/financial-express-hindi/media/media_files/sop1tHApVH2nURY7A66z.jpg)
Gautam Adani : गौतम अडानी ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा ली है. (File Photo : Reuters)
Gautam Adani raises stake in Adani Enterprises : अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी ने अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा ली है. जून तिमाही के दौरान उन्होंने अपने उद्योग समूह (Adni Group) की फ्लैगशिप कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में 1.32 फीसदी का इजाफा कर लिया. उन्होंने यह अतिरिक्त शेयर खुले बाजार से दो किस्तों में खरीदे हैं. पहली किस्त के तहत 10 से 14 मई के बीच, उन्होंने केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट के माध्यम से 0.42 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी. इसके बाद, 21 मई से 12 जून के बीच, इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट DMCC के माध्यम से और 0.92 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई.
शेयरों की कीमत में तेजी
गौतम अडानी की तरफ से शेयर हिस्सेदारी बढ़ाए जाने की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की गई एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. इससे पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 45.50 रुपये या 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 3,269 रुपये पर बंद हुए.
सितंबर 2023 तिमाही में भी बढ़ाई थी हिस्सेदारी
इससे पहले सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान भी गौतम अडानी ने इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के माध्यम से अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) में अपनी हिस्सेदारी में 0.68 फीसदी का इजाफा किया था. AEL के प्रमोटर और प्रमोटर समूह से संबंधित अन्य शेयरधारकों में अडानी ट्रेडलाइन प्राइवेट लिमिटेड, फ्लरिशिंग ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, वर्ल्डवाइड इमर्जिंग मार्केट होल्डिंग और एफ्रो एशिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड शामिल हैं.
अडानी एंटरप्राइजेज का वित्तीय प्रदर्शन
अडानी एंटरप्राइजेज ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान 451 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए 722.48 करोड़ रुपये के कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट की तुलना में 38 फीसदी कम था. रिपोर्टिंग तिमाही के दौरान कंपनी को ऑपरेशंस से होने वाली कन्सॉलिडेटेड आय (consolidated revenue from operations) 29,180 करोड़ रुपये रही , जो एक साल पहले की समान अवधि की 28,944 करोड़ रुपये की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू के मुकाबले 0.81 फीसदी अधिक है. सीक्वेंशियल आधार पर देखें तो मार्च तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (PAT) दिसंबर 2023 तिमाही (Q3FY24) के 1,888.45 करोड़ रुपये के PAT की तुलना में 76 फीसदी कम था.
लाभ में गिरावट के कारण
मार्च तिमाही (Q4FY24) के दौरान कंपनी के मुनाफे में आई गिरावट का मुख्य कारण कंपनी के खर्चों में बढ़ोतरी और कुछ असामान्य किस्म के नुकसान को माना जा सकता है. पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में कंपनी का कुल व्यय (total expenses) बढ़कर 28,308.67 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 19 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दिखाता है.