scorecardresearch

Return : हर 1 लाख निवेश पर 23,000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, सिर्फ 30 दिन में कहां मिलेगा 23% तक रिटर्न?

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
banking stocks, best bank stocks, sbi stock price, hdfc bank stock price, icici bank stock price, motial oswal on bank stocks

Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Freepik)

Investment for High Return : क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 3 से 4 हफ्तों में करंट प्राइस से 17 से 23 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 23,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में दीपक फर्टिलाइजर्स, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और Wockhardt Limited शामिल हैं.

Also Read : Infosys के सीईओ सलील पारेख को कितनी मिलती है सैलरी, एनुअल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Deepak Fertilizers and Petrochemicals 

Advertisment

CMP: 1484 रुपये 
Buy Range: 1460-1432 रुपये
Stop loss: 1322 रुपये 
Upside: 17%–23%

दीपक फर्टिलाइजर्स ने अपने वीकली चार्ट पर 1,435 के स्तर पर राउंडेड बॉटम पैटर्न को तोड़कर ऊपर की ओर निर्णायक ब्रेकआउट दिया है. यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल द्वारा समर्थित है, जो मीडियम-टर्म अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. स्टॉक लगातार हायर टॉप्स हायर बॉटम्स का पैटर्न बना रहा है और अपने 20, 50, 100 और 200-डे सिंपल मूविंग एवरेजेज से ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है. जिससे पता चलता है कि इसमें खरीदारों की दिलचस्पी बनी हुई है.

डेली और वीकली चार्ट पर अपर बोलिंजर बैंड के ऊपर क्लोजिंग ने टेक्निकल बॉइंग का संकेत दिया है, जो बढ़ते हुए मोमेंटम को दर्शाता है . डेली और वीकली आरएसआई भी अपने रेफरेंस लाइन से ऊपर है, जो पॉजिटिव ट्रेंड को और मजबूत करता है. इस एनालिसिस के अनुसार, स्टॉक के जल्द ही 1,694-1,785 के स्तर तक पहुंचने की संभावना है.

Also Read : मल्‍टीबैगर स्‍टॉक सुजलॉन एनर्जी में कमाई का मौका, 3 साल में 650% और 5 साल में 2000% से ज्‍यादा मिला है रिटर्न

State Bank of India

CMP: 812 रुपये
Buy Range: 812-796 रुपये 
Stop loss: 777 रुपये
Upside: 7% –10%

SBI ने डेली चार्ट पर एक शॉर्ट-टर्म डाउन-स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए 803 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस स्तर के ऊपर ब्रेकआउट किया है. यह पैटर्न अप्रैल 2025 के मिड से बना हुआ था. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ्‍ज्ञ देखने को मिला है, जो स्‍टॉक में बढ़ी हुई भागीदारी को दिखाता है. स्टॉक डेली टाइमफ्रेम पर हायर टॉप्स हायर बॉटम्स का पैटर्न बना रहा है, जो इसकी स्थाई मजबूती को दर्शाता है.

Also Read : Monsoon Picks 2025 : खेती किसानी से जुड़े ये 8 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, अच्छी बारिश का मिलेगा फायदा

स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर स्थिर बना हुआ है, जो बुलिश सेंटिमेंट्स की फिर से पुष्टि करता है . डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडिकेटर आरएसआई पॉजिटिव मोड में है, जो प्राइस और मोमेंटम में बुलिश बदलाव को सही ठहराता है. इस एनालिसिस के अनुसार, स्टॉक के जल्द ही 858-885 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.

Wockhardt Limited

CMP :1465 रुपये
Buy Range : 1440-1412 रुपये
Stop loss : 1313 रुपये
Upside: 16%–22%

Wockhardt ने 1,385 के लेवल पर सिमेट्रिकल ट्राएंगल फॉर्मेशन का निर्णायक ब्रेकआउट दिया है, जिसे बढ़े हुए वॉल्यूम से भी सपोर्ट मिला है. यह पिछले अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है. यह बॉइंग मोमेंटम 1,350 के स्तर पर 50 और 100 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज के आसपास देखी गई, जो एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन है. 

Also Read : 100 रुपये से सस्ता ये स्टॉक दे सकता है 78% रिटर्न, नुवामा ने बताई JTL इंडस्ट्रीज में तेजी आने की वजह

मोमेंटम इंडीकेटर्स भी बुलिश व्‍यू का समर्थन कर रहे हैं. वीकली आरएसआई 50 के स्तर को पार कर चुका है और अपनी रेफरेंस लाइन के ऊपर बना हुआ है, जो बढ़ते हुए बुलिश मोमेंटम को दर्शाता है. इसके अलावा, स्टॉक ने अपर बोलिंजर बैंड का खरीद संकेत दिया है, जो प्राइस एक्‍शन में बुलिश ट्रेंड को और मजबूत करता है. इस एनालिसिस के अनुसार, स्टॉक में 1,655-1,735 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Sbi