scorecardresearch

Comeback IPO : इस शेयरों ने लिस्टिंग पर तोड़ दिया था दिल, लेकिन अब बन गए मल्टीबैगर, धैर्य रखने वालों को 375% तक मिला रिटर्न

Multibagger after negative listing : साल 2022 से अबतक ऐसे कई उदाहरण हैं, जब किसी शेयर की लिस्टिंग निगेटिव में हुई, लेकिन बाद में उन्‍होंने जोरदार तरीके से कम बैक किया और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए.

Multibagger after negative listing : साल 2022 से अबतक ऐसे कई उदाहरण हैं, जब किसी शेयर की लिस्टिंग निगेटिव में हुई, लेकिन बाद में उन्‍होंने जोरदार तरीके से कम बैक किया और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Consumption fund category India, Best consumption funds 5 years, Mutual fund double money 5 years, Triple money mutual funds India, GST reform impact on mutual funds, Consumption theme mutual funds

IPO Investment : आईपीओ में पैसे लगाने के पहले कंपनी का फाइनेंशियल जरूर देखें. कंपनी प्रॉफिटेबल है या नहीं. (Pixabay)

Most Surprising IPO : शेयर बाजार का नेचर अनिश्चितता वाला है. बाजार या किसी स्टॉक में तेजी या गिरावट का दावा गारंटी के साथ नहीं किया जा सकता है. जिन कंपनियों का बिजनेस मजबूत है, उनके शेयरों में भले ही एक फेज में दबाव रहे, लेकिन आगे तेजी की उम्मीद ज्यादा रहती है. इसलिए क्वालिटी इन्वेस्टमेंट जरूरी है. इसका अंदाजा आप आईपीओ मार्केट से भी ले सकते हैं. साल 2022 से अबतक ऐसे कई उदाहरण हैं, जब किसी शेयर की लिस्टिंग निगेटिव में हुई, लेकिन बाद में उन्‍होंने जोरदार तरीके से कम बैक किया और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए. हमने यहां साल 2022 से अब तक ऐसे कुछ आईपीओ की जानकारी दी है.  

Buy on Dip : 1 साल के हाई से 61% तक छूट पर मिल रहे हैं ये 36 क्‍वालिटी स्‍टॉक, क्‍या बाजार में पैसा लगाने का सही समय 

Advertisment

KFin Technologies 

IPO प्राइस : 366 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 364 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -0.55%
करंट प्राइस : 1012.55 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 176.65%

Inox Green Energy Services 

IPO प्राइस : 65 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 59 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -9.08%
करंट प्राइस : 150.05 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 130.85%

eMudhra Limited

IPO प्राइस : 256 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 258.85 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : 1%
करंट प्राइस : 886.75 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 246.39%

Adani stocks crash : अडानी के शेयरों में भारी अफरा तफरी, 20% तक गिरावट, कई में लोअर सर्किट, रिश्वतखोरी के आरोप से बिगड़ा मूड

Ethos Limited

IPO प्राइस : 878 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 802.60 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -8.59%
करंट प्राइस : 2968.85 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 238.14%

Prudent Corporate Advisory

IPO प्राइस : 630 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 562.70 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -11%
करंट प्राइस : 2991.40 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 374.83%

Rainbow Children's Medicare 

IPO प्राइस : 542 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 4500 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -17%
करंट प्राइस : 1577 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 191%

Suraj Estate Developers

IPO प्राइस : 360 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 334.30 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -7%
करंट प्राइस : 591.05 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 64.18%

Most Profitable IPO : इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई कराने वाले 7 आईपीओ, निवेशकों को 110 से 254% मिला रिटर्न, इन 5 में सबसे ज्‍यादा नुकसान

Zaggle Prepaid Ocean Services 

IPO प्राइस : 164 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 158.30 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -3.48%
करंट प्राइस : 439.25 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 167.84%

Updater Services 

IPO प्राइस : 300 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 283.85 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -5.38%
करंट प्राइस : 397.55 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 32.52%

Yatharth Hospital 

IPO प्राइस : 300 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 300 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : 0%
करंट प्राइस : 604.40 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 101.47%

Avalon Technologies 

IPO प्राइस : 436 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 397.45 रुपये 
लिस्टिंग डे रिटर्न : -8.84%
करंट प्राइस : 855.20 रुपये
ओवरआल रिटर्न : 96%

Investment Strategy : इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, फिक्‍स्‍ड इनकम और गोल्‍ड में कैसे करें निवेश? मौजूदा माहौल में मुनाफा कमाने का ये है सही तरीका

अच्‍छे आईपीओ की कैसे करें पहचान

कंपनी के फाइनेंशियल : आईपीओ में पैसे लगाने के पहले कंपनी का फाइनेंशियल जरूर देखें. कंपनी प्रॉफिटेबल है या नहीं. कंपनी आगे मुनाफे का ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रख सकती है या नहीं. मुनाफे वाली कंपनियों को लेकर बाजार के सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं. 

शेयर का वैल्यूएशन : किसी आईपीओ में शेयर की कीमत देखने की बजाए यह देखें कि उसका वैल्यूएशन कैसा है. कीमत में सस्ता लगने वाला शेयर किसी ज्यादा भाव वाले शेयर की तुलना में ज्यादा वैल्युएबल  हो सकता है. P/E यानी प्राइस/अर्निंग रेश्यो बताता है कि मौजूदा कीमत पर कोई शेयर महंगा या सस्ता है. 

कंपनी का बिजनेस मॉडल : एक्सपर्ट अक्सर कहते हैं कि सफल निवेशक बनना है तो सही बिजनेस में पैसे लगाएं. आज की कड़ी प्रतियोगिता में कोई भी कंपनी लंबे समय तक तभी टिकती है या अपने सेक्टर में मजबूत बनी रहती है, जब उसका बिजनेस मॉडल लंबे समय तक सस्‍टेन करने वाला हो और ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से वह कंपनी इनोवेशन पर फोकस करे. 

ज्यादा कर्ज तो नहीं है : कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने से पहले चेक कर लें कि कंपनी पर कितना कर्ज है. अगर कंपनी पर कर्ज ज्यादा है तो उसे चुकाने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है. जबकि जो कंपनियां कर्जमुक्त हैं या जिन पर कम कर्ज है, वे मुनाफे का एक हिस्सा बिजनेस बढ़ाने पर खर्च कर सकती हैं.

प्रमोटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड : कंपनी के मैनेजमेंट और प्रमोटर्स का बैकग्राउंड देखना बहुत जरूरी है. अच्छे मैनेजमेंट या प्रमोटर्स वाली कंपनियों में ग्रोथ के चांस ज्यादा होते हैं, क्योंकि इनका फोकस कस्‍टमर्स और इन्‍वेस्‍टर्स के साथ बेहतर रिलेशन रखते हुए बिजनेस को लगातार मजबूती देने में रहती है.

(सोर्स: अलग अलग ब्रोकरेज हाउस की वेबसाइट से)

Multibagger Shares IPO Market Ipo