/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/4QDT06n6wNgqPPRpI8Mt.jpg)
Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stock Market Investment for Short Term : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट दी है, जो अगले 21 से 30 दिनों में करंट प्राइस से 10 से 15 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 15 हजार रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट र मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. इन शेयरों की लिस्ट में Tata Steel, NTPC और Global Health शामिल हैं.
Tata Steel
CMP: 140 रुपये
Buy Range: 138-135 रुपये
Stop loss: 130 रुपये
Upside: 10% –14%
टाटास्टील ने 136 के लेवल पर फॉलिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है और डेली चार्ट पर 139 के स्विंग हाई को पार कर गया है, जो एक अपट्रेंड की शुरुआत की पुष्टि करता है. इस ब्रेकआउट में वॉल्यूम एक्टिविटीज बढ़ी है, जो मजबूत बाजार भागीदारी का संकेत देता है. इसके अलावा, स्टॉक हायर हाई और हायर लो बना रहा है, जबकि अपने हाल के निचले स्तर से अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को बनाए हुए है. स्टॉक का स्ट्रक्चर प्रमुख ब्रेकआउट स्तरों से ऊपर बनी रहने के कारण, इसमें अपसाइड की संभावना बरकरार है. शेयर डेली आरएसआई स्ट्रेंथ इंडीकेटर अपने रिफरेंस लाइन से ऊपर है, जो पॉजिटिवच संकेत है. शेयर जल्द ही 150-155 रुपये का भाव दिखा सकता है.
Also Read : Sell Alert ! इन 3 स्टॉक में ब्रोकरेज ने दी बिकवाली की सलाह, आगे आ सकती है 42% तक गिरावट
NTPC
CMP: 325 रुपये
Buy Range: 320-314 रुपये
Stop loss: 300 रुपये
Upside: 11%–15%
NTPC ने वीकली चार्ट पर फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है और 315 के लेवल को पार कर गया. स्टॉक में अक्टूबर 2024 के आलटाइम हाई के बाद से एक पैटर्न बन रहा है. यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल और वॉल्यूम बढ़ने के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक अब 73 से 448 तक अपनी रैली के 38.2% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो एक मजबूत सपोर्ट बेस स्थापित करते हुए 304 पर पोजीशंड है. यह 295 के पास एक हॉरिजॉन्टल सपोर्ट जोन के साथ भी अलाइंड है, जो बुलिश आउटलुक को और मजबूत करता है. शेयर में जल्द ही 351-365 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Global Health
CMP: 1230 रुपये
Buy Range: 1200-1176 रुपये
Stop loss: 1130 रुपये
Upside: 10% –14%
ग्लोबल हेल्थ ने वीकली चार्ट पर 1200 रुपये के आस पास मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल और वॉल्यूम बढ़ने के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. इसके अलावा, स्टॉक प्रमुख शॉर्ट और मिड टर्म के मूविंग औसत (20-, 50-, 100- और 200-दिन) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो पॉजिटिव संकेत है. इसके अलावा, वीकली अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद होने से एक खरीदारी का संकेत बना है, जो बुलिश आउटलुक का समर्थन करता है. शेयर डेली आरएसआई स्ट्रेंथ इंडीकेटर अपने रिफरेंस लाइन से ऊपर है, जो पॉजिटिवच संकेत है. शेयर जल्द ही 1305-1355 रुपये का भाव दिखा सकता है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)