scorecardresearch

Best Dividend Stocks: टॉप डिविडेंड वाले 10 PSU स्टॉक, महंगाई को दे रहे हैं मात, क्या आपने खरीदा

Stock Market Tips: शेयर बाजार में आज कल उतार चढ़ाव हावी है. बाजार का अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में एक्‍सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि फंडामेंटली मजबूत स्‍टॉक्‍स में पैसे लगाएं.

Stock Market Tips: शेयर बाजार में आज कल उतार चढ़ाव हावी है. बाजार का अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में एक्‍सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि फंडामेंटली मजबूत स्‍टॉक्‍स में पैसे लगाएं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top Dividend Yield Stocks

Equity Portfolio: हाई डिविडेंड देने वाली फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं. (Pixabay)

Dividend Yield PSU Stocks: शेयर बाजार में आज कल उतार चढ़ाव हावी है. बाजार का अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में एक्‍सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि फंडामेंटली मजबूत स्‍टॉक्‍स में पैसे लगाएं. ऐसे स्‍टॉक्‍स में वे भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी डिविडेंड देने की हिस्‍ट्री बेहतर रही है. कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. हाई डिविडेंड देने वाली फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं. डिविडेंड स्‍टॉक्‍स में वैल्‍यू अप्रेसिएशन की संभावना होती है. इस तरह से वे लंबी अवधि में 2 तरह से बेनेफिट दे सकते हैं. एक स्‍टॉक का रिटर्न, दूसरा उसमें मिलने वाला डिविडेंड. (Dividend 2024) हमने यहां ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग के हवाले से कुछ ऐसे शेयरों (Top Dividend Stocks) की जानकारी दी है.

Capital SFB vs Jana SFB IPO: किस बैंक में ज्यादा दम, हर पहलू जांचकर लगाएं पैसा

टॉप डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स (Best Dividend Stocks)

Advertisment
कंपनीसेक्टरCMP (Rs)

P/E(x)

DPS (FY22)

DPS (FY21)Div Yield (%)
Coal IndiaMining4068.924.317.06.0
360 One WAMFinance62030.934.555.05.6
Oil IndiaOil & Gas4274.020.014.34.7
ONGCOil & Gas2524.911.310.54.5
Power Grid CorpPower25910.310.714.84.1
GNFCChemical7515.429.510.03.9
Tech MahindraIT133428.450.045.03.7
Petronet LNGOil & Gas26910.610.011.53.7
ITCFMCG44225.415.511.53.5
Gujarat Pipavav PortPorts17619.36.14.03.5

 (Source: Religare Broking)

Nykaa: भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है शेयर, अभी खरीदें तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा

डिविडेंड शेयरों में कैसे होता है मुनाफा

मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 5,000 शेयर हैं और उनमें आपने प्रति शेयर 400 रुपये के लिहाज से 20,00,000 रुपये निवेश किया है. अगर इन शेयरों का सालाना रिटर्न 18 फीसदी है और कंपनी ने निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है. 

कुल शेयर: 5,000
कुल निवेश: 20,00,000 (20 लाख रुपये)
1 साल का रिटर्न: 15 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 3,00,000 रुपये
डिविडेंड: 12 रु प्रति शेयर
कुल डिविडेंड: 60,000 रुपये
कुल फायदा: 3,00,000 + 60,000 = 3,60,000 रु

Nifty@23400: चुनावी नतीजों तक निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड, फोकस में रहेंगे PSU स्‍टॉक, ये सेक्‍टर भी फेवरेट

महंगाई को दे सकते हैं मात

डिविडेंड स्टॉक हमेशा चर्चा में रहते हैं. आमतौर पर डिविडेंड वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. वे अपने मुनाफे का ही एक हिस्सा शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में देती हैं. हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है. कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें मिलने वाला डिविडेंड यील्ड कई बार एफडी की ब्याज दरों की तरह होती है. लेकिन क्या डिविडेंड देने वाले स्टॉक रिटर्न देने में भी चैंपियन हैं. आइए देख लेते हैं इनका इस साल और एक साल का प्रदर्शन. इनमें न सिर्फ महंगाई को मात देने की क्षमता होती है, बल्कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये बुरे दौर में रिस्क को कम करने में मदद करते हैं. 

Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में 22% तक रिटर्न पाने का मौका, 1 लाख लगाएंगे तो होगा 22000 रु फायदा

निवेश के लिए डिविडेंड देने वाली उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिसमें कोई निगेटिव इश्यू न हो, आउटलुक आगे अच्छा दिख रहा हो. इनमें लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करना ठीक रहता है. अच्छे डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पहचान उनकी बैलेंसशीट से की जा सकती है. 

Top Dividend Stocks PSU Stock Best Dividend Stocks Dividend 2024