scorecardresearch

FPI: कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव के बाद विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार से भरोसा उठा, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बेचे 7200 करोड़ के शेयर

कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव के बाद विदेशी निवेशकों ने 24-26 जुलाई के बीच लगातार तीन कारोबारी सत्रों में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर्स बेचे. इसके अलावा उन्होंने इस महीने अबतक बान्ड बाजार में 19,223 करोड़ रुपये डाले.

कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव के बाद विदेशी निवेशकों ने 24-26 जुलाई के बीच लगातार तीन कारोबारी सत्रों में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर्स बेचे. इसके अलावा उन्होंने इस महीने अबतक बान्ड बाजार में 19,223 करोड़ रुपये डाले.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FPI Inflow

FPI: शेयर्स के अलावा डेट मार्केट यानी बॉन्ड बाजार में विदेशी निवेशकों ने इस महीने अबतक 19,223 करोड़ रुपये डाले. (Image: FE File)

FPIs invest Rs 33600 crore in equities in July amid continued policy reforms good earnings season: चालू वित्त वर्ष के लिए हाल में पेश किए गए बजट में कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव के बाद विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई का भारतीय शेयर बाजार से भरोसा उठता नजर आ रहा है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक सरकार द्वारा बजट में वायदा और विकल्प व्यापार (एफएंडओ) और इक्विटी निवेश से कैपिटल गेन पर टैक्स में बढ़त के बाद विदेशी निवेशकों ने 24 से 26 जुलाई तक पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर्स बेचे. जुलाई में अबतक उनका भारतीय शेयर बाजार में कुल निवेश 33,600 करोड़ रुपये रहा. शेयर्स के अलावा डेट मार्केट यानी बॉन्ड बाजार में विदेशी निवेशकों ने इस महीने अबतक 19,223 करोड़ रुपये डाले.

विदेशी निवेशकों ने अबतक शेयर बाजार में कितना किया निवेश

आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने इस महीने 26 जुलाई तक शेयर्स में 33,688 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले जून में एफपीआई ने शेयरों में 26,565 करोड़ रुपये डाले थे. वहीं चुनाव को लेकर असमंजस की वजह से विदेशी निवेशकों ने मई में शेयर बाजार से 25,586 करोड़ रुपये की निकासी की थी. मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने की चिंता के कारण एफपीआई ने अप्रैल में शेयर्स से 8,700 करोड़ रुपये से अधिक निकाले थे. इससे पहले, एफपीआई ने मार्च में शेयरों में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था, जबकि जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे. कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजार में इस साल विदेशी निवेशकों का कुल निवेश 36,911 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisment

Also read : Market Outlook: अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों, कंपनियों के तिमाही नतीजों से इस हफ्ते तय होगी बाजार की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय़

बान्ड बाजार में अबतक कितना किया निवेश

एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में शेयरों के अलावा ऋण या बॉन्ड बाजार में 19,223 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे पहले जून में विदेशी निवेशकों ने बॉन्ड बाजार में 14,955 करोड़ रुपये डाले थे. मई 2024 में एफपीआई ने 8,761 करोड़ रुपये डाले थे. इस साल अप्रैल में बांड बाजारों से एफपीआई ने 10,949 करोड़ रुपये की निकासी की थी. बॉन्ड बाजार में विदेशी निवेशकों ने मार्च में 13,602 करोड़ रुपये, फरवरी में 22,419 करोड़ रुपये और जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये का निवेश किया था. कुल मिलाकर 2024 में अबतक विदेशी निवेशक बॉन्ड बाजार में 87,197 करोड़ रुपये डाल चुके हैं.

Also read : Market Cap: LIC, Infosys सहित इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, SBI और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कराया नुकसान

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स? 

बाजार विशेषज्ञों का मानना ​​है कि भारतीय शेयर बाजार इस साल विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए अच्छी स्थिति में है. हालांकि, कुछ घटनाक्रमों की वजह से मासिक आधार पर इनमें कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है.

बजाज फिनसर्व एएमसी के सीआईओ निमेश चंदन का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार और बॉन्ड बाजार इस साल अनुकूल स्थिति में हैं. इससे देश में विदेशी प्रवाह आकर्षित होना चाहिए. हालांकि, मंथली आधार पर इसमें कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Also read : Capital Gains Tax FAQs: कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव पर CBDT ने दिए सवालों के जवाब, क्या इससे हो पाएगा डैमेज कंट्रोल?

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि भारत आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में है. इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे है. इससे कॉरपोरेट जगत का बही-खाता सुधार हुआ है. इसके अलावा, सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा भारत के जीडीपी के अनुमान में बढ़ोतरी की वजह से भी एफपीआई निवेश बढ़ने की उम्मीद जताई है.

Fpi