/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/25/Z7OASReLDTKOC7ozrcQn.jpg)
Buy Federal Bank : फेडरल बैंक के स्टॉक पर टॉप ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं और इस पर 242 रुपये तक का टारगेट प्राइस दे रहे हैं. (Pixabay)
Why should you buy Federal Bank share : अगर आप पोर्टफोलियो के लिए किसी बैंकिंग स्टॉक की तलाश में हैं तो फेडरल बैंक पर नजर रख सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर का ये बैंकेंग स्टॉक आगे निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकता है. फेडरल बैंक के स्टॉक पर टॉप ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं और इस पर 242 रुपये तक का टारगेट प्राइस दे रहे हैं. बैंक स्टॉक का करंट प्राइस 180 रुपये है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि बैंक मिड साइज के प्राइवेट बैंकों के बीच हेल्दी अर्निंग ट्रैजेक्टरी देने के लिए अच्छी स्थिति में है, जिसे स्टेबल बिजनेस गोथ और मार्जिन व ऑपरेटिंग लीवरेज में तिमाही बेसिस पर रिकवरी से हेल्प मिल रही है. बता दें कि दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के 34,530,060 स्टॉक शामिल हैं.
Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 225
रिटर्न अनुमान : 25%
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि फेडरल बैंक का स्ट्रैटेजिक विजन इसे मिड साइज के प्राइवेट बैंकों के बीच एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है, जो लगातार प्रॉफिटेबिलिटी और ग्रोथ प्रदान करने के लिए हाई यील्ड वाली एसेट ग्रोथ, लायबिलिटी ऑप्टिमाइजेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का मिक्स है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि बैंक मिड साइज के प्राइवेट बैंकों के बीच हेल्दी अर्निंग ट्रैजेक्टरी देने के लिए अच्छी स्थिति में है, जिसे स्टेबल बिजनेस गोथ और मार्जिन व ऑपरेटिंग लीवरेज में तिमाही बेसिस पर रिकवरी से हेल्प मिल रही है. बैंक का 1.5 गुना नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ गाइडेंस और 0.4-0.5% की स्थिर क्रेडिट लागत आने वाले सालों में बेहतर आरओए देने के मैनेजमेंट के आउटलुक में योगदान देगी. वर्तमान में ब्रोकरेज का अनुमान है कि फेडरल बैंक FY27E के दौरान 1.3% और 14.6% RoA व RoE प्रदान करेगा. साथ ही नए लीडरशिप के तहत बैंक की एग्जीक्यूशन क्षमताओं के बारे में आशावादी है.
जेपी मॉर्गन
रेटिंग : Overweight
टारगेट प्राइस : 215
रिटर्न अनुमान : 20%
बोकरेज हाउस फेडरल बैंक पर ओवरवेट है. ब्रोकरेज के अनुसार बैंक के मौजूदा स्टॉक प्राइस में एक संतुलित रिस्क-रिवार्ड दिख रहा है. बैंक के पास ओवरसीज रेमिटेंस में हाई शेयर के साथ , मिड-कैप बैंक पियर ग्रुप की तुलना में बेहतर लायबिलिटी फ्रैंचाइजी है. यह कम आरओए, आरओआरडब्ल्यूए के मुकाबले ऑफसेट है, जो इसे एक कन्जर्वेटिव लेंडिंग बुक के तहत अर्न करता है. हालांकि यह आउटलुक डिपॉजिट कास्ट को कम करने और हायर रिस्क सेग्मेंट में हायर ग्रोथ की योजना के साथ बदल रहा है. ब्रोकरेज ने वर्तमान में इस मिक्स शिफ्ट के कारण बैंक के लिए आरओए विस्तार का निर्माण नहीं किया है, लेकिन इसके सपोर्टिव वैल्युएशन और मजबूत लायबिलिटी फ्रेंचाइजी बनाम मिड टियर बैंक पियर्स ग्रुप के आधार पर स्टॉक पर ओडब्ल्यू रेटिंग दी है.
एक्सिस बैंक
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 225
रिटर्न अनुमान : 25%
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार नए मैनेजमेंट की लीडरशिप में बैंक की रणनीति का रीओरिएंटेशन मजबूत एसेट क्वालिटी मेट्रिक्स को बनाए रखते हुए सस्टेनेबल, प्रॉफिटेबल ग्रोथ सुनिश्चित करने के इर्द-गिर्द घूमता है. जबकि प्रतिकूल मैक्रोज के कारण वित्त वर्ष 2025 में ग्रोथ को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY26E से ग्रोथ मोमेंटम फिर से शुरू होगा. बेहतर एनआईएम के साथ प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार और फी प्रोफाइल को मजबूत करने पर स्पष्ट फोकस से बैंक को मिड टर्म में 1.2-.3%, 13-15% का आरओए, आरओई देने में सक्षम होना चाहिए.
CITI ने दिया 242 रुपये का टारगेट
इनके अलावा ब्रोकरेज हाउस सिटी ने शेयर में 242 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है, जो करंट प्राइस से 34 फीसदी ज्यादा है. जबकि येस सिक्योरिटीज ने बैंकिंग स्टॉक पर 230 रुपये टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है. यह करंट प्राइस से 28 फीसदी ज्यादा है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)