/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/H4pgulA01apNSzBUUuJU.jpg)
Gold Funds Return: बाजार में कई गोल्ड म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने एक साल में 18 से 19 फीसदी रिटर्न दिया है. (Reuters)
Best Gold Mutual Funds : गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Funds) सोने में निवेश का आधुनिक तरीका है, जिसका फिजिकल गोल्ड की तुलना में कई एडवांटेज हैं. गोल्ड फंड एक प्रकार के म्यूचुअल फंड हैं जो डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से गोल्ड रिजर्व में निवेश (Invest in Gold) करते हैं. निवेश आमतौर पर सोने का उत्पादन करने वाले और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले सिंडिकेट, फिजिकल गोल्ड के स्टॉक और माइनिंग कंपनियों के स्टॉक में किया जाता है. यह किसी कमोडिटी को उसके फिजिकल फॉर्म में खरीदे बिना किसी एसेट में निवेश करने का एक सुविधाजनक तरीका है.
कैसे काम करता है गोल्ड फंड
गोल्ड म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड निवेश हैं, जो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड द्वारा प्रदान की गई यूनिट्स पर आधारित होते हैं. चूंकि अंडरलाइंग एसेट फिजिकल गोल्ड के रूप में रखी जाती है, इसका मूल्य सीधे इस कीमती धातु की कीमत पर निर्भर करता है.
किसी निवेशक को आर्थिक झटके से बचाने के लिए इन फंडों का उपयोग हेज के रूप में भी किया जा सकता है. कई निवेशक उतार-चढ़ाव वाले बाजार से खुद को सुरक्षित करने के साधन के रूप में सोने के फंड में 10% से 20% निवेश के साथ अपने निवेश पोर्टफोलियो में विविधता ला सकते हैं.
Holiday Portfolio : मंथली 15000 रुपये SIP, 5 साल बाद फैमिली संग यूरोप ट्रिप का सपना होगा पूरा
1 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड (Best Gold Funds)
SBI गोल्ड फंड : 19.05 फीसदी
क्वांटम गोल्ड फंड : 18.77 फीसदी
HDFC गोल्ड फंड : 18.67 फीसदी
Axis गोल्ड फंड : 18.53 फीसदी
एबीएसएल गोल्ड फंड : 18.53 फीसदी
ICICI प्रू रेगुलर गोल्ड सेविंग्स फंड : 18.29 फीसदी
(Source : Value Research)
गोल्ड फंड में निवेश का क्या है उद्देश्य?
गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश का प्राथमिक उद्देश्य निवेश अवधि के दौरान वेल्थ क्रिएशन है और बाजार में गिरावट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना है. सोने की अलग-अलग कीमतों के कारण, इसके अंडरलाइंग शेयरों का प्रदर्शन अक्सर बहुत अलग होता है. उदाहरण के लिए, सोने के ग्लोबल मार्केट प्राइस में एक छोटा सा बदलाव भी इसके स्टॉक के रिटर्न में बड़े बदलाव का कारण बन सकता है. बेस्ट गोल्ड फंड का रिटर्न येलो मेटल की वास्तविक कीमत से भी अधिक हो सकता है, जो निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर पैदा करता है.
LIC म्यूचुअल फंड की बेस्ट स्कीम, 10000 रु मंथली SIP को 20 साल में बना दिया 1 करोड़
किसे करना चाहिए निवेश (Who Should Invest in Gold Funds)
गोल्ड म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए आदर्श विकल्प हैं, जो अपने पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन लाना चाहते हैं और निवेश का जोखिम कम करना चाहते हैं. इसे सेबी द्वारा रेगुलेट किया जाता है, जो म्यूचुअल फंड में निवेश से जुड़े जोखिम को कम करता है. फंड को गोल्ड बुलियन में निवेश किया जाता है, एक फिजिकल एसेट जो ज्यादातर उतार-चढ़ाव वाले वित्तीय बाजारों से इंडीपेंडेंट होते हैं. वहीं टैक्स बचाने के इरादे से भी निवेशक गोल्ड फंड का विकल्प भी चुन सकते हैं. इस प्रकार के निवेश पर टीडीएस लागू नहीं होता है, इसके बजाय इन फंडों पर केवल ज्वैलरी खरीदने और बेचने पर जो टैक्स लागू होता है, वही लगाया जाता है।
क्या हैं एडवांटेज (Advantage of Gold Funds)
किसी भी अमाउंट का फंड खरीदने की फ्लेक्सिबिलिटी, इसमें कम से कम 500 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं.
फिजिकल गोल्ड के मुकाबले सुरक्षित निवेश का विकल्प, न खोने का डर न ही टूटने का.
यह हाइली लिक्विड विकल्प है, जब चाहें बेच या खरीद सकते हैं.
सेबी द्वारा रेगुलेट किए जाने से यह निवेश का सुरक्षित विकल्प है.
गोल्ड फंड में निवेश से आपका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड हो जाता है.