scorecardresearch

Entero Healthcare के IPO ने किया निराश, लिस्टिंग पर डूब गए पैसे, क्‍या स्‍टॉक बेचकर निकल लें

Entero Healthcare Solutions IPO: हरियाणा बेस्ड कंपनी एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों को आज निराशा हाथ लगी है. कंपनी का स्‍टॉक अपने इश्‍यू प्राइस से नीचे लिस्‍ट हुआ.

Entero Healthcare Solutions IPO: हरियाणा बेस्ड कंपनी एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों को आज निराशा हाथ लगी है. कंपनी का स्‍टॉक अपने इश्‍यू प्राइस से नीचे लिस्‍ट हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Entero Healthcare Solutions Stock List With Negative Premium

Entero Healthcare Solutions Stock Price: यह बीएसई पर 1245 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 1258 रुपये था. (Pixabay)

Entero Healthcare Solutions Listing: हरियाणा बेस्ड कंपनी एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस (Entero Healthcare Solutions) के आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों को आज निराशा हाथ लगी है. कंपनी का स्‍टॉक अपने इश्‍यू प्राइस से नीचे लिस्‍ट हुआ. यह बीएसई पर 1245 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 1258 रुपये था. हालांकि इंट्राडे में यह 1258 रुपये तक पहुंचा, लेकिन कुछ ही देर में शेयर टूटकर 1196 रुपये पर (Entero Healthcare Solutions Share Price) आ गया. यानी इश्‍यू प्राइस से 5 फीसदी नीचे. सवाल यह है कि लिस्टिंग पर नुकसान होने के बाद क्‍या शेयर बेचकर निकल जाना चाहिए. यानी मुनाफा आने के इंतजार में होल्‍ड करना चाहिए. 

Nifty@23400: चुनावी नतीजों तक निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड, फोकस में रहेंगे PSU स्‍टॉक, ये सेक्‍टर भी फेवरेट

सिर्फ 1.53 गुना ही हुआ था सब्सक्राइब

Advertisment

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के आईपीओ को हल्‍का फुल्‍का सब्सक्रिप्शन (Entero Healthcare Solutions Subscription) मिला था. यह ओवरआल 1.53 गुना ही सब्‍सक्राइब हुआ है. आईपीओ में नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह सिर्फ 22 फीसदी भरा था. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 1.33 गुना भरा था. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए करीब 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह  2.28 गुना ही भरा. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 0.32 गुना भरा था. 

अडानी एंटरप्राइजेज: हिंडनबर्ग की मार के बाद 200% चढ़ा स्टॉक, जेफरीज ने दिया 3800 रु का टारगेट

स्टॉक से बाहर निकलने की सलाह

Swastika Investmart की हेड आफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड के स्टॉक की निगेटिव लिस्टिंग हुई. असल में कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ को लेकर चिंताएं हैं. एंटरो को पिछले 3 वित्त वर्षों में घाटा हुआ है, जिससे इसकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. इसे तीनों प्रमुख गतिविधियों से निगेटिव कैश फ्लो की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है, जिससे वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताएं प्रभावित हो रही हैं. 

हालांकि एंटरो के पास कुछ स्ट्रेंथ भी है, इसकी वित्तीय स्थिति सतर्क अप्रोच की मांग करती है, और नए निवेशकों के लिए इस स्टॉक से बचना ही बेहतर है. यहां तक ​​कि जिन निवेशकों को आईपीओ के माध्यम से आवंटन मिला है, उन्हें भी अपनी हिस्सेदारी से बाहर निकलने की सलाह है.

M&M: महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए बुलिश, हाई टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग

कंपनी के बारे में 

CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 25,220.65 मिलियन की परिचालन आय हासिल की थी और सेल्‍स के मामले में भारत में हेल्‍थकेयर उत्पादों के टॉप 3 डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स में से एक है. इसके अलावा, फर्म ने परिचालन के केवल 4 साल में 25,000 मिलियन की परिचालन आय अर्जित की, जिससे यह वित्त वर्ष 2019 और 2022 के दौरान भारत में हेल्‍थकेयर उत्पादों का सबसे तेजी से बढ़ने वाला डिस्‍ट्रीब्‍यूटर बन गया. प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी द्वारा स्थापित कंपनी ने फार्मेसियों, अस्पतालों और क्लीनिक क्षेत्रों में कई ग्राहकों के लिए देश भर में 77 गोदामों के साथ पैन-इंडिया, टेक-ड्राइवेनत और एंटीग्रेटेड हेल्थकेयर प्रोडक्‍ट डिस्‍ट्रीब्‍यूशन प्‍लेटफॉर्म बनाया है.

FD vs PPF vs Gold vs Equity: 10, 20, 30 साल में स्मॉल सेविंग्स पर भारी पड़ा गोल्ड, इक्विटी को टक्कर

आईपीओ के बारे में 

इसमें 1000 रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए, जबकि 600 करोड़ का ओएफएस शामिल था. कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल वित्त वर्ष 2025 और 2026 के लिए अपनी लॉन्‍ग टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के फाइनेंस के लिए करेगी. इसके अलावा अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी फंड का इस्‍तेमाल होगा. वहीं कुछ रकम का इस्‍तेमाल कंपनी उधार चुकाने में करेगी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Entero Healthcare Solutions Entero Healthcare Solutions Share Price