/financial-express-hindi/media/media_files/P62xHVDtMkqQJeLhTmVP.jpg)
Adani group deal : देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी का ग्रुप पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण करने जा रहा है. (File Photo: Reuters)
Adani group firm Ambuja Cements to acquire Penna Cement : अडानी ग्रुप ने एक और सीमेंट कंपनी खरीदने का एलान किया है. देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) का ग्रुप अब हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण करने जा रहा है. यह डील 10,422 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के आधार पर की जा रही है. यह अधिग्रहण अडानी ग्रुप में शामिल अंबुजा सीमेंट्स के जरिये किया जा रहा है. इस डील के पूरा होने पर अंबुजा सीमेंट्स की सालाना उत्पादन क्षमता में 14 मिलियन टन का इजाफा हो जाएगा. अंबानी समूह सीमेंट निर्माण के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है.
दक्षिण भारत और श्रीलंका में होगा विस्तार
इस सौदे से अडानी समूह की सीमेंट के क्षेत्र में दक्षिण भारत में बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी. इतना ही नहीं, इसके जरिए ग्रुप का सीमेंट कारोबार श्रीलंका तक पहुंच जाएगा. पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) श्रीलंका में एक स्थानीय सहायक कंपनी के माध्यम से एक इकाई संचालित करती है. इसके साथ ही इस अधिग्रहण के जरिए अडानी समूह की कंपनी को चूना पत्थर का बड़ा भंडार भी मिलेगा, जो सीमेंट उद्योग में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. अडानी समूह वित्त वर्ष 2028 तक सीमेंट उत्पादन के मामले में 140 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता हासिल करने की योजना बना रहा है.
बाजार हिस्सेदारी में सुधार
उम्मीद की जा रही है कि इस अधिग्रहण से भारतीय बाजार में अडानी सीमेंट की हिस्सेदारी में 2 फीसदी बढ़ जाएगी, जबकि दक्षिण भारत में इसमें 8 प्रतिशत का सुधार आएगा. कंपनी को उम्मीद है कि इस अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले 3 से 4 महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी. हालांकि इसके लिए जरूरी सरकारी / रेगुलेटरी अप्रूवल मिलना जरूरी है. अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का कहना है कि उसका यह अधिग्रहण सीमेंट प्रोडक्शन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की उसकी रणनीति का हिस्सा है. अडानी समूह 2028 तक 140 एमटीपीए क्षमता और लगभग 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रहा है. पिछले दिसंबर में अडानी समूह ने गुजरात के सौराष्ट्र की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण 5,185 करोड़ रुपये में पूरा किया है.
अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर
अधिग्रहण के लिए एक बाध्यकारी समझौते (binding agreement) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस समझौते के तहत अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स, पीसीआईएल के 100 फीसदी शेयर कंपनी के मौजूदा प्रमोटर ग्रुप पी प्रताप रेड्डी और उनके परिवार से खरीदेगी. अधिग्रहण के बाद अडानी सीमेंट की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 89 एमटीपीए हो जाएगी. अंबुजा सीमेंट्स ने कहा कि इस अधिग्रहण को पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से फाइनेंस किया जाएगा. अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक अजय कपूर ने इस अधिग्रहण को कंपनी की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.
पेन्ना सीमेंट की क्षमता और विस्तार
पेन्ना सीमेंट के पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में 14 एमटीपीए सीमेंट उत्पादन की क्षमता है, जिसमें से 10 एमटीपीए की क्षमता का उत्पादन पहले से हो रहा है, जबकि बाकी क्षमता का निर्माण कृष्णापट्टनम और जोधपुर में हो रहा है, जो 6 से 12 महीने में पूरा हो जाएगा. यह सौदा अडानी सीमेंट के समुद्री परिवहन लॉजिस्टिक्स (sea transportation logistics) को भी मजबूत करेगा, जिसमें कोलकाता, गोपालपुर, कराईकाल, कोच्चि और कोलंबो में पांच बल्क सीमेंट टर्मिनल शामिल हैं.
पेन्ना सीमेंट का प्रदर्शन
अक्टूबर 1991 में स्थापित कंपनी पेन्ना सीमेंट का कन्सॉलिडेटड टर्नओवर मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 1,241 करोड़ रुपये रहा. पीसीआईएल की लगभग 90 प्रतिशत सीमेंट क्षमता रेलवे ट्रैक के करीब है. इसके अलावा कंपनी के पास कुछ कैप्टिव पावर प्लांट्स और वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम भी हैं. अडानी समूह ने स्विस फर्म होल्सिम से अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने के बाद सितंबर 2022 में सीमेंट के कारोबार में प्रवेश किया था. देश की एक और बड़ी सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी भी अंबुजा सीमेंट्स के पास है.