scorecardresearch

SBI Mutual Fund की एक साल में 51% से 77% तक रिटर्न देने वाली 8 स्कीम, क्या आपने किया है निवेश?

SBI Mutual Fund की कम से कम 8 इक्विटी स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में 51 फीसदी से लेकर 77 फीसदी तक रिटर्न दिया है. क्या आपने इनमें से किसी स्कीम में निवेश किया है?

SBI Mutual Fund की कम से कम 8 इक्विटी स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में 51 फीसदी से लेकर 77 फीसदी तक रिटर्न दिया है. क्या आपने इनमें से किसी स्कीम में निवेश किया है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI Mutual Fund, Top SBI Mutual Fund Schemes, SBI Mutual Fund Top Schemes, Mutual Fund, Mutual Fund Investment, Mutual Fund Investment Strategy, एसबीआई म्यूचुअल फंड, म्यूचुअल फंड, म्यूचुअल फंड में निवेश, SBI PSU Fund, SBI Nifty Next 50 ETF, SBI Nifty Next 50 Index Fund, SBI Infrastructure Fund, SBI Long Term Equity Fund, SBI BSE Sensex Next 50 ETF, SBI Long Term Advantage Fund, SBI Nifty Smallcap 250 Index Fund

SBI Mutual Fund कई इक्विटी स्कीमों ने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

SBI Mutual Fund Top Schemes: देश के प्रमुख फंड हाउस में शामिल एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्कीमों ने पिछले एक साल के दौरान अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. इनमें कम से कम 8 म्यूचुअल फंड स्कीम तो ऐसी हैं, जिनका पिछले 1 साल का रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा है. शानदार रिटर्न देने वाली इन स्कीमों में सरकारी कंपनियों में निवेश करने वाले पीएसयू फंड से लेकर प्रमुख इंडेक्स फंड, इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और स्मॉल कैप फंड तक शामिल हैं. इनमें निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली स्कीम का सालाना रिटर्न तो 77 फीसदी से भी अधिक है. 

क्या आपने इनमें से किसी स्कीम में किया है निवेश?

अगर आपने भी SBI म्यूचुअल फंड की इन 8 में से किसी इक्विटी स्कीम में निवेश किया होगा, तब तो आपको इसका लाभ मिल ही रहा होगा. लेकिन अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है और इक्विटी फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो SBI म्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स के बारे में जानकारी हासिल करके आप किसी फैसले तक पहुंच सकते हैं. 

Advertisment

Also read : Mutual Fund: एक साल में 55% तक रिटर्न दे रहे कॉन्ट्रा फंड, बिलकुल अलग है इनकी स्ट्रैटजी, क्या करना चाहिए निवेश?

SBI म्यूचुअल फंड  के टॉप इक्विटी फंड का रिटर्न

आपकी सुविधा के लिए यहां SBI Mutual Fund की उन सभी 8 स्कीमों की जानकारी दी जा रही है, जिन्होंने पिछले एक साल में 50 फीसदी या उससे ज्यादा रिटर्न दिया है. हर स्कीम के नाम के साथ ही उसके पिछले एक साल के रिटर्न का आंकड़ा भी दिया हुआ है. 

1. SBI PSU Fund - Direct Plan

पिछले 1 साल का रिटर्न : 77.13%

2. SBI Nifty Next 50 ETF 

पिछले 1 साल का रिटर्न : 68.49%

3. SBI Nifty Next 50 Index Fund - Direct Plan

पिछले 1 साल का रिटर्न : 68.12%

4. SBI Infrastructure Fund - Direct Plan

पिछले 1 साल का रिटर्न : 59.44%

5. SBI Long Term Equity Fund - Direct Plan

पिछले 1 साल का रिटर्न : 56.71%

6. SBI BSE Sensex Next 50 ETF

पिछले 1 साल का रिटर्न : 54.60%

Also read : Index Fund vs ETF: इंडेक्स फंड और ईटीएफ में कौन है बेहतर? वेल्थ क्रिएशन के लिए किसमें करें निवेश

7. SBI Long Term Advantage Fund Series V - Direct Plan

पिछले 1 साल का रिटर्न : 52.86%

8. SBI Nifty Smallcap 250 Index Fund - Direct Plan

पिछले 1 साल का रिटर्न : 51.48%

Also read : Retirement Planning: 45 साल की उम्र तक रिटायरमेंट के लिए कुछ नहीं बचाया? ये योजना दूर करेगी आपकी चिंता

क्या आपको इन फंड्स में करना चाहिए निवेश

एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की इन सभी स्कीमों के पिछले 1 साल के रिटर्न के आंकड़े बेहद आकर्षक हैं. लेकिन क्या इन आंकड़ों को देखकर आपको भी इनमें निवेश का फैसला कर लेना चाहिए? दरअसल, किसी भी शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का फैसला सिर्फ इसी आधार पर नहीं किया जा सकता. इनमें निवेश के साथ हमेशा ही मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. इसके अलावा इक्विटी में निवेश का पूरा लाभ लंबी अवधि में नियमित निवेश करने पर ही मिलता है. इसलिए किसी भी इक्विटी फंड में उन्हीं लोगों को निवेश करना चाहिए जो लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं और बेहतर रिटर्न के लिए मार्केट रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Sbi SBI Mutual Fund Best SBI Mutual Fund Scheme Mutual Fund