scorecardresearch

Capital SFB vs Jana SFB IPO: किस बैंक में ज्यादा दम, हर पहलू जांचकर लगाएं पैसा

2 Small Finance Bank set to List: जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 445 रुपये से 468 रुपये प्रति शेयर है.

2 Small Finance Bank set to List: जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 445 रुपये से 468 रुपये प्रति शेयर है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO and Vraj Iron IPO

New Stocks Listing: देश में स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ग्रोथ बेहतर देखने को मिली है, ऐसे में नए खिलाड़ियों से बाजार को उम्मीदें हैं. (Pixabay)

SFB IPO vs SFB IPO Today: बुधवार 7 फरवरी 2024 को आईपीओ मार्केट में जबरदस्‍त हलचल है. 7 फरवरी को 3 कंपनियों के आईपीओ (IPO 2024) खुले हैं, जिनमें 2 आईपीओ स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank IPO) के शामिल हैं. इनमें  जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) शामिल हैं. दोनों आईपीओ 9 फरवरी को बंद होगा, और 14 फरवरी को इनके स्टॉक लिस्ट होंगे. हाल फिलहाल में देश में स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ग्रोथ बेहतर देखने को मिली है और ऐसे में इन नए खिलाड़ियों से भी बाजार को उम्मीदें हैं. जानते हैं कि कहां पैसे लगाने पर आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है.

Nykaa: भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है शेयर, अभी खरीदें तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा

जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक IPO 

Advertisment

देश की लीडिंग स्मॉल फाइनेंस बैंक में शामिल जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का सारइज 570 करोड़ रुपये है. इसमें  1.12 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू है, जिसकी वैल्‍यू 462 करोड़ रुपये है. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स 108 करोड़ रुपये वैल्‍यू के शेयरों की बिक्री कर रहे हैं.

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का अनलिस्टेड स्टॉक 70 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 414 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 17% है. यह आईपीओ पहले दिन दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है.

Nifty@23400: चुनावी नतीजों तक निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड, फोकस में रहेंगे PSU स्‍टॉक, ये सेक्‍टर भी फेवरेट

जियोजीत फाइनेंशियल: लंबी अवधि के लिए Subscribe

जियोजीत फाइनेंशियल ने जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. H1FY24 तक AUM (एडवांस) के मामले में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक चौथा सबसे बड़ा एसएफबी है, जिसका AUM 21,350 करोड़ रुपये है. H1FY24 तक एसएफबी  सेगमेंट में AUM की इसकी बाजार हिस्सेदारी 10.7 फीसदी है. फंड की लागत वित्त वर्ष 2011 में 8.61 फीसदी की तुलना में घटकर H1FY24 में 7.55 फीसदी रह गई है, जो डाइवर्सिफाइड रिटेल डिपॉजिट बेस से सहायता प्राप्त है.

414 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर, जना एसएफबी 1.4 गुना के पी/बीवी पर उपलब्ध है, जो अपने पियर्स की तुलना में उचित लग रहा है. डिपॉजिट में तेज ग्रोथ, डाइवर्सिफाइड लोन पोर्टफोलियो, मजबूत ब्रांड इक्विटी, बेहतर एसेट क्वालिटी रेश्यो, हेल्ठी रिटर्न रेश्यो और वित्तीय समावेशन को देखते हुए इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है.

BLS E-Services ने भर दी जेब, लिस्टिंग पर 130% का तगड़ा रिटर्न, क्या कर लें मुनाफा वसूली

आनंद राठी: Subscribe

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार जना स्मॉल फाइनेंस बैंक एक डिजिटलीकृत बैंक है और अधिकांश सर्विसेज एंटीग्रेटेड रिस्क और गवर्नेंस फ्रेमवर्क और कस्टमर-सेंट्रिक आर्गेनाइजेशन वाले ग्राहकों के लिए डिजिटल रूप में उपलब्ध हैं. बैंक के पास मजबूत ब्रॉन्ड नाम और पैन इंडिया उपस्थिति के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं से वंचित और कम सेवा वाले ग्राहकों को सेवा देने का 16 साल से अधिक का अनुभव है.

अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी इक्विटी शेयर जारी करने के बाद 4330 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन और 14.40 फीसदी के नेट वर्थ पर रिटर्न के साथ 1.5 गुना के पी/बीवी के वैल्युएशन पर है. आईपीओ की कीमत उचित है, इसलिए 'सब्सक्राइब' किया जा सकता है. 

वेंचुरा सिक्योरिटीज: Subscribe

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ को प्राथमिकता दी है, जिसमें 2 करोड़ रुपये से कम सिंगल रुपी टर्म डिपॉजिट (रिटेल टर्म डिपॉजिट) और सीएएसए अकाउंट शामिल हैं, क्योंकि बल्क डिपॉजिट की तुलना में उनकी ब्याज दरें कम हैं और रीटेंशन रेट हाई हैं. 

इसमें ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और लेंडिंग बुक में डाइवर्सिफिकेशन लाने के उद्देश्य से सिक्योर्ड लोन बुक में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला दिया गया है. वहीं अनसिक्योर्ड लोन बिजनेस को नया आकार देना, बेहतर रिस्क प्रोफाइल और बढ़ी हुई रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ बैंक के बिजनेस की प्रमुख ताकत है. 

Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में 22% तक रिटर्न पाने का मौका, 1 लाख लगाएंगे तो होगा 22000 रु फायदा

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

7 फरवरी को ही कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का भी आईपीओ खुला है, जिसमें 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 523 करोड़ है. इसमें 450 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि 1,561,329 शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 445 रुपये से 468 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी को हो सकती है. 

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का अनलिस्टेड स्टॉक 50 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 468 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 11% है. यह आईपीओ पहले दिन दोपहर 1 बजे तक 23 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है.

आनंद राठी: लंबी अवधि के लिए Subscribe

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ पर ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने लंबी अवधि के लिए Subscribe करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक CASA के हाई शेयर के साथ रिटेल फोकस्‍ड लायबिलटी फ्रेंचाइजी है. इसका एक सुरक्षित और डाइवर्सिफाइड एडवांस पोर्टफोलियो है. उनकी क्रेडिट एसेसमेंट प्रॉसेस और रिस्‍क मैनेजमेंट प्रैक्टिस, उन्हें बेहतर एसेट क्‍वालिटी बनाए रखने में सक्षम बनाती हैं. बैंक ने पिछले कुछ साल में अपने बाजार और ग्राहक आधार की समझ हासिल कर ली है, जिससे वे अपने मौजूदा और संभावित ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हो गए हैं. अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी  2.01x के पी/बी पर वैल्‍यूड है. इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैपिटलाइेजशन 21,080 मिलियन है और नेट वर्थ पर रिटर्न 15.33 फीसदी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Small Finance Bank IPO Jana Small Finance Bank Capital Small Finance Bank