रुपये से बढ़कर 6630 रुपये हो गया है. यानी निवेशकों की दौलत इस शेयर ने करीब 33 गुना बढ़ा दी है. इस लिहाज से अगर इसमें किसी ने 25 हजार रुपये का निवेश 10 साल पहले किया होगा तो उसका पैसा अब बढ़कर 8.21 लाख रुपये हो गया.
SRF
10 साल का रिटर्न: 2376%
एसआरएफ (SRF) बीएसई 100 कैटेगरी का मल्टीबैगर शेयर है, जिसने बीते 10 साल में करीब 2376 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 202 रुपये से बढ़कर 6630 रुपये हो गया है. यानी निवेशकों की दौलत इस शेयर ने करीब 25 गुना बढ़ा दी है. इस लिहाज से अगर इसमें किसी ने 25 हजार रुपये का निवेश 10 साल पहले किया होगा तो उसका पैसा अब बढ़कर 6.20 लाख रुपये हो गया.
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस
10 साल का रिटर्न: 1810%
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस भी बीएसई 100 का मल्टीबैगर साबित हुआ है और इसने बीते 10 साल में 1810 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 63 रुपये से बढ़कर 1210 रुपये हो गया है. यानी निवेशकों की दौलत इस शेयर ने करीब 19 गुना बढ़ा दी है. इस लिहाज से अगर इसमें किसी ने 25 हजार रुपये का निवेश 10 साल पहले किया होगा तो उसका पैसा अब बढ़कर 4.80 लाख रुपये हो गया.
(Disclaimer: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं दी गई है, यह सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर जानकारी है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)