scorecardresearch

Mutual Fund SIP : हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, 10000 मंथली एसआईपी को बनाया 1 करोड़, 15 साल में 20 से 22% सालाना ग्रोथ

SIP Return : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. लॉन्ग टर्म में SIP को अनुशासित तरीके से जारी रखकर अपने कई वित्तीय लक्ष्य पूरे किए जा सकते हैं.

SIP Return : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. लॉन्ग टर्म में SIP को अनुशासित तरीके से जारी रखकर अपने कई वित्तीय लक्ष्य पूरे किए जा सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual fund sip, highest return giving schemes, SIP, best mutual fund schemes, SIP Return, one time investment in mutual funds, lump sum investment

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने वालों की भागीदारी इसी वजह से लगातार बढ़ रही है, क्योंकि हाई रिटर्न हासिल हो रहा है. (Pixabay)

Mutual Fund 15 Years SIP and Lump Sum Return : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. लॉन्ग टर्म में SIP को अनुशासित तरीके से जारी रखकर अपने कई वित्तीय लक्ष्य पूरे किए जा सकते हैं. अगर आपको इसे लेकर जरा भी संदेह हो तो आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में मिलने वाले रिटर्न को चेक कर सकते हैं. बाजार में ऐसी कई स्कीम हैं, जो लंबे समय से हाई रिटर्न देती चली आ रही हैं. हमने यहां ऐसी 5 बेस्ट स्कीम के बारे में जानकारी दी है, जो 15 साल में SIP या लम्प सम निवेश पर रिटर्न देने में चार्ट में टॉप पोजीशन पर हैं. 

Adani Enterprises NCD : 5 साल की जमा पर 9.9% सालाना ब्याज, अडानी एंटरप्राइजेज की एनसीडी में खूब पैसा लगा रहे हैं निवेशक, 17 सितंबर तक मौका

Advertisment

म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने वालों की भागीदारी इसी वजह से लगातार बढ़ रही है, क्योंकि इसमें हाई रिटर्न हासिल हो रहा है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेशक एक साथ रकम लगाने की बजाए मंथली बेसिस पर अलग अलग किस्तों में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने बीते 15 साल में 20 फीसदी से 22 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि इनमें 10 हजार मंथली एसआईपी करने वाले करोड़पति बन गए, जबकि उनका कुल निवेश 18.50 लाख रुपये ही हुआ.

DSP Small Cap Fund

डीएसपी स्मॉलकैप फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्‍ड 22.39 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 22.29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. 

SIP कैलकुलेटर 

15 साल SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.39%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,28,34,414 रुपये

लम्‍प सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्‍प सम निवेश पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.29%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 20,45,805 रुपये

SIP Return : 5 साल में सब पर भारी ये स्मॉलकैप फंड, वनटाइम इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना तक रिटर्न, SIP में 224% बढ़ा पैसा

SBI Consumption Opportunities Fund

एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्‍यूनिटी फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्‍ड 20.07 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.62 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. 

SIP कैलकुलेटर 

15 साल SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.07%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,03,92,787 रुपये

लम्‍प सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्‍प सम निवेश पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.62%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 18,83,974 रुपये

NFO रिव्यू : मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड लॉन्च, इस स्कीम में क्यों लगाना चाहिए पैसा, 18 सितंबर तक मौका

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्‍यूनिटी फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्‍ड 21.68 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.46 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. 

SIP कैलकुलेटर 

15 साल SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.68%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,20,37,003 रुपये

लम्‍प सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्‍प सम निवेश पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.46%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 18,47,137 रुपये

PPF : पीपीएफ से जुटाएं 1 करोड़ फंड, फिर उसी अकाउंट पर 50 हजार मंथली से ज्यादा होगी इनकम, ये है खास नियम

ICICI Prudential Technology Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्‍ड 21.43 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. 

SIP कैलकुलेटर 

15 साल SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.43%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,17,63,508 रुपये

लम्‍प सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्‍प सम निवेश पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.46%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 17,97,583 रुपये

SIP in Child Plan : 14 से 16% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न वाले चाइल्‍ड प्‍लान, 5 हजार मंथली बचत से मिला 2 करोड़, कहां मिलेगा इतना फायदा

Edelweiss Mid Cap Fund

एडेलवाइस मिडकैप फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्‍ड 22.17 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.16 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. 

SIP कैलकुलेटर 

15 साल SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.17%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 50,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,50,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,25,81,878 रुपये

लम्‍प सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 15 साल
15 साल में लम्‍प सम निवेश पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 21.16%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 17,79,873 रुपये

(Source : Amfi, value research, SIP calculator)

(नोट : हमने यहां सिर्फ स्मॉलकैप फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)

Sip Return Mutual Fund Equity Funds Sip Calculator Long Term SIP