/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/VdCGbwtbzsVZYyiSvRVz.jpg)
Tata Capital Rights Issue : टाटा कैपिटल के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर 1504 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है. (Pixabay)
Tata Capital IPO News : नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल के बोर्ड ने कंपनी के आईपीओ लाने की योजना को मंजूरी दे दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस आईपीओ के तहत 23 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी. यह दो साल से कम समय में आईपीओ लाने वाली टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनी होगी. इससे पहले 2023 में टाटा ग्रुप की टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आया था. हालांकि टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की 2004 में एक्सचेंजों पर लिस्ट होने के 20 साल बाद आया था.
Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न
टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में तेजी
टाटा कैपिटल के आईपीओं को बोर्ड की मंजूरी मिलने की खबर आने से आज टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में तेजी आ गई. आज शेयर इंट्राडे में करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 6,344 रुपये पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 5755 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल यह शेयर अभी करीब 7.50 फीसदी मजबूत होकर 6,185 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
1504 करोड़ के राइट्स इश्यू की भी योजना
टाटा कैपिटल के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर 1504 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है. इस कदम से कंपनी को लिस्टिंग से पहले अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने में मदद मिलेगी. फिलहाल कंपनी ने आईपीओ के साइज, प्राइस बैंड, वैल्यूएशन या टाइमलाइन के बारे में अभी कोई और जानकारी नहीं दी है. लेकिन टाटा ग्रुप के मजबूत ब्रांड वैल्यू और भारत के फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की स्थिर ग्रोथ को देखते हुए इस आईपीओ पर बाजार की नजर रहेगी.
टाटा संस की कंपनी में 93% हिस्सेदारी
फिलहाल टाटा संस की टाटा कैपिटल में 93 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि सेबी के नियमों के तहत किसी भी लिस्टेड कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही 25 फीसदी स्टॉक पब्लिक में होने चाहिए. इसलिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल को इस साल सितंबर तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होना जरूरी है.
Also Read : Sell Alert ! इन 3 स्टॉक में ब्रोकरेज ने दी बिकवाली की सलाह, आगे आ सकती है 42% तक गिरावट
क्या करती है कंपनी
टाटा कैपिटल कंपनी प्रमुख तौर पर फाइनेंशियल से जुड़े हुए बिजनेस में शामिल है जो टाटा समूह की संस्थाओं को फंडिंग देने का काम करती है टाटा कैपिटल इसके अलावा पर्सनल लोन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और एडवाइजरी जैसे व्यवसाय जैसे टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज और टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस के जरिए ऑपरेट करती है.