scorecardresearch

Enviro Infra IPO : सब्सक्रिप्शन की रफ्तार बढ़ते ही जीएमपी में भी उछाल, आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका

Enviro Infra Engineering IPO : वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ‘सीवरेज सिस्टम’ से जुड़ी परियोजनाओं के विकास में शामिल एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ (IPO) को अपने तीसरे दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

Enviro Infra Engineering IPO : वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ‘सीवरेज सिस्टम’ से जुड़ी परियोजनाओं के विकास में शामिल एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ (IPO) को अपने तीसरे दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Denta Water and Infra Solutions IPO, Denta Water IPO GMP, Denta Water Set to List, Denta Water IPO Subscription Status

IPO News : आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. (Pixabay)

Enviro Infra IPO Latest Subscriptions Status and GMP : वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ‘सीवरेज सिस्टम’ से जुड़ी परियोजनाओं के विकास में शामिल एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineering) के आईपीओ (Initial Public Offering-IPO) को अपने तीसरे दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ तीसरे दिन दोपहर 1:15 बजे तक करीब 30 गुना भर गया है. यही नहीं सब्सक्रिप्शन में तेजी आने से इसकी ग्रे मार्केट प्रीमियम पर भी बढ़ गया है और लिस्टिंग पर हाई रिटर्न मिलने के संकेत मिलने लगे हैं. यह आईपीओ 22 नवंबर को ख्ुाला था और आज बंद हो रहा है. 29 नवंबर 2024 को इसकी लिस्टिंग होनी है.

Adani Group Stocks : अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली, लेकिन जीक्यूजी पार्टनर्स ने जताया भरोसा, हिंडनबर्ग के दौर में भी दिया था साथ

Enviro Infra IPO : Subscriptions

Advertisment

एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियरिंग का आईपीओ आज 26 नवंबर 2024 को अपने आखिरी दिन दोपहर 1:15 बजे तक करीब 30 गुना सब्सक्राइब हो गया है. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है और यह अब तक 5.36 गुना भर गया है. रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 16.67 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 92.89 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 26.69 गुना बोली मिल चुकी है. कुल मिलाकर अबतक आईपीओ को 13,564.42 करोड़ रुपये की बोली मिल चुकी है. आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये है.

Comeback IPO : इस शेयरों ने लिस्टिंग पर तोड़ दिया था दिल, लेकिन अब बन गए मल्टीबैगर, धैर्य रखने वालों को 375% तक मिला रिटर्न

Enviro Infra का GMP

एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियरिंग के सब्सक्रिप्शन में तेजी आते ही इसकर ग्रे मार्केट प्रीमियम भी बढ़ने लगा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम के आस पास ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 148 रुपये के मुकाबले करीब 33 फीसदी प्रीमियम है. इस लिहाज से 148 इश्यू प्राइस के मुकाबले स्टॉक 198 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. 

Buy on Dip : 1 साल के हाई से 61% तक छूट पर मिल रहे हैं ये 36 क्‍वालिटी स्‍टॉक, क्‍या बाजार में पैसा लगाने का सही समय 

650 करोड़ का आईपीओ

आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी के आईपीओ में 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू के अलावा ओएफएस (OFS) के जरिए प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 52.68 लाख शेयर बेच रहे हैं. वर्तमान में, प्रमोटर्स के पास एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स में 93 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है. कंपनी ने इस आईपीओ में अपने कर्मचारियों को 13 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया है.

ipo market return IPO Market Ipo