/financial-express-hindi/media/media_files/NrQ7mJVtMim0LDvE8nkX.jpg)
Gold, Silver Price Today : देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी, दोनों के भाव बढ़त के साथ बंद हुए. (Image : Pixabay)
Gold, Silver Price Today : देश के सर्राफा बाजार में गुरुवार को तेजी का रुख देखने को मिला. सोने और चांदी, दोनों के भाव बढ़त के साथ बंद हुए. राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई. सोने और चांदी की कीमतों में इस बढ़ोतरी के पीछे ज्वैलर्स की ताज़ा मांग के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार के मजबूत रुझान और अमेरिकी आर्थिक डेटा का भी बड़ा योगदान रहा है. आने वाले दिनों में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में कटौती किए जाने की संभावना और नौकरी से संबंधित आंकड़ों पर भी बाजार की नजरें टिकी रहेंगी, जिससे कीमती धातुओं की कीमतों में और बदलाव देखने को मिल सकता है.
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण
बुधवार को सोना 73,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को यह 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 74,100 रुपये पर पहुंच गया. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले दिन 73,250 रुपये था. सोने की कीमतों में इस बढ़ोतरी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती को माना जा रहा है. इसके अलावा स्थानीय ज्वैलर्स की बढ़ती मांग ने भी कीमतों को ऊपर उठाने में योगदान दिया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.82% बढ़कर 2,546.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी में भी तेजी का माहौल
सोने की तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 84,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को चांदी 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक चांदी की कीमतों में यह उछाल औद्योगिक इकाइयों और सिक्के बनाने वालों (coin makers) की तरफ से मांग बढ़ने के कारण हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी के भाव में तेजी का माहौल रहा, जहां यह 29.07 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
अमेरिकी जॉब डेटा का असर
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, "अमेरिकी जॉब डेटा उम्मीद से कमजोर रहने के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई है. इससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं, जो सोने जैसे नॉन-यील्डिंग धातुओं को समर्थन देती हैं." इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सिक्योरिटीज (Motilal Oswal Financial Securities) के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने बताया कि जॉब डेटा सामने आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 18 सितंबर को ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है.
आगे क्या हो सकता है
शुक्रवार को जारी होने वाले नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट पर भी बाजार की नजरें टिकी हैं, जो ब्याज दर कटौती के साइज के बारे में स्थिति को और साफ कर सकती है. आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के कमोडिटी विशेषज्ञ मनीष शर्मा ने कहा कि "बुधवार रात जारी हुए बेज बुक सर्वे (Beige Book Survey) के मुताबिक हाल के हफ्तों में अमेरिका में आर्थिक गतिविधियां या तो सपाट रहीं या उनमें गिरावट देखने को मिली. इससे निकट भविष्य में मंदी की आशंकाएं कम हो गई हैं."