scorecardresearch

1 साल के हाई से 40% डिस्काउंट पर है Go Fashion का स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने 32% रिटर्न की उम्मीद

Go Colors : महिलाओं के बॉटम-वियर मार्केट में लीडरशिप पोजीशन पर मौजूद गो फैशन (गो कलर्स) का शेयर 1 साल के हाई से करीब 40 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. यह डिस्काउंट शेयर के वैल्युएशन को आकर्षक बना रहा है.

Go Colors : महिलाओं के बॉटम-वियर मार्केट में लीडरशिप पोजीशन पर मौजूद गो फैशन (गो कलर्स) का शेयर 1 साल के हाई से करीब 40 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. यह डिस्काउंट शेयर के वैल्युएशन को आकर्षक बना रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
go fashion, go colors, go fashion stock price, go colors stock price, motilal oswal on go colors, stock market investment, buy go colors, buy go fashion

Go Colors : गो कलर्स महिलाओं के बॉटम-वियर सेगमेंट में अपनी लीडरशिप और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) मॉडल के जरिए बड़े विस्तार की क्षमता के साथ अच्छी स्थिति में है. (x.com- Twitter)

Go Fashion (Go Colors) Stock Price : महिलाओं के बॉटम-वियर मार्केट में लीडरशिप पोजीशन पर मौजूद गो फैशन (गो कलर्स) का शेयर अपने 1 साल के हाई से करीब 40 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. यह डिस्काउंट शेयर के वैल्युएशन को आकर्षक बना रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार कंपनी के आउटलुक बेहतर हैं. कंपनी के विस्तार की काफी संभावनाएं हैं. महिलाओं के बॉटम-वियर पर कंपनी के खास ने इसकी गहरी विशेषज्ञता, प्रोडक्ट वैरायटी, और मजबूत ब्रांड पहचान बनाने में मदद की. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 1,127 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस 870 रुपये के करीब है. 

Also Read : Return : हर 1 लाख निवेश पर 23,000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, सिर्फ 30 दिन में कहां मिलेगा 23% तक रिटर्न?

विस्तार की भारी संभावनाएं

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि गो कलर्स (Go Colors) महिलाओं के बॉटम-वियर सेगमेंट में अपनी लीडरशिप और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) मॉडल के जरिए बड़े विस्तार की क्षमता के साथ अच्छी स्थिति में है. यह कंपनी फिलहाल करीब 180 शहरों में मौजूद है और इसके विस्तार की काफी संभावनाएं हैं. 

ब्रोकरेज ने FY25-28E के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 16% सालाना ग्रोथ (CAGR) का अनुमान लगाया है, जिसमें EBO (एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट) और ऑनलाइन चैनलों से 18% की ग्रोथ मुख्य भूमिका निभाएगी. हालांकि, कच्चे माल की कीमतों का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने से ग्रॉस मार्जिन में 130 बेसिस अंकों की कमी हो सकती है, लेकिन ऑपरेटिंग लिवरेज से EBITDA मार्जिन 135 बेसिस अंक बढ़कर 18.2% हो सकता है.

Also Read : Infosys के सीईओ सलील पारेख को कितनी मिलती है सैलरी, एनुअल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

EBITDA और PAT (नेट प्रॉफिट) में FY25-28E के दौरान 19% और 20% की सालाना ग्रोथ रहने की उम्मीद है. मजबूत ऑपरेशनल कैश फ्लो के चलते कुल OCF 3.7 बिलियन रुपये और FCFF 2.5 बिलियन रुपये होने की संभावना है. 

हाल के सुधार के बाद, यह शेयर वर्तमान में FY27E EPS पर 34x के वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने FY27E EPS पर 45x का वैल्युएशन करते हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,127 रुपये तय किया है और BUY रेटिंग दी है. 

Also Read : मल्‍टीबैगर स्‍टॉक सुजलॉन एनर्जी में कमाई का मौका, 3 साल में 650% और 5 साल में 2000% से ज्‍यादा मिला है रिटर्न

कंपनी के साथ प्रमुख जोखिम

रिलायंस रिटेल पर अधिक निर्भरता (FY24 में 19% बिक्री)

कमजोर रिटेल माहौल

प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी 

प्रमोटर की गिरवी रखी हिस्सेदारी (11.3% इक्विटी)

180 शहरों में 776 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स

गो फैशन (Go Fashion), जो गो कलर्स ब्रांड के तहत काम करता है, महिलाओं के बॉटम-वियर मार्केट में एक मार्केट लीडर है. संगठित बाजार में इसकी 8% हिस्सेदारी है. अपने पहले कदम उठाने के फायदे का लाभ उठाते हुए, गो कलर्स ने एक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांड के रूप में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित किया है. यह ब्रांड 180 शहरों में 776 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स (EBOs) के जरिए प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज पेश करता है.

Also Read : Monsoon Picks 2025 : खेती किसानी से जुड़े ये 8 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, अच्छी बारिश का मिलेगा फायदा

Go Colors की सफलता के कारण

महिलाओं के बॉटम-वियर पर कंपनी का खास फोकस है. इस पर फोकस ने कंपनी को गहरी विशेषज्ञता, प्रोडक्ट वैरायटी, और मजबूत ब्रांड पहचान बनाने में मदद की.

EBO मॉडल में शुरुआती बदलाव. इस मॉडल ने कंपनी को मूल्य निर्धारण (प्राइसिंग), प्रोडक्ट डिस्प्ले (मर्चेंडाइजिंग), और ग्राहक अनुभव (कंज्यूमर एक्सपीरियंस) पर पूरा नियंत्रण दिया.

इस अनोखे दृष्टिकोण ने गो कलर्स को मेट्रो और टियर 2/3 शहरों में एक ब्रांड-बेस्‍ड रिटेल प्रेजेंस स्थापित करने में मदद की. यह महिलाओं के लिए आवश्यक और बार-बार खरीदी जाने वाली कपड़ों की इस कैटेगरी में कंपनी की लीडरशिप को मजबूत करता है.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment Motilal Oswal