scorecardresearch

HCLTech Q1 Result : एचसीएल टेक का मुनाफा 9.73% गिरा, FY26 में 3-5% ग्रोथ का अनुमान, 12 रुपये अंतरिम डिविडेंड घोषित

HCLTech Q1 Result: एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 3,843 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

HCLTech Q1 Result: एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 3,843 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Buy or Sell HCL Tech, HCl Tech Latest Stock Price, HCLTech Q2 results 2025, HCLTech profit, HCLTech FY26 growth guidance, Brokerage on HCL Tech, Buy HCL, HCL Tech revenue growth guidance, HCL Tech new target price

HCL Tech ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजों का एलान कर दिया. (File Photo : Reuters)

HCLTech Q1 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCLTech ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 3,843 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में हुए 4,257 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 9.73% कम है. हालांकि कंपनी की ऑपरेशनल इनकम बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर 8.17% की बढ़त को दर्शाता है.

Revenue Guidance : FY26 में 3% से 5% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

HCLTech ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान साझा किया है. कंपनी ने बताया कि वह चालू वित्त वर्ष के लिए 3% से 5% तक की सालाना ग्रोथ (YoY) की उम्मीद कर रही है. सर्विसेज रेवेन्यू में भी कंपनी को 3% से 5% की ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी ने अपने EBIT मार्जिन 17% से 18% के बीच रहने का अनुमान भी जाहिर किया है.

Advertisment

Also read : स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस आईपीओ 13 गुना सब्सक्राइब, कल होंगे शेयर अलॉट, GMP से लिस्टिंग को लेकर क्या संकेत

AI इनोवेशन से बढ़ी ग्राहकों की दिलचस्पी : CEO

कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सी. विजयकुमार ने कहा कि “हमारे सर्विसेज बिजनेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है और कॉन्स्टैंट करंसी के आधार पर सालाना 4.5% की ग्रोथ दर्ज की है. कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर (YoY) 3.7% रही है. हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 16.3% रहा, जो कुछ हद तक लो यूटिलाइजेशन और जेनरेटिव एआई और GTM में अतिरिक्त निवेश के चलते प्रभावित हुआ है. हमारी एआई सर्विसेज को क्लाइंट्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसे OpenAI के साथ हमारी पार्टनरशिप ने और मजबूत किया है.”

Also read : 1 लाख लगाकर 1 महीने में कमा सकते हैं 20,000 रुपये मुनाफा, 15 से 20% रिटर्न के लिए इन 3 स्टॉक पर रखें नजर

HCLTech Q1 Result : 12 रुपये डिविडेंड घोषित

HCLTech ने शेयरधारकों को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह डिविडेंड FY2025-26 के लिए है. कंपनी ने बताया है कि अंतरिम डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 तय की गई है. डिविडेंड का भुगतान 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा.

Also read : HDFC MF के 8 SIP चैम्पियन, हाई रेटिंग के साथ 10 साल में 3 गुना तक किए पैसे, 15 से 21% रहा एन्युलाइज्ड रिटर्न

HCLTech Q1 Result : रेवेन्यू में बढ़ोतरी लेकिन प्रॉफिट गिरा

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही की 28,057 करोड़ रुपये की रेवेन्यू के मुकाबले 8.17% अधिक है. लेकिन इसी दौरान मुनाफे में 9.73% की गिरावट दर्ज की गई है. इसका मुख्य कारण कंपनी द्वारा जेनरेटिव एआई और गो-टू-मार्केट इनिशिएटिव्स में किए गए भारी निवेश और लो यूटिलाइजेशन को माना जा रहा है.

Also read : NFO Alert: निप्पॉन इंडिया के नए लो रिस्क फंड में कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन? इस Nifty 1D रेट लिक्विड ETF में और क्या है खास

टेक्नोलॉजी और AI पर फोकस

HCLTech के तिमाही नतीजे यह दर्शाते हैं कि कंपनी फिलहाल प्रॉफिट में गिरावट झेल रही है, लेकिन इसका कारण कंपनी का भविष्य पर केंद्रित निवेश है. एआई और टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट के दम पर कंपनी अपनी ग्रोथ को मजबूत करना चाहती है. FY26 के लिए 3-5% ग्रोथ का अनुमान बताता है कि कंपनी स्थिरता बनाए रखने पर काम कर रही है.

Hcl Technologies HCL Tech