/financial-express-hindi/media/media_files/RDjySuUFJ8hKmywsqIk4.jpg)
SIP : म्यूचुअल फंड में एसआईपी एक लॉन्ग टर्म निवेश की व्यवस्था है, जो आपके बहुत से वित्तीय लक्ष्य पूरा करने में मददगार है. (Pixabay)
SIP for Holiday Trip : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक लॉन्ग टर्म निवेश की व्यवस्था है, जो आपके बहुत से वित्तीय लक्ष्य पूरा करने में मददगार है. वित्तीय लक्ष्य की बात आती है तो आमतौर पर बच्चों का हायर एजुकेशन, शादी विवाह या घर या फ्लैट खरीदना शामिल हो सकता है. लेकिन बहुत से कम लोग ध्यान देते हैं कि वित्तीय लक्ष्य में फैमिली संग आने वाले दिनों में घूमने फिरने या फॉरेन ट्रिप (Foreign Trip) का प्लान भी हो सकता है, जिस पर अच्छी खासी रकम खर्च होती है. एसआईपी आपके इस वित्तीय लक्ष्य को भी पूरा कर सकता है, अगर आप सही से इसकी प्लानिंग कर लें. कह सकते हैं कि एसआईपी आपके विदेश यात्रा (Holiday Trip) का सपना पूरा करने में मददगार साबित होगा.
LIC म्यूचुअल फंड की बेस्ट स्कीम, 10000 रु मंथली SIP को 20 साल में बना दिया 1 करोड़
Holiday Portfolio : सबसे पहले तय करें लोकेशन
अगर आप भी अपनी विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो उसे पूरा करने के लिए एक खास लक्ष्य निर्धारित करना महत्वपूर्ण है. वहीं इसके लिए आपको हॉलीडे पोर्टफोलियो बनाने पर फोकस करना होगा. सबसे पहले तो यह तय करें कि आपकी यात्रा को लेकर प्लान क्या है. क्या आप जीवन में एक बार यूरोप की यात्रा (Europe Trip in Holiday) की योजना बना रहे हैं? या क्या आप हर साल भारत के भीतर कुछ यात्राएं करना चाहते हैं? अगर यूरोप ट्रिप का लक्ष्य तय करते हें तो फिर उसी हिसाब से आपको खर्च का कैलकुलेशन कर, किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर निवेश (SIP for Europe Trip) शुरू करना होगा.
हॉलीडे पोर्टफोलियो : फ्यूचर कास्ट का रखें ध्यान
उसके बाद आपको यह तय करना होगा कि कितने साल बाद यूरोप घूमने फिरने का प्लान है. मान लिया कि आपने 5 साल बाद यूरोप ट्रिप का प्लान रखा है तो आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना होगा कि आज यूरोप घूमने में जो खर्च आता है, 5 साल बाद वह कितना हो जाएगा. यानी आपको फ्यूचर कास्ट (Future Cost) का ध्यान रखना होगा.
वहीं फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय यह भी ध्यान रखें कि कितने दिनों का प्लान है. उसी हिसाब से सही खर्च का अंदाजा होगा.
5 साल बाद कितना होगा खर्च ?
मान लिया आपकी फैमिली में 2 बच्चों समेत कुल 4 लोग हैं. अगर आज आप 10 दिनों के लिए यूरोप ट्रिप पर जाते हैं तो एक एडल्ट का खर्च 2.5 लाख रुपये और बच्चे (5-15 साल) का खर्च 1.5 लाख रुपये हो सकता है. इस लिहाज से 4 लोगों का खर्च 8 लाख रुपये हुआ.
अब बात 5 साल बाद की करें तो यहां फ्यूचर कास्ट कैलकुलेटर से खर्च का कैलकुलेशन देखना होगा. यह 5 साल में बढ़ने वाली महंगाई को एडजस्ट कर खर्च की सही जानकारी दे सकता है.
अगर हम महंगाई दर 5.1 फीसदी मान लें जो मौजूदा समय में है तो 5 साल बाद 2.5 लाख रुपये की जगह 3.20 लाख रुपये खर्च करना होगा. वहीं 1.50 लाख की जगह करीब 1.95 लाख रुपये खर्च होंगे. यानी तब एक एडल्ट पर 3.20 लाख और बच्चे पर 1.95 लाख खर्च होगा.
इस हिसाब से 5 साल बाद 4 लोगों की फैमिली पर 10.3 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं कुछ पैसे अपनी जेब में एक्स्ट्रा भी रखने होंगे. कुल मिलाकर आपको 5 साल बाद इस ट्रिप के लिए 12 लाख रुपयों की जरूरत पड़ सकती है.
15000 रुपये के निवेश से बनेगी बात
हर महीने SIP : 15000 रुपये
कितने अवधि तक : 5 साल या 60 महीने
अनुमानित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
5 साल बाद तैयार फंड : 12.4 लाख रुपये