/financial-express-hindi/media/media_files/UjQfUB5KhwI9L42IpVCE.jpg)
SIP in Small Cap Funds : स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्रमुख रूप से 5000 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. (Pixabay)
Small Cap Mutual Funds Return : स्मॉलकैप कंपनियों के स्टॉक भले ही लार्जकैप की तुलना में वोलेटाइल होते हैं, लेकिन उन्हें लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने के लिए जाना जाता है. बीते 5 साल में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने करीब 325 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी का नतीजा है कि स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा. 5 साल की बात करें तो स्मॉलकैप फंड रिटर्न देने में सबसे आगे रहे हैं. इक्विटी फंड की 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली टॉप 10 स्कीम में 6 स्कीम स्मॉलकैप कैटेगरी की हैं. इन्होंने 5 साल में लम्प सम निवेश पर 655 फीसदी तक और SIP निवेश पर 224 फीसदी तक एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है.
Quant Small Cap Reg
क्वांट स्मॉलकैप फंड ने बीते 5 साल में लम्प सम करने वालों को 49.76 फीसदी एनुअलाइज्ड और SIP करने वालों को 48.93 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड का साइज 24529.77 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.61% है.
SIP कैलकुलेटर
मंथली SIP : 5000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 48.93%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 223.42%
5 साल में SIP की वैल्यू : 9,70,260 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 5 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 49.76%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 654.97%
5 साल में लम्प सम की वैल्यू : 7,54,972 रुपये
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 5 साल में लम्प सम करने वालों को 39.10 फीसदी एनुअलाइज्ड और SIP करने वालों को 41.79 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड का साइज 60372.55 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.42% है.
SIP कैलकुलेटर
मंथली SIP : 5000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 41.79%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 175.22%
5 साल में SIP की वैल्यू : 8,25,675 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 5 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 39.10%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 421.61%
5 साल में लम्प सम की वैल्यू : 5,21,610 रुपये
Bank of India Small Cap Reg
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 5 साल में लम्प सम करने वालों को 39.31 फीसदी एनुअलाइज्ड और SIP करने वालों को 38.26 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड का साइज 1341 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.08% है.
SIP कैलकुलेटर
मंथली SIP : 5000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 38.26%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 153.85%
5 साल में SIP की वैल्यू : 7,61,553 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 5 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 39.31%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 425.69%
5 साल में लम्प सम की वैल्यू : 5,25,690 रुपये
Canara Robeco Small Cap
केनरा रोबेको स्मॉलकैप फंड ने बीते 5 साल में लम्प सम करने वालों को 36.70 फीसदी एनुअलाइज्ड और SIP करने वालों को 35.95 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड का साइज 12028.48 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.67% है.
SIP कैलकुलेटर
मंथली SIP : 5000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 35.95%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 140.6%
5 साल में SIP की वैल्यू : 7,21,801 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 5 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 36.70%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 378.19%
5 साल में लम्प सम की वैल्यू : 4,78,190 रुपये
Edelweiss Small Cap
एडेलवाइस स्मॉलकैप फंड ने बीते 5 साल में लम्प सम करने वालों को 35.14 फीसदी एनुअलाइज्ड और SIP करने वालों को 36.08 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड का साइज 3986.11 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.85% है.
SIP कैलकुलेटर
मंथली SIP : 5000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 36.08%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 141.31%
5 साल में SIP की वैल्यू : 7,23,935 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 5 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 35.14%
एबसॉल्यूट रिटर्न : 351.43%
5 साल में लम्प सम की वैल्यू : 4,51,430 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
क्या हैं स्मॉल कैप फंड
स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्रमुख रूप से 5,000 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. यह इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक सब-कैटेगरी है और इनका प्रदर्शन बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होता है. स्मॉल कैप कंपनियों में बाजार में गिरावट के दौरान अधिक अस्थिरता यानी वोलैटिलिटी दिखती है. हालांकि बेस्ट स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता होती है. स्मॉल-कैप फंड में, फंड मैनेजर पोर्टफोलियो का कम से कम 65 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करता है.
(नोट : हमने यहां सिर्फ स्मॉलकैप फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)