/financial-express-hindi/media/media_files/08J1jXkLFHNudH5tOQG0.jpg)
Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने वालों की भागीदारी इसी वजह से लगातार बढ़ रही है, क्योंकि हाई रिटर्न हासिल हो रहा है. (Pixabay)
Mutual Fund 15 Years SIP and Lump Sum Return : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. लॉन्ग टर्म में SIP को अनुशासित तरीके से जारी रखकर अपने कई वित्तीय लक्ष्य पूरे किए जा सकते हैं. अगर आपको इसे लेकर जरा भी संदेह हो तो आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में मिलने वाले रिटर्न को चेक कर सकते हैं. बाजार में ऐसी कई स्कीम हैं, जो लंबे समय से हाई रिटर्न देती चली आ रही हैं. हमने यहां ऐसी 5 बेस्ट स्कीम के बारे में जानकारी दी है, जो 15 साल में SIP या लम्प सम निवेश पर रिटर्न देने में चार्ट में टॉप पोजीशन पर हैं.
म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने वालों की भागीदारी इसी वजह से लगातार बढ़ रही है, क्योंकि इसमें हाई रिटर्न हासिल हो रहा है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेशक एक साथ रकम लगाने की बजाए मंथली बेसिस पर अलग अलग किस्तों में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने बीते 15 साल में 20 फीसदी से 22 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि इनमें 10 हजार मंथली एसआईपी करने वाले करोड़पति बन गए, जबकि उनका कुल निवेश 18.50 लाख रुपये ही हुआ.
DSP Small Cap Fund
डीएसपी स्मॉलकैप फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 22.39 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 22.29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेटर
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.39%
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,28,34,414 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.29%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 20,45,805 रुपये
SBI Consumption Opportunities Fund
एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्यूनिटी फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 20.07 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.62 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेटर
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.07%
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,03,92,787 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.62%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 18,83,974 रुपये
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटी फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 21.68 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.46 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेटर
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.68%
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,20,37,003 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.46%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 18,47,137 रुपये
ICICI Prudential Technology Fund
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 21.43 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेटर
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.43%
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,17,63,508 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.46%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 17,97,583 रुपये
Edelweiss Mid Cap Fund
एडेलवाइस मिडकैप फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 22.17 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.16 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेटर
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.17%
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,25,81,878 रुपये
लम्प सम कैलकुलेटर
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.16%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 17,79,873 रुपये
(Source : Amfi, value research, SIP calculator)
(नोट : हमने यहां सिर्फ स्मॉलकैप फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)