scorecardresearch

PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्‍टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न

Fall in PSU Stocks : शेयर बाजार में जारी करेक्शन के बीच बीएसई पीएसयू इंडेक्स में इस साल करीब 12 फीसदी या 2240 अंकों की गिरावट आ चुकी है. इस साल इंडेक्स में शामिल ज्यादातर स्टॉक लाल निशान में हैं.

Fall in PSU Stocks : शेयर बाजार में जारी करेक्शन के बीच बीएसई पीएसयू इंडेक्स में इस साल करीब 12 फीसदी या 2240 अंकों की गिरावट आ चुकी है. इस साल इंडेक्स में शामिल ज्यादातर स्टॉक लाल निशान में हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
NFO, New Fund Offer, Mutual Fund New Scheme, jioblackrock 5 nfo, index fund, equity mutual fundm debt fund, groww nfo, baroda bnp paribas mutual fund, यू फंड ऑफर, एनएफओ, म्यूचुअल फंड की नई स्कीम

Best PSU Stocks : कुछ पीएसयू स्टॉक अच्छे खासे डिस्काउंट पर मिल रहे हें और आगे उनमें बेहतर रिटर्न की उम्मीद बनी है. (Pixabay)

PSU Stocks to Buy : शेयर बाजार में जारी करेक्शन के बीच बीएसई पीएसयू इंडेक्स में इस साल करीब 12 फीसदी या 2240 अंकों की गिरावट आ चुकी है. इस साल इंडेक्स में शामिल ज्यादातर स्टॉक लाल निशान में हैं. कई शेयरों में डबल डिजिट में गिरावट आई है. हालिया करेक्शन और अर्निंग सीजन से मिले संकेतों के बीच कुछ शेयरों का आउटलुक बेहतर दिख रहा है और ब्रोकरेज हाउस उनमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. अगर आप भी पोर्टफोलियो में पीएसयू स्टॉक जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस द्वारा सुझाए गए इन 3 स्टॉक पर नजर रख सकते हैं. 

Also Read : Stocks to Buy : टेक्निकल चार्ट पर मजबूत हुए Tata Steel, NTPC समेत ये स्टॉक, अगले 30 दिनों में 10 से 15% फीसदी आ सकती है तेजी

NHPC

Advertisment

यह शेयर इस साल 6 फीसदी कमजोर हो चुका है. 6 महीनों में इसमें 20 फीसदी के करीब गिरावट आई है.  ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में रेटिंग अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया है और 117 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस से 51 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बीते 6 महीनों में स्टॉक में 20 फीसदी के करीब गिरावट आ चुकी है, जिसके बाद शेयर में मौके बने हैं. आने वाले दिनों में यहां से शेयर में अच्छी तेजी दिख रही है, यहां तक अगले 4 साल में यह डबल हो सकता है.  

ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले 5 साल में 2% की ग्रोथ की तुलना में वित्त वर्ष 24-29 में एनएचपीसी की "आरईई ग्रोथ 113% रहने का अनुमान है. वहीं 79 फीसदी से अधिक ईपीएस ग्रोथ का भी अनुमान है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 2025-27 में एनएचपीसी का रिटर्न आन इक्विटी 512 बीपीएस तक बढ़ सकता है और उन वैल्युएशन के आधार पर, ये स्टॉक 4 साल में डबल हो सकता है. 

Also Read : Tata Motors का स्‍टॉक दे सकता है 40% रिटर्न, CLSA ने बताए 4 बिग फैक्‍टर, जिसके चलते शेयर में आने वाली है तेजी

एनएचपीसी के पास भारत की हाइड्रो कैपेसिटी का 15% है, निर्माणाधीन परियोजनाओं में इसकी हिस्सेदारी 67% है. इससे कंपनी को मजबूत ईपीएस ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी. PSPs में इसकी नेचुरल एंट्री, 3GW परियोजनाओं के वायबलहोने की संभावना के साथ, इन्हें FY32 तक एग्जीक्यूट किया जाना चाहिए. 

LIC

यह शेयर इस साल 15 फीसदी कमजोर हो चुका है. 6 महीनों में इसमें 28 फीसदी के करीब गिरावट आई है.  ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी हाल के रिपोर्ट में LIC पर Buy रेटिंग दी है और 1085 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 762 रुपये की तुलना में 42 फीसदी ज्‍यादा है.  ब्रोकरेज का कहना है कि एलआईसी ने अपनी इंडस्‍ट्री लीडर स्थिति बरकरार रखी है . कंपनी व्यापक प्रोडक्‍ट ऑफरिंग, प्रोडक्‍ट मिक्‍स में नॉन-पार की ओर बदलाव, एक मजबूत एजेंसी चैनल और डिजिटलाइजेशन के माध्यम से अपने ओवरआल ग्रोथ को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

एलआईसी ने सरेंडर चार्ज के प्रभाव को एब्‍जॉर्ब करने के लिए डिस्‍ट्रीब्‍यूटर इंसेंटिव का एक अलाइनमेंट किया है. वहीं, ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने एलआईसी के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 1080 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को टॉप लेवल की ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है और लगातार हायर नॉन-पार सेल्‍स के साथ मार्जिन में और सुधार होने का भरोसा है. 

Also Read : Sell Alert ! इन 3 स्टॉक में ब्रोकरेज ने दी बिकवाली की सलाह, आगे आ सकती है 42% तक गिरावट

SBI

यह शेयर इस साल 10 फीसदी कमजोर हो चुका है. 6 महीनों में इसमें 13 फीसदी के करीब गिरावट आई है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई पर Buy रेटिंग दी है और 925 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 716 रुपये की तुलना में करीब 30 फीसदी ज्‍यादा है. फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही एसबीआई के लिए मिली जुली रही है.  इस दौरान प्रोविजनिंग रिवर्सल से अर्निंग को बूस्‍ट मिला. बैंक ने अपने डोमेस्टिक सीडी रेश्‍यो में 68.9 फीसदी की ग्रोथ देखी है.

Investment : मोतीलाल ओसवाल ने बताया किन सेक्टर और स्टॉक में दिख रहा दम, अर्निंग सीजन के बाद बनाएं सटीक पोर्टफोलियो

फ्रेश स्‍लीपेजेज और क्रेडिट कास्‍ट को कंट्रोल किया गया, जो अंडरराइटिंग मानकों में सुधार को दिखाता है. रीस्‍ट्रक्‍चर्ड बुक, एडवांस के 0.34 फीसदी पर अच्छी तरह से नियंत्रण में दिखी. हालांकि मार्जिन तिमाही बेसिस पर 13bp घटा, जबकि कमजोर ट्रेजरी, फॉरेक्स प्रदर्शन के कारण अदर इनकम में भी कमी दर्ज की गई है. बैंक को अब उम्मीद है कि एनआईएम 3 फीसदी से ऊपर रहेगा, जिसे सीडी रेश्‍यो और एमसीएलआर रीप्राइसिंग जैसे लीवर् से सपोर्ट मिलेगा. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

Sbi Lic Nhpc