/financial-express-hindi/media/media_files/h4n79jphkc2PtXKwGoSO.jpg)
Mutual Fund : इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये के साथ और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. (Pixabay)
Bajaj Finserv AMC NFO : बाजार में उतार चढ़ाव एक आम घटना है, जो समय समय पर देखने को मिलता है. बाजार हमेशा एक जैसे ट्रेंड पर नहीं चल सकता है. इसी वजह से कम रिस्क लेने वाले कुछ निवेशक अपने पोर्टफोलियो में हर समय एक स्थिरता चाहते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए फ्लेक्सीकैप फंड में पैसा लगाना बेहतर स्ट्रैटेजी है. अगर आप ऐसे किसी नए विकल्प की तलाश में हैं तो अच्छा मौका है. एक साल पहले लॉन्च हुए बजाज फिनसर्व एएमसी (Bajaj Finserv AMC) के न्यू फंड ऑफर (NFO) बजाज फिनसर्व फ्लेक्सीकैप फंड (Bajaj Finserv Flexi Cap Fund) ने 1 साल में लम्प सम निवेश पर 45.14 फीसदी और SIP करने वालों को 48 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
NFO के बाद कैसा रहा प्रदर्शन
बजाज फिनसर्व फ्लेक्सीकैप फंड 14 अगस्त 2023 को लॉन्च हुआ था. यह NFO जुलाई 2023 में आया था. फिलहाल इस फंड ने लॉन्च होने के बाद से 40.77 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न और
43.70 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. अगर लॉन्च के समय इसमें किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो अब उसका पैसा बढ़कर 1,43,700 रुपये हो गया होगा.
वहीं इस फंड ने SIP करने वाले निवेशकों को 48.02 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर एक साल पहले किसी ने 5000 रुपये मंथली SIP की होगी तो अब उसके निवेश की वैल्यू 74,713 रुपये हो गई होगी.
मिनिमम 500 रुपये निवेश जरूरी
बजाज फिनसर्व फ्लेक्सीकैप फंड एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो हर तरह के मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश करती है. इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये के साथ और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम के लिए बेंचमार्क S&P BSE 500 TRI है.
क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
बजाज फिनसर्व फ्लेक्सीकैप फंड में निवेशकों का 94.70% फंड इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड स्कीम में निवेश किया जाता है. बाकी रकम को ट्रीजरी बिल, रिवर्स रेपो / TREPS और नेट करंट एसेट्स ट्रीजरी बिल में लगाया जाता है. इक्विटी की बात करें तो 58.99 फीसदी एलोकेशन लार्जकैप में, 25.21 फीसदी एलोकेशन स्मॉलकैप में और 10.51 फीसदी एलोकेशन मिडकैप में किया जाता है. 5.30 फीसदी रकम कैश व अन्य विकल्पों में लगाया जाता है.
पोर्टफोलियो में स्टॉक
बजाज फिनसर्व फ्लेक्सीकैप फंड के पोर्टफोलियो में हर मार्केट कैप में अलग अलग सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं. इनमें RIL, ICICI Bank, HDFC Bank, Bharti Airtel, Nestle India, TCS, Sanofi India, Zomato, Kotak Mahindra Bank, Divi's Lab, GE T&D India, Aarti Industries, State Bank of India, Bajaj Auto, Hitachi Energy, SBI Life, Havells, M&M, SRF, UNO Minda और ABB India जैसे स्टॉक शामिल हैं.
क्या है इस फंड की खासियत
फ्लेक्सी कैप फंड्स के पोर्टफोलियो की फ्लेक्सिबिलिटी ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. इसमें किसी एक मार्केट कैप में कितना पैसा लगाना है, इसमें फ्लेक्सिबिलिटी होती है. बाजार की स्थिति और ट्रेंड के हिसाब से निवेश के लिए शेयर का चुनाव कर सकते हैं. इस बात की कोई पाबंदी नहीं है कि इक्विटी में लगाए गए पैसे, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में किस अनुपात में निवेश करने हैं. जो कैटेगरी बेहतर रिटर्न दे रही हो, उसमें ज्यादा पैसे लगाया जा सकता है. इसमें समयम समय पर बदलाव किया जा सकता है.
(नोट : हमने यहां सिर्फ म्यूचुअल फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)