/financial-express-hindi/media/media_files/L8xT0Uad5hbYNBeqgSpd.jpg)
HDFC Mutual Fund की कई इक्विटी स्कीमों ने पिछले एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
HDFC Mutual Fund Top Schemes: भारत के प्रमुख फंड हाउस में शामिल एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्कीमों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. HDFC म्यूचुअल फंड की कम से कम 9 स्कीम ने इस अवधि के दौरान 50 फीसदी या उससे ज्यादा रिटर्न दिया है. शानदार रिटर्न देने वाली इन स्कीमों में डिफेंस सेक्टर में निवेश करने वाले फंड, निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और ईटीएफ, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने वाले थीम बेस्ड म्यूचुअल फंड शामिल हैं. इनके अलावा लार्ज कैप के इक्वल वेटेज वाले फंड और स्मॉल कैप इंडेक्स फंड ने भी इन टॉप 9 फंड्स में अपनी जगह बनाई है. HDFC म्यूचुअल फंड की इन टॉप 9 स्कीम में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली स्कीम ने तो एक साल में 87 फीसदी से भी अधिक रिटर्न दिया है.
क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये स्कीम?
जिन निवेशकों ने एक साल पहले HDFC म्यूचुअल फंड की इन 9 इक्विटी स्कीमों में से कुछ में या किसी एक में भी इनवेस्ट किया होगा, वे अभी जबरदस्त फायदे में होंगे. लेकिन जिन निवेशकों ने अब तक ऐसा नहीं किया है और म्यूचुअल फंड के जरिये इक्विटी में पैसे लगाने का मन बना रहे हैं, वे HDFC म्यूचुअल फंड की इन टॉप 9 स्कीमों के बारे में तमाम डिटेल जानने के बाद कोई फैसला कर सकते हैं.
HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 9 स्कीम
HDFC Mutual Fund की जिन 9 स्कीमों ने पिछले एक साल में 50 फीसदी या उससे ज्यादा रिटर्न दिए हैं, उन सबकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी. हर स्कीम के नाम के साथ ही उसके पिछले एक साल के रिटर्न के आंकड़े भी दिए गए हैं.
1. HDFC Defence Fund - Direct Plan
पिछले 1 साल का रिटर्न : 87.08%
2. HDFC NIFTY NEXT 50 ETF
पिछले 1 साल का रिटर्न : 67.68%
3. HDFC NIFTY Next 50 Index Fund - Direct Plan
पिछले 1 साल का रिटर्न : 66.95%
4. HDFC NIFTY200 Momentum 30 ETF
पिछले 1 साल का रिटर्न : 64.43%
5. HDFC Transportation and Logistics Fund - Direct Plan
पिछले 1 साल का रिटर्न :62.70%
6. HDFC Infrastructure Fund - Direct Plan
पिछले 1 साल का रिटर्न : 56.97%
7. HDFC NIFTY Smallcap 250 ETF
पिछले 1 साल का रिटर्न : 51.29%
8. HDFC NIFTY 100 Equal Weight Index Fund - Direct Plan
पिछले 1 साल का रिटर्न : 50.83%
9. HDFC NIFTY Smallcap 250 Index Fund - Direct Plan
पिछले 1 साल का रिटर्न : 50.70%
HDFC के इन फंड्स में निवेश करना चाहिए?
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की जिन 9 स्कीमों के पिछले 1 साल के रिटर्न के आंकड़े ऊपर दिए गए हैं, वे शानदार प्रदर्शन की गवाही दे रहे हैं. लेकिन क्या इस पिछले प्रदर्शन के आधार पर ही, निवेशकों को इनमें पैसे लगाने का मन बना लेना चाहिए? इस सवाल का सीधा जवाब यही है कि इक्विटी फंड हों या कंपनियों के शेयर, उनके एतिहासिक रिटर्न के आंकड़े किसी नतीजे तक पहुंचने के लिए जरूरी तो हैं, लेकिन काफी नहीं हैं. उनके पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता.
इक्विटी में निवेश के साथ मार्केट रिस्क यानी बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम हमेशा ही जुड़ा रहता है. इसलिए इनमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर परख लेना चाहिए. अगर आप इक्विटी फंड्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और रिस्क को समझने के बाद भी उनमें निवेश करना चाहते हैं, तो भी यह बात जानना जरूरी है कि इक्विटी में पैसे लगाने का पूरा फायदा लॉन्ग टर्म के लिए इनवेस्टमेंट करने वालों को ही मिलता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)