/financial-express-hindi/media/media_files/sEfKHhwDrFzKPLAtyK9l.jpg)
IPO Price Band: एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1195-1258 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Entero Healthcare Solutions IPO GMP/Subscription Status: हरियाणा बेस्ड कंपनी एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस (Entero Healthcare Solutions) के आईपीओ को आज 9 फरवरी को पहले दिन सुस्त रिस्पांस मिला है. आज यह शाम 4 बजे तक 8 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ का साइज 1600 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1195-1258 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ 13 फरवरी तक खुला रहेगा. 1 लॉट में 11 इक्विटी शेयर होंगे. यानी 1 लॉट के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 13838 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. वहीं निवेशक अधिकतम 154 इक्विटी शेयरों के लिए 1,93,732 रुपये निवेश कर सकते हैं.
Zomato: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, 250 रु के पार जाएगा ये स्टॉक, करंट प्राइस 150 रु
सिर्फ 8 फीसदी सब्सक्राइब
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन (Entero Healthcare Solutions Subscription) के पहले दिन सिर्फ 8 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह पहले दिन शाम 4 बजे तक 0.03 गुना भरा था. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह 0.27 गुना भरा था. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 8 करोड़ के शेयर रिजर्व रखे हैं और यह हिस्सा 0.32 गुना भरा है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अभी निवेश शुरू नहीं किया है.
LIC: बीमारू नहीं अब मल्टीबैगर है ये स्टॉक, RIL-TCS के साथ टॉप 5 क्लब में हुआ शामिल
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में (Entero Healthcare Solutions GMP) 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 1258 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 10 फीसदी है.
आईपीओ के बारे में
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का प्लान अपने आईपीओ (Entero Healthcare Solutions IPO) के जरिए बाजार से 1600 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 1000 रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. वहीं इसमें 600 करोड़ का ओएफएस शामिल है. कॉर्पोरेट प्रमोटर ऑर्बीमेड एशिया III मॉरीशस, 38.15 लाख शेयरों के साथ ओएफएस में सबसे अधिक बिक्री वाले शेयरधारक हैं. अमेरिका बेस्ड हेल्थकेयर फोकस्ड इन्वेस्टमेंट फर्म के पार्ट ऑर्बीमेड की एंटरो हेल्थकेयर में 57.27 फीसदी हिस्सेदारी है. इनडिविजुअल प्रमोटर प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ओएफएस में 4.7 लाख और 3.13 लाख इक्विटी शेयर बेच रहे हैं, जबकि 47.69 लाख शेयरों के कुल ओएफएस में से बचे 1.7 लाख शेयर बचे हुए 16 शेयरधारकों द्वारा बेचे जा रहे हैं.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल वित्त वर्ष 2025 और 2026 के लिए अपनी लॉन्ग् टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के फाइनेंस के लिए करेगी. इसके अलावा अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा. वहीं कुछ रकम का इस्तेमाल कंपनी उधार चुकाने में करेगी.
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (पूर्व में आईडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड), जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड हैं. इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.
कंपनी के बारे में
CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 25,220.65 मिलियन की परिचालन आय हासिल की थी और सेल्स के मामले में भारत में हेल्थकेयर उत्पादों के टॉप 3 डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक है. इसके अलावा, फर्म ने परिचालन के केवल 4 साल में 25,000 मिलियन की परिचालन आय अर्जित की, जिससे यह वित्त वर्ष 2019 और 2022 के दौरान भारत में हेल्थकेयर उत्पादों का सबसे तेजी से बढ़ने वाला डिस्ट्रीब्यूटर बन गया. प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी द्वारा स्थापित कंपनी ने फार्मेसियों, अस्पतालों और क्लीनिक क्षेत्रों में कई ग्राहकों के लिए देश भर में 77 गोदामों के साथ पैन-इंडिया, टेक-ड्राइवेनत और एंटीग्रेटेड हेल्थकेयर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म बनाया है.